आज 21 मई 2022 का तुला राशिफल: शनिवार के दिन आज गुस्से में आकर ना करें काम, ये उपाय आएगा काम

Tula Rashifal 21 May 2022: तुला राशि के जातक पारिवारिक मामलों में धैर्य रखें. भवन वाहन के मामले गति लेंगें. सुख सौख्य संसाधन पर फोकस बढ़ेगा. पेशेवरता बनाए रखेंगे. करियर व्यापार में उम्मीद के अनुरूप रहेंगे.

Advertisement
जानें कैसा रहेगा तुला राशिवालों का आज का दिन जानें कैसा रहेगा तुला राशिवालों का आज का दिन

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2022,
  • अपडेटेड 9:12 AM IST

तुला- भावनात्मकता पर नियंत्रण बढ़ाएं. सकारात्मकता पर जोर दें. पारिवारिक मामलों में धैर्य रखें. भवन वाहन के मामले गति लेंगें. सुख सौख्य संसाधन पर फोकस बढ़ेगा. पेशेवरता बनाए रखेंगे. करियर व्यापार में उम्मीद के अनुरूप रहेंगे. बड़ों का सानिध्य पाएंगे. अपनों से करीबियां बढ़ाएंगे. जिद अहंकार से बचें. सभी को आदर दें. सलाह सामंजस्य से कार्य करें. आवेश में आकर कार्य करने से बचें. मितभाषी रहें.

Advertisement

धन लाभ -
विभिन्न प्रयास गति पाएंगे. स्मार्ट वर्किंग अपनाएंगे. सफलता प्रतिशत सामान्य से अच्छा रहेगा. अधिकारियों से सामंजस्य रखेंगे. विस्तार योजनाएं आकार लेंगी. इच्छित वस्तु की प्राप्ति होगी. प्रबंधन संवरेगा. करियर व्यापार संतुलित रहेगा. बड़प्पन बनाए रखें.

प्रेम मैत्री-
चर्चा में सहज रहें. त्याग और विश्वास की भावना बढ़ाएं. घर परिवार में समय दें. संबंधों को बल मिलेगा. मित्रों का समर्थन रहेगा. अतिसंवेदनशीलता से बचें. विनम्र रहें.

स्वास्थ्य मनोबल- नियमित स्वास्थ्य जांच बनाए रखें. सक्रियता रखेंगे. रहन सहन पर जोर देंगे. पूर्वाग्रह से बचेंगे. स्वार्थ संकीर्णता छोड़ें. उत्साह रहेगा.

शुभ अंक : 5 और 6

शुभ रंग : डार्क ब्राउन

आज का उपाय : हनुमानजी के दर्शन करें. शनिदेव का स्मरण रखें. नवग्रह पूजें. धैर्य से काम लें. तिलहनों का दान करें.

ये भी पढ़ें

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement