Advertisement

धर्म

आज सूर्य का राशि परिवर्तन, किन राशि वालों का चमकेगा भाग्य?

aajtak.in
  • 13 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:53 AM IST
  • 1/26

सूर्य को नवग्रहों का राजा कहा जाता है. यह आत्मा, पिता और सरकारी सेवा का कारक माना जाता है. सूर्य को सिंह राशि का स्वामित्व प्राप्त है. सूर्य के एक राशि से दूसरी में प्रवेश करने को संक्रांति कहते हैं.

  • 2/26

सूर्य ने मकर राशि में 15 जनवरी की तड़के 02:07 बजे प्रवेश कर लिया है. इसलिए इस बार मकर संक्रांति 15 जनवरी को मनाई जा रही है. सूर्य जब भी मकर राशि में गोचर करता है तो इसे मकर संक्रांति कहते हैं. मकर संक्रांति को कई जगह खिचड़ी (Khichdi 2020) भी कहते हैं. आइये जानते हैं सूर्य के इस गोचर का सभी राशियों पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है.

  • 3/26

मेष

सूर्य आपके पंचम भाव का स्वामी है और इसका गोचर आपके दशम भाव में होगा. सूर्य का यह गोचर आपके लिए काफी अच्छा रहेगा. इस दौरान आपको कार्यों में सफलता प्राप्त होगी. यदि आप नौकरी करते हैं तो आपको उच्च पद की प्राप्ति अथवा पदोन्नति हो सकती है. सरकारी क्षेत्र से धन लाभ होने के मार्ग खुलेंगे और आपका स्वास्थ्य भी उत्तम रहेगा.

Advertisement
  • 4/26

मेष
इस दौरान आपको अपने मित्रों, परिजनों तथा समाज के सम्मानित व्यक्तियों से मिलने का मौका मिलेगा. इनके माध्यम से भविष्य में आपको अनेक प्रकार के लाभ प्राप्त होंगे. आप जिस कार्य में हाथ डालेंगे उसमें आपको सफलता प्राप्त होगी.

  • 5/26

वृषभ

सूर्य आप के चतुर्थ भाव का स्वामी हैं और इस का गोचर आपके नवम भाव में होगा. इस दौरान आपके पिताजी का स्वास्थ्य कुछ कमजोर रह सकता है अथवा आप से उनका मतभेद होने की भी संभावना है. इस दौरान आपकी आमदनी में किसी प्रकार की कमी आ सकती है लेकिन यह कमी आने वाले धन लाभ की ओर इशारा कर रही है.

  • 6/26

वृषभ
इस दौरान समाज में आपकी स्थिति पर अनुकूल प्रभाव पड़ सकता है. मानसिक रूप से आप काफी अशांत रह सकते हैं. हालांकि गोचर की इस अवधि में आप तीर्थ यात्रा पर जा सकते हैं अथवा धार्मिक क्रियाकलापों में आप का बहुत मन लगेगा.

Advertisement
  • 7/26

मिथुन

सूर्य आपके तृतीय भाव का स्वामी होकर आपके अष्टम भाव में गोचर करेगा. इस दौरान आपके पुराने राज खुलकर सामने आ सकते हैं. यदि पूर्व में आपने कोई विधि के विरुद्ध कार्य किया है तो आपको शासन द्वारा दंडित भी किया जा सकता है.

  • 8/26

मिथुन

आपका अपने शत्रुओं से झगड़ा हो सकता है तथा खांसी आदि शारीरिक व्याधि आपको परेशान कर सकती है. जीवनसाथी से रिश्ते में तनाव की वृद्धि हो सकती है और लोगों द्वारा किसी प्रकार निंदा की जा सकती है. रिसर्च से जुड़े लोगों को इस दौरान अच्छे परिणामों की प्राप्ति होगी.

  • 9/26

कर्क

सूर्य आप के द्वितीय भाव का स्वामी है और सूर्य का गोचर आपके सप्तम भाव में होगा. इस दौरान आपके दांपत्य जीवन में परेशानी आ सकती हैं और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य भी पीड़ित हो सकता है.

Advertisement
  • 10/26

कर्क

हालांकि इस दौरान आपको धन संबंधी कोई परेशानी नहीं आएगी. इसके अतिरिक्त अपने परिवार वालों एवं मित्रों से मतभेद होने की भी संभावना रहेगी. विभिन्न कार्यों में असफलता मिलने से आपका मन उदास रह सकता है.

  • 11/26

सिंह

सूर्य आपकी राशि का स्वामी है और गोचर की अवधि में सूर्य आपके षष्ठम भाव में होगा. सूर्य के गोचर की यह अवधि आपके लिए बेहतरीन सिद्ध होगी. सरकारी नौकरी हेतु प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे लोगों को अच्छी सफलता प्राप्त होगी. आप अपने विरोधियों पर हावी रहेंगे और कोर्ट कचहरी जैसे मामलों में आपको सफलता प्राप्त होगी.

  • 12/26

सिंह

नौकरी में पदोन्नति के अवसर प्राप्त होंगे लेकिन उसके लिए आपको कठिन परिश्रम भी करना होगा और अपने आप को सिद्ध करना होगा. दूसरी और आपके खर्चों में भी वृद्धि हो सकती है जिस पर ध्यान देना आपके लिए आवश्यक होगा.

  • 13/26

कन्या

सूर्य आपके द्वादश भाव का स्वामी है और सूर्य का गोचर आपके पंचम भाव में होगा. इस दौरान आपके मन में व्याकुलता बनी रहेगी. आपको अपने मित्रों से किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

  • 14/26

कन्या

आपकी संतान को शारीरिक रूप से कष्ट हो सकते हैं तथा आपकी शिक्षा में व्यवधान उत्पन्न हो सकते हैं. यदि आप शिक्षा के उद्देश्य से विदेश जाना चाहते हैं अथवा किसी विदेशी विश्वविद्यालयों में दाखिला पाना चाहते हैं तो इस दौरान प्रयास करने पर सफलता मिल सकती है.

  • 15/26

तुला

सूर्य आपके एकादश भाव का स्वामी होकर गोचर के दौरान आपके चतुर्थ भाव में विराजमान होगा. इस गोचर अवधि के समय आपके पारिवारिक जीवन में कुछ शांति का वातावरण रहेगा. आपकी माताजी का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है.

  • 16/26

तुला

घर में स्वयं को सबसे ऊपर सिद्ध करने की आपकी प्रवृत्ति के कारण लड़ाई झगड़ा हो सकता है. इस दौरान प्रॉपर्टी रेंटल के माध्यम से आप अच्छा धन अर्जित कर सकते हैं.

  • 17/26

वृश्चिक

सूर्य आपके दशम भाव का स्वामी है और गोचर की अवधि में सूर्य आपके तृतीय भाव में स्थित होगा. इस दौरान आपको स्वास्थ्य लाभ होगा और आपको अपने प्रयासों के उचित परिणाम प्राप्त होंगे. आपके भाई बहनों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

  • 18/26

वृश्चिक

आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी तथा कोई पुराना रोग अगर अभी भी चल रहा है तो उससे निजात मिलेगी. अपनी मित्र मंडली में आप की प्रशंसा होगी तथा संतान के माध्यम से लाभ और सुख की प्राप्ति होगी.

  • 19/26

धनु

सूर्य आपके नवम भाव का स्वामी है. सूर्य का गोचर आपके द्वितीय भाव में होगा. इस गोचर की अवधि में आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा क्योंकि उसमें कर्कशता बढ़ने के कारण आपको परेशानी हो सकती है.आपके कुटुंब में किसी बात को लेकर बहस हो सकती है तथा सिर एवं नेत्र में पीड़ा होने की भी संभावना रहेगी.

  • 20/26

धनु

खाने पीने में अच्छे भोजन का ध्यान रखें और अधिक तेल मसाले वाला भोजन अथवा बासी व गरिष्ठ भोजन से बचें अन्यथा स्वास्थ्य कष्ट हो सकता है.

  • 21/26

मकर

सूर्य आप के अष्टम भाव का स्वामी होकर आपकी ही राशि में गोचर के दौरान प्रवेश करेगा, इसलिए इस गोचर का विशेष रूप से प्रभाव आपके ऊपर पड़ेगा. इस गोचर के दौरान आप को अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा क्योंकि आपको पेट संबंधित रोग, बुखार आदि होने की संभावना रहेगी और इस दौरान आपकी मानसिक चिंताएं बढ़ सकती हैं.


  • 22/26

मकर

आपको चिंतित नहीं होना है और स्वयं धैर्य धारण करना है ताकि स्थितियों का सामना करने के लिए आप सबल रह सकें.आपको कुछ अचानक सामने आने वाली यात्राओं पर जाना पड़ सकता है तथा किसी से झगड़ा होने की भी संभावना रहेगी.

  • 23/26

कुंभ

सूर्य आपके सप्तम भाव का स्वामी है और इस गोचर के दौरान सूर्य आपके द्वादश भाव में प्रवेश करेगा. इस दौरान आप विदेश यात्रा पर जा सकते हैं. कुछ समय के लिए संभव है कि आपको अपने परिजनों से दूर जाना पड़े. जीवनसाथी से रिश्ते में तनाव बढ़ सकता है तथा उनका स्वास्थ्य भी कमजोर होने की संभावना है.

  • 24/26

कुंभ

आपके खर्चों में अप्रत्याशित वृद्धि होने के योग बनेंगे जिस पर नियंत्रण रखना आपके लिए आवश्यक होगा, अन्यथा आर्थिक रूप से कुछ परेशानियां आप के सामने प्रस्तुत हो सकती हैं.

  • 25/26

मीन

सूर्य आपके षष्ठम भाव का स्वामी होकर गोचर के दौरान आपके एकादश भाव में प्रवेश करेगा. गोचर की इस अवधि में आपके लिए विभिन्न प्रकार के लाभ के मार्ग खुलेंगे. वरिष्ठ अधिकारी आपके पक्ष में रहेंगे.

  • 26/26

मीन

इससे आपको विशेष आर्थिक तथा सामाजिक लाभ मिलेगा. आपके बड़े भाई बहनों का सहयोग आपको प्राप्त होगा तथा आपकी महत्वाकांक्षाओं और अभिलाषाओं की पूर्ति होगी. नौकरी पेशा लोगों को वेतन में वृद्धि होने से अत्यंत प्रसन्नता हो सकती है. पुराने समय से अटके हुए कार्य पूर्ण होंगे.

(स्रोत- एस्ट्रोसेज)

Advertisement
Advertisement