आज 1 जनवरी 2025 का तुला राशिफल (Libra Horoscope):नए साल के पहले दिन निजी मामलों में धैर्य से काम लेंगे, जानें क्या है आपका आज का लकी नंबर

सामंजस्य बनाए रखेंगे. निजी विषयों में रुचि बढ़ाएंगे. भवन वाहन की प्राप्ति होगी. भावनात्मक विषयों में सामंजस्य रखेंगे. पैतृक मामलों में सक्रिय रहेंगे. विभिन्न प्रयास बेहतर बनेंगे. बड़ों से संवाद बढ़ाएंगे. प्रयास तेज होंगे. सबसे तालमेल रखेंगे.

Advertisement
तुला राशिफल तुला राशिफल

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 01 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

तुला - नए साल का पहला दिन परिवार के लोगों से करीबी बढ़ाने वाला है. व्यक्तिगत उपलब्धियां बढ़ेंगी. निजी मामलों में धैर्य से काम लेंगे. गरिमा गोपनीयता पर जोर देंगे. संवेदनशीलता बनी रहेगी. उपलब्धियों पर फोकस रहेगा. कारोबार में सबका साथ पाएंगे. सामंजस्य बनाए रखेंगे. निजी विषयों में रुचि बढ़ाएंगे. भवन वाहन की प्राप्ति होगी. भावनात्मक विषयों में सामंजस्य रखेंगे. पैतृक मामलों में सक्रिय रहेंगे. विभिन्न प्रयास बेहतर बनेंगे. बड़ों से संवाद बढ़ाएंगे. प्रयास तेज होंगे. सबसे तालमेल रखेंगे.

Advertisement

धन लाभ - महत्वपूर्ण कार्यों को पूरा करेंगे. वाणिज्यिक कार्यों में भावुकता से बचेंगे. विभिन्न विषयों में सहजता रखेंगे. सुविधा संसाधनों पर जोर रखेंगे. वचनबद्धता बढ़ाएंगे. नीति नियम निरंतरता रखेंगे. स्वार्थ अहंकार से बचेंगे. शांति बनाए रहें. आवश्यक कार्यों में विनम्रता बनाए रखें. अधिकारीवर्ग सहयोगी होगा. तर्क और तथ्य की स्पष्टता बनाए रखें. करियर व्यापार में सक्रिय रहेंगे. लाभ औसत रहेगा. आत्म अनुशासन बढ़ाएंगे.

प्रेम मैत्री- मन के मामलों में भावावेश में नहीं आएंगे. सामंजस्यता का प्रयास बनाए रखेंगे. सीख सलाह बढ़ाएंगे. चर्चा में प्रभावशाली रहेंगे. संबंधों में स्पष्टता बढ़़ेगी. परिवार में प्रेम स्नेह और विनम्रता रखेंगे. मन की बात कहने में सहज रहेंगे. स्वजनों के साथ यात्रा की संभावना बनी रहेगी. रुटीन संवारेंगे.

स्वास्थ्य मनोबल- उतावली न दिखाएं. व्यक्तित्व आकर्षक रहेगा. सक्रियता और सामंजस्य रखें. स्वास्थ्य पर ध्यान देंगे. रुटीन संवारेंगे. निजता बढ़ाएंगे. उत्साह मनोबल बना रहेगा.

Advertisement

शुभ अंक : 2 5 6  

शुभ रंग : आसमानी

आज का उपाय : प्रथमपूज्य भगवान श्रीगणेश के दर्शन करें. ओम् गं गणपतये नमः का जाप करें. हरी वस्तुओं का दान प्रयोग बढ़ाएं. भावावेश से बचें.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement