आज 28 मई 2025 का मीन राशिफल (Pisces Horoscope): मीन वालों का ऐसा जाएगा दिन, ये है आपका लकी अंक

Meen Rashifal 28 may 2025: अधिकारियों से संबंध संवरेंगे. बड़ों का सानिध्य रखेंगे. अपनों को अनदेखा न करेंगे. निजी विषयों में रुचि बढ़ेगी. जरूरतों पर ध्यान देंगे. पारिवारिक मामलों में सहजता रहेगी. धैर्य से काम लें. स्वजनों से करीबी बढ़ेगी. प्रतिक्रिया में विनम्रता रखें. अनुभवियों से सीख सलाह रखें. सजगता से आगे बढेंगे.

Advertisement
मीन राशिफल मीन राशिफल

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2025,
  • अपडेटेड 5:01 AM IST

Pisces/Meen rashi, Aaj Ka Rashifal- सुविधा संसाधन एवं भौतिक वस्तुओं में रुचि दिखाएंगे. वाहनादि की खरीदी संभव है. करियर व्यवसाय में अवसर भुनाएंगे. अधिकारियों से संबंध संवरेंगे. बड़ों का सानिध्य रखेंगे. अपनों को अनदेखा न करेंगे. निजी विषयों में रुचि बढ़ेगी. जरूरतों पर ध्यान देंगे. पारिवारिक मामलों में सहजता रहेगी. धैर्य से काम लें. स्वजनों से करीबी बढ़ेगी. प्रतिक्रिया में विनम्रता रखें. अनुभवियों से सीख सलाह रखें. सजगता से आगे बढेंगे. बड़प्पन से काम लें. जिद और भावावेश में न आएं.

Advertisement

नौकरी व्यवसाय- लाभ पर फोकस बढ़ाएंगे.योजना बनाकर कार्य करेंगे. व्यापार में सहजता शुभता रहेगी. विविध विषयों में तेजी रखेंगे. उपलब्धियों पर ध्यान रहेगा. कामकाज में बेहतर बने रहेंगे. प्रबंधन में बेहतर रहेंगे. समन्वय बनाए रखेंगे.

धन संपत्ति- आवश्यक कार्यों में गति बनी रहेगी. महत्वपूर्ण विषयों की सूची बनाएंगे. सौदेबाजी पक्ष में बनेगी. अनुबंधों में स्मार्टनेस दिखाएंगे. सोच विचारकर पहल करेंगे. मितभाषी बने रहें. लोभ व संकीर्णता से बचें.

प्रेम मैत्री- परिवार के वरिष्ठों का आदर सम्मान रखें. प्रिय की भावनाओं को समझने का प्रयास रहेगा. पूर्वाग्रह में न आएं. निजी मामलों में फोकस बढ़ेगा. स्वार्थ संकीर्णता का त्याग करें. परिजनों की सीख पर ध्यान दें. सहनशीलता बनाए रखें. करीबियों से मेलजोल बढ़ाएं. प्रेम नेह बना रहेगा.

स्वास्थ्य मनोबल- सामंजस्य व भव्यता बनाए रखें. स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें. अपनों से बहस से बचें. प्रतिभा प्रदर्शन संवरेगा. सुलह सामंजस्य का प्रयास करेंगे.

Advertisement

शुभ अंक : 1 3 6 9

शुभ रंग : लेमन

आज का उपाय : भगवान श्रीगणेश की पूजा वंदना करें. मिष्ठान्न का भोग लगाएं. त्याग भाव बढ़ाएं.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement