Mulank 4 Jyotish 20 June 2025 Numerology Prediction: जानिए आज क्या कहते हैं मूलांक 4 वालों के सितारे, कैसा रहेगा दिन

Mulank 4 Jyotish 20 June 2025 Numerology Prediction: आज का दिन अंक 4 के लिए शुभकर है. विविध प्रयासों को बेहतर व व्यवस्थित बनाए रखेंगे. करीबियों के साथ समर्थन से बड़ा करेंगे. उपलब्ध अवसरों को भुनाएंगे. सभी क्षेत्रों में सक्रियता आएगी. सकारात्मकता बनाए रखेंगे. परिजन मददगार होंगे. सहजता से आगे बढ़ेंगे.

Advertisement
मूलांक 4 मूलांक 4

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2025,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

नंबर 4
20 जून 2025 का मूलांक 2 और भाग्यांक 8 है. आज का दिन अंक 4 के लिए शुभकर है. विविध प्रयासों को बेहतर व व्यवस्थित बनाए रखेंगे. करीबियों के साथ समर्थन से बड़ा करेंगे. उपलब्ध अवसरों को भुनाएंगे. सभी क्षेत्रों में सक्रियता आएगी. सकारात्मकता बनाए रखेंगे. परिजन मददगार होंगे. सहजता से आगे बढ़ेंगे. वाणिज्यिक कार्यां में रुटीन रखेंगे. राहु के अंक 4 के व्यक्तियों से सूचनाएं पाना कठिन होता है. गोपनीयता में विश्वास बनाए रखते हैं. अनुमान अच्छा होता है. वक्त पर स्थिति भांप को लेते हैं. आज इन्हें कार्यक्षेत्र में फोकस रखना है. टीम भावना से काम लेना है. समन्वय बनाए रखेंगे. संबंधों में मिठास रहेगी.

Advertisement

मनी मुद्रा- करियर व्यापार में निरंतरता रहेगी. कार्यक्षेत्र में प्रभाव बना रहेगा. पेशेवर मामलों में सुधार लाएंगे. विस्तार में रुचि लेंगे. आवश्यकता के अनुरूप तैयारी रखेंगे. वातावरण में सुधार की स्थिति रहेगी. सहकर्मियों का सहयोग बढ़ेगा. चर्चा संवाद संवार पर होगा. सूझबूझ से विविध परिणाम साधेंगे.

पर्सनल लाइफ- घर में हर्ष आनंद बना रहेगा. सुख सौख्य में वृद्धि होगी. प्रेम के मामले सुखद रहेंगे. परिजनों से बात कह पाएंगे. भेंट की स्थिति बनी रहेगी. अपनों में निकटता बढ़ेगी. व्यक्ति विशेष के प्रति लगाव रहेगा. भ्रमण मनोरंजन के अवसर रहेंगे. बड़ो ंकी सीख सलाह रखें.

हेल्थ ऐंड लिविंग- कार्यशैली पर ध्यान देंगे. आत्मनियंत्रण बढ़ाएंगे. मनोबल उूंचा रखेंगे. उत्साहित बने रहेंगे. व्यक्तित्व प्रभावी रहेगा.

फेवरेट नंबर- 1 2 4 5 7 8

फेवरेट कलर्स- सफेद

एलर्ट्स- अन्य से प्रभावित न हों. सोच बड़ी रखें. तेजी दिखाएं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement