Career Masik Rashifal May 2022: मई का महीना शुरू हो चुका है और करियर के लिहाज से ये महीना कई राशि के जातकों के लिए बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है. इस महीने मेष, मिथुन और कुंभ राशि वालों के लिए सफलता के प्रबल योग बनेंगे तो वहीं कर्क, वृश्चिक और धनु राशि के जातकों की राह जरा मुश्किल रहेगी. आइए जानते हैं करियर के मोर्चे पर मई का महीना आपकी राशि के लिए कैसा रहने वाला है.
मेष- मेष राशि के जातकों के लिए यह महीना करियर के दृष्टिकोण से शुभ रहने वाला है. नौकरीपेशा जातकों के लिए यह समय सामान्य रहने वाला है. हालांकि कुछ जातकों को प्रमोशन मिलने के योग बनेंगे. कारोबार या व्यापार करने वाले जातकों के लिए यह अच्छा समय रहने वाला है. आपको भाग्य का साथ मिलेगा. इस दौरान आप व्यापार से जुड़ी यात्राएं करेंगे.
वृषभ- वृषभ राशि के जातकों के लिए मई का महीना अच्छा रहने वाला है. दशम भाव के स्वामी शनि के अपनी स्वराशि के होने से आपको मेहनत का परिणाम मिलेगा. नौकरी और कार्यक्षेत्र में सफलता मिलने वाली है. विद्यार्थियों के लिए भी कामयाबी का संकेत है क्योंकि बृहस्पति की पंचम भाव पर पूर्ण दृष्टि रहेगी. कारोबारी जातकों के लिए अच्छा समय रहेगा.
मिथुन- करियर की दृष्टि से मिथुन राशि के जातकों के लिए माह की शुरुआत अच्छी रहने वाली है. दशम भाव में बृहस्पति और शुक्र की स्थिति होने से कार्यक्षेत्र में प्रमोशन के योग बनेंगे. नौकरी की तलाश में जुटे लोगों की मनोकामना पूर्ण होगी. नौकरी करने वालों के लिए ट्रांसफर की संभावना महीने की शुरुआत में बन सकती है. कुछ विरोधी भी होंगे जो कार्यक्षेत्र में आपको परेशान करने की कोशिश करेंगे.
कर्क- कर्क राशि के जातकों के लिए यह महीना जरा कठिन रहने वाला है. पूर्वार्ध में दशम भाव में राहु और सूर्य के होने से मुश्किल आएगी. नौकरी करने वालों के लिए यह समय चुनौतीपूर्ण रहने वाला है. दफ्तर में बॉस से किसी बात पर असहमति आपके लिए परेशानी बन सकती है. वरिष्ठ अधिकारियों से मनमुटाव जैसी स्थितियां बन सकती हैं जो आपके काम के लिए नुकसानदायक साबित होंगी.
सिंह- सिंह राशि के जातकों के लिए करियर के दृष्टिकोण से समय अनुकूल रहेगा. नौकरीपेशा लोगों को लाभ होगा. भागदौड़ तो रहेगी लेकिन भरपूर सफलता भी मिलेगी. पदभार और कार्यभार में बढ़ोतरी होगी. माह के उत्तरार्ध में सूर्य का दशम भाव में गोचर और मंगल की बृहस्पति के साथ अष्टम भाव में युति आपके लिए शुभ होगी. इसकी वजह से कार्यक्षेत्र में साथी कर्मचारियों का सहयोग मिलेगा.
कन्या- कन्या राशि के जातकों के लिए करियर की दृष्टि से यह महीना उत्तम रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों के लिए महीने की शुरुआत अच्छी होगी. नई नौकरी मिलने की भी संभावना है. पदोन्नति भी हो सकती है. सरकारी क्षेत्र से पूर्ण लाभ मिलेगा. जो लोग व्यापार कर रहे हैं, उनके लिए यह माह काफी हद तक अच्छा फल देने वाला है. माह के उत्तरार्ध में सप्तम भाव में तीन ग्रहों, बृहस्पति, शुक्र और मंगल की स्थिति होने से आपको सतर्क रहना होगा.
तुला- करियर की दृष्टि से तुला राशि के जातकों के लिए यह महीना सामान्य रहने वाला है. कार्यक्षेत्र में बदलाव और नई नौकरी के योग दिखाई देते हैं. काम को लेकर लापरवाही बरतने से नुकसान उठाना पड़ सकता है. इस दौरान कार्य और पद दोनों में वृद्धि हो सकती है. कारोबारी या व्यापारिक दृष्टि से यह समय अच्छा रहेगा. नए कारोबार के मार्ग खुलेंगे और नई योजनाओं के साथ आप पार्टनरशिप में अच्छा काम कर पाएंगे.
वृश्चिक- वृश्चिक राशि वालों को कार्यक्षेत्र में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों के साथ तनाव होगा और नजीतन मानसिक परेशानियां बनी रहेंगी. मान-सम्मान पर दाग लगने जैसी स्थिति आ सकती है. सरकारी क्षेत्र में कार्य कर रहे जातकों के लिए भागदौड़ रहेगी. ऐसे जातकों के लिए स्थान परिवर्तन के योग बनेंगे.
धनु- धनु राशि वालों के लिए करियर के मोर्चे पर ये महीना जरा मुश्किल रहने वाला है. कार्यक्षेत्र में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आलस्य की वजह से आप बड़ा नुकसान उठा सकते हैं. हालांकि माह के पूर्वार्ध में सूर्य के पंचम भाव में राहु के साथ स्थित होने से परिस्थितियां बदलेंगी. नौकरी में तरक्की हो सकती है. दफ्तर में कद बढ़ेगा और नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं. कारोबारी वर्ग के लिए ये समय अच्छा है.
मकर- मकर राशि वालों के लिए मई का महीना बेहतर परिणाम लेकर आएगा. दफ्तर में प्रमोशन के पूरे आसार हैं. बॉस या अधिकारी के द्वारा सम्मानित किया जा सकता है. नौकरी के सिलसिले में आपका विदेश जाना संभव हो सकता है. नौकरी को लेकर यात्रा करने का योग है. सरकारी नौकरी मिलने की संभावना है, लेकिन इसके लिए कठिन प्रयास करना होगा. इस दौरान आपकी वाणी के आकर्षण से लोग प्रभावित होंगे और इससे आपका काम बनने की संभावना है. जो जातक नई नौकरी की तलाश में हैं उनकी मनोकामना पूर्ण होगी.
कुंभ- नौकरीपेशा जातकों के लिए मई का महीना काफी अच्छा समय रहने वाला है. इस दौरान नौकरी की तलाश में जुटे जातकों को अच्छी नौकरी मिल सकती है. रुका हुआ प्रमोशन मिल सकता है. साथ ही पदोन्नति के पूर्ण आसार दिखाई देते हैं. विदेशी नौकरी के मार्ग खुलेंगे. नई नौकरी के लिए प्रयत्न करते रहें, सफलता अवश्य दिखेगी. व्यापारिक दृष्टि से देखा जाए तो यह महीना व्यापारियों के लिए चुनौती पूर्ण रहने वाला है.
मीन- करियर की दृष्टि से यह महीना मीन राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा रहने वाला है. वरिष्ठ अधिकारियों से अच्छे संबंधों का लाभ मिलेगा. दफ्तर में पदोन्नति की संभावना है. कुछ जातकों के लिए तबादले का भी योग है. माह के उत्तरार्ध में प्रथम भाव में मंगल का बृहस्पति और शुक्र के साथ गोचर होने से आपको कामयाबी मिलेगी. हालांकि इस दौरान आप जोश में आकर गलत निर्णय ले सकते है. व्यापार में अच्छे लाभ की संभावना है.
aajtak.in