कुंभ- परिस्थितियां तेजी से सकारात्मक होंगी. दोपहर से अनुकूलता स्तर ऊंचा रहेगा. श्रेष्ठ प्रयास गति पाएंगे. संबंध बेहतर होंगे. कार्य व्यापार में सफलता मिलेगी. विस्तार योजनाएं गति लेंगी. साझेदारी को बल मिलेगा. न्यायिक मामलो में सहजता रखें. बहस विवाद से बचें. आय-व्यय बढ़ा हुआ रहेगा. पेशेवर वार्ताओं में प्रभावी रहेंगे. दिखावे से बचें. वैदेशिक मामले गति लेंगे. भावुकता से बचें. योजनाएं संवरेंगी.
धन लाभ- नीतिगत मामलो में धैर्य रखें. स्मार्ट वर्किंग पर जोर बढ़ाएं. निवेश कार्यों में प्रभावी रहेंगे. खर्च में सतर्कता बरतें. विदेशी मामले संवरेंगे. सूझबूझ और संतुलन रखेंगे. योजनानुसार आगे बढ़ेंगे. कारोबारी विस्तार पर ध्यान देंगे. सक्रियता बढ़ाएंगे. नया सोचेंगे.
प्रेम मैत्री- रिश्तों को महत्व देंगे. प्रेम संबंध बल पाएंगे. भेंटवार्ता बढ़ेगी. मित्रों का सहयोग रहेगा. अपनों की सुनेंगे. अपनों की खुशी का ख्याल रखेंगे. सबसे मिलकर चलेंगे.
स्वास्थ्य मनोबल- फोकस रखेंगे. सतर्कता से आगे बढ़ेंगे. शारीरिक मामले बेहतर रहेंगे. अनुशासन बढ़ाएं. व्यक्तित्व प्रभावी रहेगा. अतिश्रम से बचें.
शुभ अंक : 4 और 6
शुभ रंग : हल्का हरा
आज का उपाय : सूर्यदेव को अर्घ्यं दें. सूखे फल मेवे बांटें. आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें. विनम्र रहें.
अरुणेश कुमार शर्मा