साल का पहला सूर्य ग्रहण लग चुका है और आसमान में बनी 'रिंग ऑफ फायर' की तस्वीरें भी आना शुरू हो चुकी हैं. भारत समेत दुनियाभर के देशों में रिंग ऑफ फायर का खूबसूरत नजारा आसमान में दिखाई दिया. हालांकि कई जगहों पर आसमान में बादल छाने की वजह से 'रिंग ऑफ फायर' नहीं दिख सकी.
सूर्य ग्रहण के मौके पर खींची गई यह तस्वीर दिल्ली से सटे नोएडा इलाके से ली गई है. इस खूबसूरत तस्वीर में आप 'रिंग ऑफ फायर' की शेप में आते सूर्य को साफ देख सकते हैं.
Photo credit: Bandeep singh/India Today
उत्तराखंड के शहर देहरादून में लोगों ने आसमान में 'रिंग ऑफ फायर' का खूबसूरत नजारा देखा. इस दौरान सूर्य की रोशनी चंद्रमा की परछाई में ढकी नजर आई और आसमान में सूरज किसी गोल्डन रिंग की तरह चमक रहा था.
Photo: ANI
यह तस्वीर पंजाब के अमृतसर से खींची गई है. रिंग ऑफ फायर की शेप में आते सूरज का रंग भी यहां कुछ देर के लिए गुलाबी नजर आने लगा था.
Photo: ANI
देश की राजधानी दिल्ली से भी सूर्य ग्रहण की अद्भुत तस्वीरें सामने आईं. दिल्ली में हर जगह बारिश का मौसम बना रहा और आसमान में सूरज की चमक जरा धुंधली पड़ गई.
सूर्य ग्रहण पर ली गई यह तस्वीर हरियाणा के कुरुक्षेत्र से खींची गई है. तस्वीर में आप देख सकते हैं कि कैसे सूर्य की रोशनी को ढकने के लिए चंद्रमा उसके सामने आ रहा है.
Photo: ANI
सूर्य ग्रहण के मौके पर यह तस्वीर राजस्थान के जयपुर से सामने आई है. जयपुर में सूर्य ग्रहण करीब 1 बजकर 44 मिनट तक दिखाई देगा.
Photo: ANI
भारत के अलावा पाकिस्तान में भी सूर्य ग्रहण की झलक देखने को मिली. आसमान में रिंग ऑफ फायर की यह तस्वीर पाकिस्तान के कराची से ली गई है.
Photo: ANI
भारत के पड़ोसी मुल्क नेपाल में भी रिंग ऑफ फायर का अद्भुत नजारा देखने को मिला. सूर्य ग्रहण के मौके पर यह तस्वीर नेपाल के काठमांडू से ली गई है.
Photo: ANI
पाकिस्तान और नेपाल की तरह यूएई से भी रिंग ऑफ फायर की यह शानदार तस्वीर सामने आई है.
Photo: ANI