Mulank 2 Jyotish 21 January 2022: मूलांक 2 वाले मेलजोल को बढ़ाएंगे, करना होगा बस ये काम

Numerology Prediction, Ank Jyotish Mulank Number 2, 21 January 2022: सक्रियता से आगे बढ़ेंगे. आर्थिक प्रयास बल पाएंगे. अंक 2 के व्यक्ति सकारात्मक सोच रखने वाले होते हैं. परिस्थिति अनुसार स्वयं को ढाल लेते हैं. भावुक और बुद्धिमान होते हैं. आज इन्हें सक्रियता बढ़ानी है. संचार बनाए रखेंगे. यात्रा की संभावना है. भेंट मुलाकात बढ़ाएंगे.

Advertisement
Numerology Prediction, Ank Jyotish Mulank Number 2, 21 January 2022: Numerology Prediction, Ank Jyotish Mulank Number 2, 21 January 2022:

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

नंबर 2

22 जनवरी 2023 का मूलांक 3 और भाग्यांक 2 है. अंक 2 के लिए आज महत्वपूर्ण प्रयासों को बनाए रखने का दिन है. करियर कारोबार में लाभ उछाल पर बना रहेगा. नवीन कार्य आगे बढ़ाएंगे. सामंजस्यता और समभाव रखेंगे. आर्थिक पक्ष पर ध्यान देंगे. उधार के लेनदेन से बचेंगे. सजगता व निरंतरता बढ़ाएंगे. अनुशासन अनुपालन रखेंगे. सक्रियता से आगे बढ़ेंगे. आर्थिक प्रयास बल पाएंगे. अंक 2 के व्यक्ति सकारात्मक सोच रखने वाले होते हैं. परिस्थिति अनुसार स्वयं को ढाल लेते हैं. भावुक और बुद्धिमान होते हैं. आज इन्हें सक्रियता बढ़ानी है. संचार बनाए रखेंगे. यात्रा की संभावना है. भेंट मुलाकात बढ़ाएंगे.

मनी मुद्रा- सौदे समझौतों में गति आएगी. लाभ प्रभाव बनाए रहेंगे. कामकाज में नीति नियम रखेंगे. पेशेवर प्रयास बेहतर बनेंगे. करियर कारोबार में फोकस बढ़ाएंगे. जिम्मेदिरयों को बखूबी निभाएंगे. व्यवस्था पर जोर देंगे. सूझबूझ से काम लेंगे. चहुंओर सकारात्मकता रहेगी. सक्रियता बनी रहेगी.

पर्सनल लाइफ- मन के मामलों में स्नेह विश्वास पर जोर देंगे. स्वजनों से सीख सलाह रखेंगे. तेजी दिखाएंगे. प्रेम संबंध मधुर रहेंगे. रिश्तों में संवार रहेगी. मेलजोल को बढ़ाएंगे. भेंटवार्ता पक्ष में बनेग. धैर्य से सबको प्रसन्न रखेंगे. रिश्तों का ख्याल रखेंगे. मित्र बढ़ेंगे.

हेल्थ ऐंड लिविंग- करीबी की मदद बनाए रखेंगे. सुख संसाधन बढ़ेंगे. व्यवस्था मजबूत रखेंगे. आदरभाव बढ़ेगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. व्यक्तिगत प्रयास तेज रहेंगे. मनोबल उत्साह रहेगा.

फेवरेट नंबर- 2 2 3 5 8 9

फेवरेट कलर- ब्राइट ब्लू

एलर्ट्स- रुटीन पर ध्यान दें. न्यायिक विषयों में सजगता रखें. व्यवस्था संवारें.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement