चन्द्र ग्रहण का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है. किसी भी ग्रहण का असर अगले 15 दिनों तक बरकरार रहता है. इसलिए ग्रहण काल की अवधि समाप्त होते ही कुछ उपाय जल्द से जल्द कर लेने चाहिए. चन्द्र ग्रहण के बाद स्नान करना चाहिए और कुछ न कुछ दान करना चाहिए. आइए आपको बताते हैं ग्रहण काल के बाद राशिनुसार किया गया कौन सा दान आपका भाग्योदय करेगा.
मेष-
ग्रहण के बाद हरी वस्तुओं का दान करें. इससे लाभ की मात्रा बढ़ जाएगी और ये आपको दुखों को भी कम करेगा.
वृष-
ग्रहण के बाद लाल फल का दान करें. इससे स्वास्थ्य पर खराब असर नहीं पड़ेगा. घर में अगर किसी सदस्य की सेहत खराब है तो उसमें भी सुधार होगा.
मिथुन-
ग्रहण के पश्चात सफेद वस्तुओं का दान करें. इससे वैवाहिक जीवन और कारोबार पर बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा. निजी जीवन में भी सुख-शांति होगी.
कर्क-
ग्रहण के पश्चात काली वस्तुओं का दान करें. इससे करियर की बाधाएं समाप्त होंगी. साथ ही आपके सुख को किसी बाहरी व्यक्ति की नजर भी नहीं लगेगी.
सिंह-
ग्रहण के बाद जूते या छाते का दान करें. इससे धन लाभ के प्रबल योग बनेंगे. इससे कामयाबी के नए रास्ते भी खुलेंगे.
कन्या-
ग्रहण के पश्चात अन्न का दान करें. इससे करियर की समस्याओं से निजात मिलेगी. साथ ही घर में अन्न-धन के भंडार लगे रहेंगे.
तुला-
ग्रहण के बाद काली वस्तुओं के दान से लाभ होगा. इससे आकस्मिक बाधाओं से रक्षा होगी. सिर पर मंडराने वाले संकेट भी दूर होंगे.
वृश्चिक-
ग्रहण के बाद फलों के दान से लाभ होगा. इससे स्वास्थ्य और करियर की बाधाओं से बचेंगे.
धनु-
ग्रहण के बाद सफेद वस्तुओं का दान करें. इससे पारिवारिक समस्याएं हल होंगी. पार्टनर के साथ भी संबंध पहले से ज्यादा बेहतर होंगे.
मकर-
ग्रहण के बाद लाल फल का दान लाभकारी होगा. इससे करियर और स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार होगा.
कुम्भ-
ग्रहण के बाद निर्धनों को भोजन कराएं. इससे संतान और धन की समस्या दूर होगी. साथ ही पढ़ाई-लिखाई के मामले में उसका बौद्धिक विकास होगा.
मीन-
ग्रहण के बाद केले का दान करें. इससे करियर ठीक होगा और स्वास्थ्य संबंधी बाधाएं दूर होंगी.