16 जुलाई का सूर्य मिथुन से कर्क राशि में प्रवेश करने जा रहा है. श्रावण मास में आने वाले इस सूर्य संक्रांति को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. ज्योतिषविद प्रतीक भट्ट के मुताबिक, गुरुवार को कर्क राशि में सूर्य के जाते ही 8 राशियों के जातकों की किस्मत चमकेगी. आइए जानते हैं यह सूर्य गोचर किन राशि वालों को लाभ देने जा रहा है.
मेष- मेष राशि के जातको को अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखना होगा.
आत्मविश्वास बढ़ा रहेगा. गुस्सा ज्यादा आएगा. माता को कष्ट हो सकता है.
माता से मतभेद हो सकते हैं. साथ ही घर गाड़ी बंगले के सुख में कमी आ सकती
है. धार्मिक स्थल पर जाने से लाभ मिलेगा.
वृष- वृष राशि वालों में
संकल्प लेने की शक्ति बढ़ेगी. पराक्रम बढ़ा रहेगा. पढ़ने-लिखने में रुचि
बढ़ेगी. पारिवारिक जीवन बेहतर होगा. भाई-बहनों के साथ संबंध बेहतर होंगे.
नौकरी में तरक्की मिलेगी. खर्चों में वृद्धि होगी. वाहन में पैसा खर्च हो
सकता है.
मिथुन- मिथुन राशि में वाणी दोष के कारण बने बनाए काम
बिगड़ेंगे. आत्मविश्वास में कमी आएगी. शैक्षिक मामलों में दिक्कतें आएंगी.
हालांकि पारिवारिक जीवन में खुशहाली रहेगी. सोने खरीदने से लाभ मिलेगा.
कर्क-
कर्क राशि वालों के आत्म विश्वास में भी थोड़ी कमी आएगी. खान-पान की
समस्या से पेट खराब हो सकता है. स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें. पारिवारिक
खर्चे बढ़ेंगे. पिता से अनबन हो सकती है. बड़ा निवेश अगले एक महीने तक टाल
देने से लाभ मिलेगा.
सिंह- सिंह राशि वालों के खर्चों में इजाफा
होगा. एकाग्रता में कमी आएगी. धर्म-कर्म के प्रति रुझान बढ़ने से लाभ
मिलेगा. पिता के साथ अनबन हो सकती है. नौकरी में परिवर्तन के योग बन रहे
हैं.
कन्या- कन्या राशि वालों की योजनाएं फलीभूल होंगी.
महत्वकांक्षाएं पूर्ण होंगी. लोगों का सहयोग मिलेगा. ससुराल पक्ष से मदद
मिलेगी. घर-परिवार में मांगलिक कार्य पूर्ण होंगे. माता का आशीर्वाद बना
रहेगा. वाहन और सत्ता सुख के योग बन रहे हैं.
तुला- आत्मविश्वास
बढ़ा रहेगा. आत्म संयम रहेंगे. आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच के साथ आगे
बढ़ेंगे. आलस्य कम होगा और घर-परिवार में सुख-सुविधा के साधन में वृद्धि
होगी. माता का सानिध्य मिलेगा. नौकरी में तरक्की और लाभ की संभावनाओं के
योग हैं. हालांकि परिश्राम अधिक करना होगा.
वृश्चिक- स्वास्थ्य में
दिक्कतें हो सकती हैं. परिवार का सहयोग मिलेगा. पिता से मदद मिलेगी. परिवार
के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर भी जा सकते हैं. रोजगार के अवसर मिलेंगे और
इच्छाओं के अनुरूप कार्य होगा. खर्चों पर थोड़ा कंट्रोल करने की जरूरत है.
धनु-
धैर्य में कमी आएगी. कॉन्फिडेंस में कमी आएगी. ससुराल पक्ष में अनबन हो
सकती है. रहन-सहन को लेकर सजग रहें. संपत्ति को लेकर फोकस रखें. निवेश करने
से बचें. कर्ज के लेन-देन से भी दूर रहेंगे तो लाभ मिलेगा.
मकर-
आत्मविश्वास बढ़ा रहेगा. व्यापार में लाभ होगा. पढ़ने-लिखने में रुचि बढ़ी
रहेगी. खर्चे में भी इजाफा हो सकता है. पति-पत्नी के रिश्ते में मिठास
आएगी. जीवनशैली बेहतर रहेगी.
कुंभ- कुंभ राशि में शत्रु धाराशायी
होंगे. नौकरी में तरक्की मिलेगी. व्यावहारिक जीवन बेहतर होगा. धन लाभ
मिलेगा. वाहन सुख में वृद्धि होगी. थोड़ बहुत स्थान परिवर्तन भी हो सकता
है.
मीन- मीन राशि वालों के लिए समय काफी अनुकूल रहेगा. मन प्रसन्न
रहेगा. आत्मविश्वास बढ़ा रहेगा और आत्मसम्मान में वृद्धि होगी. आय में
वृद्धि के योग हैं, लेकिन जबरदस्ती बढ़ने वाले खर्चों से बचना होगा. माता
के स्वास्थ्य का ख्याल रखें. रहन-सहन पर थोड़ा ध्यान रखें.