आज 11 अप्रैल 2023 का कर्क राशिफल: किसी की भी बातों में न आएं, जल्दबाजी में कोई फैसला न लें

Kark Rashifal 11 april 2023: वाणी व्यवहार का संतुलन बढ़ाएंगे. अड़चनों पर धैर्य अनुशासन से नियंत्रण रखेंगे. सेवा व्यवसाय से जुड़े मामलों में व्यस्त रहेंगे. कामकाजी पक्ष सामान्य रहेगा. जिद जल्दबाजी न दिखाएं. तथ्यों पर भरोसा रखें. अतार्किक बातों में न आएं. सहज गति से आगे बढ़ते रहें. उधार के लेनदेने से बचें.

Advertisement
(Cancer Horoscope): कर्क राशि वालों के लिए आज कैसा रहेगा दिन? (Cancer Horoscope): कर्क राशि वालों के लिए आज कैसा रहेगा दिन?

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 7:32 AM IST

Cancer/Kark rashi, Aaj Ka Rashifal- दिन के आरंभ में सफलता का प्रतिशत ऊंचा बना रहेगा. वाणी व्यवहार का संतुलन बढ़ाएंगे. अड़चनों पर धैर्य अनुशासन से नियंत्रण रखेंगे. सेवा व्यवसाय से जुड़े मामलों में व्यस्त रहेंगे. कामकाजी पक्ष सामान्य रहेगा. जिद जल्दबाजी न दिखाएं. तथ्यों पर भरोसा रखें. अतार्किक बातों में न आएं. सहज गति से आगे बढ़ते रहें. उधार के लेनदेने से बचें. सूझबूझ से आगे बढ़ेंगे. स्पष्टता बढ़ाएंगे. अनुबंधों का पालन करेंगे. बजट के अनुसार चलेंगे. धूर्तों से दूरी बनाएं. सजग रहें.

Advertisement

धनलाभ- श्रमशीलता बल पाएगी. पेशेवर बेहतर परिणाम पाएंगे. लगन और मेहनत से लाभ बढ़ाएंगे. कारोबारी जिम्मेदारियों पर ध्यान देंगे. आय पूर्ववत् रहेगी. नौकरीपेशा अच्छा करेंगे. नियम बनाए रखेंगे. योजनाएं सहज गति से आगे बढ़ेंगी. उचित प्रस्ताव प्राप्त होंगे. खर्च निवेश पर अंकुश रखेंगे. लेनदेन में स्पष्ट रहेंगे. कौशल से जगह बनाएंगे. सक्रियता बढ़ाएंगे. पेशेवरता बनाए रखेंगे. करियर में गति रहेगी.

प्रेम मैत्री- संबंधों में विश्वास बढ़ेगा. प्रियजनों की कमतर बातों को अनदेखा नहीं करें. विनय विवेक बनाए रखें. अपनों से बहस से बचें. भावात्मक वार्तालाप में सहजता बढ़ेगी. संवेदनशीलता बनाए रखेंगे. दिखावे से बचेंगे. आत्मानियंत्रण रखेंगे. करीबियों का ख्याल रहेगा. सजगता बढ़ाएं.

स्वास्थ्य मनोबल- समता समर्पण का भाव बढ़ेगा. वाद संवाद का ध्यान रखेंगे. सावधान बने रहेंगे. व्यक्तित्व सामान्य रहेगा. खानपान पर ध्यान दें. मनोबल बना रहेगा.

शुभ अंक : 2 4 और 9  

Advertisement

शुभ रंग : सिंदूरी

आज का उपाय : ओम् अं अंगारकाय नमः का जाप करें. हनुमानजी पर चोला चढ़ाएं. मिष्ठान्न बांटें. तथ्य तर्क पर जोर बढ़ाएं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement