वृषभ राशि- ग्रहण के बाद शुद्धता के लिए वृषभ राशि के लोग जल में एक चम्मच दूध डालकर स्नान करें. मंदिर में भगवान को बताशे का प्रसाद चढ़ाएं और लाल सिंदूर का दान करें.
मिथुन राशि- ग्रहण खत्म होने के बाद आज आपको खास स्नान करना है. जल में 2 तुलसी के पत्ते डालिए और 10 मिनट के बाद इस जल से स्नान करिए. इसके बाद लक्ष्मी या विष्णु भगवान को एक लड्डू चढ़ाएं और एक लाल वस्त्र दान करें.
कर्क राशि- कर्क राशि वाले लोगों को मालामाल बनना है तो आज जल में केसर या बेलपत्र डालकर स्नान करें. पूजा के बाद लक्ष्मी और विष्णु भगवान को बर्फी का भोग लगाएं और सेब का दान करें.
सिंह राशि- सिंह राशि वालों को आज के दिन जल में गंगाजल मिलाकर स्नान करना है. स्नान के बाद भगवान को पेड़े का भोग लगाएं और नारियल का दान करें.
कन्या राशि- इस राशि के लोग मालामाल होना चाहते हैं तो ग्रहण के बाद एक लोटा पानी डालकर स्नान करें. लोटे में दूर्वा डालकर स्नान करें. गणेश जी की पूजा करें और लड्डू का भोग लगाएं. मदिंर में जाकर आधा किलो आटे का दान करें.
तुला राशि- इस राशि के लोगों को पानी में दो बूंद शहद डालकर स्नान करना है. मंदिर में जाकर भगवान को केले का भोग लगाएं औऱ बाहर जाकर केले का ही दान करें.
वृश्चिक राशि- वृश्चिक राशि के लोगों की साढ़ेसाती भी जल्द खत्म होने वाली है. आज ग्रहण के बाद जल में तिल डालकर स्नान करें. लाल सिंदूर का तिलक लगाएं. भगवान को हलवे का भोग लगाएं और नारियल का दान करें.
धनु राशि- इस राशि के लोग मालामाल होना चाहते हैं तो आज 1.36 मिनट पर ग्रहण खत्म होने के बाद जल में हल्दी डालकर स्नान करना चाहिए. भगवान को गुड़ की खीर बनाकर भोग लगाएं और बाहर जाकर गुड़ का ही दान करें.
मकर राशि- मकर राशि का स्वामी शनि है. जल में काले तिल और एक चम्मच दूध डालकर स्नान करें. भगवान को रेवड़ी का भोग लगाएं और लाल वस्त्र का दान करें.
कुंभ राशि- कुंभ राशि के लोग जल में थोड़ा सरसो का तेल डालकर स्नान करें. भगवान को मखाने की खीर का भोग लगाएं और उसी खीर का दान करें.
मीन राशि- मालामाल बनने के लिए आपको ग्रहण के बाद जल में हल्दी डालकर स्नान करें. स्नान के बाद पूजा पाठ करें. केले का भोग लगाएं और आटे का दान करें.