अंक 8 वालों का नजरिया अन्य सभी से कई गुना आगे की सूझबूझ रखता है. देखने सोचने और समझने का ढंग एडवांस और व्यापक होता है. समभाव और न्यायप्रियता इनका स्वाभाविक गुण होता है. 23 जुलाई 2022 का दिन 5 और 9 से प्रभावित है. अंक 8 वालों को आज पर्सनल मामलों से ज्यादा पेशेवर विषयों पर फोकस करना चाहिए. आगामी कार्ययोजनाओं को मूर्तरूप देना बेहतर होगा. बिजनेस करियर बेहतर बने रहेंगे. काम से काम रखने की कोशिश रहेगी. घर परिवार में सामंजस्यता रखेंगे. अपनों की हैप्पीनेस ऐंड मोटिवेशन बढ़ा कर रखेंगे. करीबियों की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे. बहस विवाद टालेंगे. लक्ष्य पर फोकस बढ़ाएंगे.
मनी मुद्रा- अनुभवों का लाभ उठाएंगे. महत्वपूर्ण कार्य व्यवसाय पक्ष में बने रहेंगे. विस्तार की योजनाएं संवार लेंगी. लंबित कार्य बनेंगे. पेशेवरों में विश्वास बना रहेगा. कामकाज प्रभावशाली रहेगा. लोकप्रियता में वृद्धि रहेगी. बड़ी सफलता संभव है.
पर्सनल लाइफ- दोस्तों के हंसी खुशी समय बिताएंगे. क्वालिटी टाइम स्पेंड करेंगे. मन प्रसन्न रहेगा. सभी खुशी का ख्याल रखेंगे. साथी विश्वस्त और सहयोगी होंगे. भावनात्मक मजबूत रहेंगे. निजता बढ़ाएंगे.
हेल्थ ऐंड लिविंग- उत्साह और मनोबल उूंचा रहेगा. जीवन स्तर संवार पाएगा. लाइफ स्टाइल बेहतर होगी. फैमिली मेंबर्स का सपोर्ट बढ़ेगा. गेस्ट आने की संभावना बनी रहेगी.
फेवरेट नंबर- 2 5 6 8 9
फेवरेट कलर्स- पर्पल, ब्लू
एलर्ट्स- टाइम मैनेजमेंट पर जोर दें. व्यर्थ बातों और अफवाहों को अनदेखा करें. प्रैक्टिकल एप्रोच रखें. बड़बोलेपन से बचें.
अरुणेश कुमार शर्मा