टैरो राशिफल 18 मई 2025: रविवार के दिन मेष वाले जीवन में पाएंगे एकाग्रता, जानें कैसा जाएगा आज का दिन

Tarot horoscope 18 मई 2025: अपनी सीमा के अंदर रहकर और दूसरों को भी उनकी सीमा के अंदर रखकर जीवन में संतुलन बनाने का प्रयास कर सकते हैं. परिस्थितियां कितनी भी जटिल क्यों ना हो. फिर भी संयम से काम लेना चाहिए. यदि आप दो विरोधाभासी स्थितियों में ठीक से संतुलन स्थापित करने में कामयाब हो जाते हैं.

Advertisement
Aries Tarot Horscope Aries Tarot Horscope

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2025,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

मेष (Aries):-
Cards:- Temperance

अपना काम पूर्ण धैर्य,एकाग्रता और शांति से करते हुए हैं,कार्य क्षेत्र में आगे बढ़ते जा रहे हैं. धैर्य और आत्मविश्वास के साथ किया गया कार्य ही आगे चलकर यश,सफलता एवं विजय तक ले जाने का रास्ता बनाता हैं. अपनी सीमा के अंदर रहकर और दूसरों को भी उनकी सीमा के अंदर रखकर जीवन में संतुलन बनाने का प्रयास कर सकते हैं. परिस्थितियां कितनी भी जटिल क्यों ना हो. फिर भी संयम से काम लेना चाहिए. यदि आप दो विरोधाभासी स्थितियों में ठीक से संतुलन स्थापित करने में कामयाब हो जाते हैं. भौतिक और आध्यात्मिक दोनों स्तरों पर संतुलन स्थापित कर पाते हैं. तो आगे भी आपके मार्ग सुगम हो जाएंगे. किसी चीज की अति आपको हानि पहुंचा सकती हैं. साथ ही किसी चीज या बात को अनदेखा करना भी नुकसान पहुंचा सकता हैं. कोशिश करें कि सभी कार्यों को समान महत्व दें. यदि कभी किसी ने आपकी मदद की हो. तो अगर अब उसे जरूरत पड़ रही हो. तो मदद जरूर करें. रिश्तों का निर्वहन ठंडे दिमाग से करें. ज्यादा गुस्सा और गलत संगत आपके रिश्तों को खराब कर सकती हैं. 

Advertisement

स्वास्थ्य: काफी समय से कोई घाव परेशान करता जा रहा है. घरेलू उपचार की जगह किसी अच्छे चिकित्सक को दिखाएं. 

आर्थिक स्थिति: किसी को भी बिना लिखा पढ़ी के उधार न दें. क्योंकि राशि वापस मिलने की उम्मीद कम हैं. 

रिश्ते: किसी भी रिश्ते में सुधार लाने के लिए संयम रखना ही पड़ेगा. क्रोध और चिड़चिड़ाहट  के बढ़ने से जीवनसाथी परेशान हो रहा हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement