आज 5 अप्रैल 2022 का मिथुन राशिफल,अनुशासन से कार्य करेंगे, संकल्पवान रहेंगे, आत्मविश्वास रखें

Mithun Rashifal 2 April 2022: मिथुन (Gemini) राशि के जातक योजनागत ढंग से कार्य करेंगे. कार्य विस्तार को बल मिलेगा. निरंतरता अनुशासन बनाए रखेंगे. जिम्मेदार सहयोगी रहेंगे. शासकीय कार्य बनेंगे. निर्णय क्षमता बढ़ेगी. लक्ष्य पूरे होंगे. आय के स्त्रोत बढ़ेंगे.

Advertisement
 Mithun Rashifal 5 April 2022 Mithun Rashifal 5 April 2022

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:03 AM IST

मिथुन- आर्थिक मामलों में धैर्य बनाए रखें. शुरूआत साधारण रहेगी. योजनागत निवेश और विस्तार की सोच रखेंगे. सलाह से चलें. कामकाज में सहजता रहेगी. भावनात्मक व पेशेवर मामलों में जल्दबाजी न करें. अनुशासन से कार्य करेंगे. संकल्पवान रहेंगे. सेहत पर ध्यान देंगे. खानपान सुधारेंगे. रिश्तों का सम्मान रखेंगे. नीति नियम अपनाएंगे. प्रतिस्पर्धा में सफल होंगे. बजट के अनुरूप आगे बढ़ें. न्यायिक मामलों में सजग रहें.

Advertisement

धनलाभ- योजनाओं पर फोकस रहेगा. करियर व्यापार में गति बनी रहेगी. लाभ सामान्य रहेगा. प्रबंधन पर ध्यान देंगे. बजट बनाकर चलेंगे. आय-व्यय बढ़ा हुआ रहेगा. दूर देश के विषय पक्ष में रहेंगे. सजगता रखें. लिखापढ़ी में स्पष्ट रहें.

प्रेम मैत्री- प्रेम के मामलों में विनम्र रहें. अपनों की भावनाओं का सम्मान करें. रिश्तों को महत्व दें. करीबियों का ध्यान रखें. प्रेम संबंध साधारण रहेंगे. मित्रों का सहयोग बना रहेगा. वादा निभाएं.

स्वास्थ्य मनोबल- संवेदनशीलता पर अंकुश रखें. स्वास्थ्य साधारण रहेगा. स्वयं पर ध्यान दें. सजगता बढ़ाएं. आत्मविश्वास रखें. खानपान संवारें.

शुभ अंक- 5 और 6  

शुभ रंग- वसंती

आज का उपाय- मां कुष्मांडा की पूजा वंदना करें. हनुमानजी और गणेशजी के दर्शन करें. सिंदूर घी का चोला चढ़ाएं. विवाद टालें. का्रेध न करें.

अपनी राशि से जुड़ी हर खबर यहां पढ़ें

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement