9 जनवरी 2020 को साल का पहला गोचर होने जा रहा है. शुक्र 9 जनवरी को शाम 4 बजकर 35 मिनट पर कुंभ राशि में प्रवेश करेगा. इससे पहले शुक्र 21 दिसंबर 2019 को धनु राशि में विराजमान हुए थे. जीवन में सुख और वैभव के लिए शुक्र ग्रह को ही जिम्मेदार माना जाता है. वृषभ, कर्क और मीन राशि के जातकों लिए यह गोचर अशुभ हो सकता है. आइए जानते हैं 2020 में होने वाले पहले गोचर का सभी राशियों पर कैसा प्रभाव पड़ेगा.
मेष-
शुक्र देव के गोचर के प्रभाव से आपकी आमदनी में वृद्धि होगी और कारोबार बढ़ेगा. यदि आप पहले से ही कोई बिजनेस कर रहे हैं तो उसमें नई डील कर पाएंगे और आपको आर्थिक तौर पर लाभ मिलेगा. समाज के अच्छे और मजबूत लोगों से संपर्क बनेंगे और आपकी लव लाइफ भी अच्छे तरीके से आगे बढ़ेगी.
वृषभ-
गोचर की इस अवधि में आपको अपने कार्यक्षेत्र पर विशेष ध्यान देना होगा. व्यर्थ की गॉसिप में समय नष्ट करने से बचें. शुक्र के गोचर की इस अवधि में आपको किसी भी प्रकार के ऋण अथवा लोन लेने से बचना चाहिए क्योंकि उसे चुकाने में परेशानी हो सकती है. विशेष रुप से बिजनेस के लिए लोन लेने का उचित समय अभी नहीं है, थोड़ा प्रतीक्षा करें.
मिथुन-
शुक्र के गोचर की इस अवधि में आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और जो भी कार्य लंबे समय से अटके हुए थे वह पूरे होंगे. जॉब बदलने के भी योग बन रहे है. उच्च शिक्षा के क्षेत्र में आपको जबरदस्त सफलता मिल सकती है और मनचाहे कोर्स में दाखिला भी मिल सकता है. प्रेम संबंधों के लिए यह समय अनुकूलता लिए है.
कर्क-
इस दौरान कुछ बेवजह की यात्राएं भी होंगी जो आपका जिससे आपका धन खर्च होगा, इसलिए ऐसा करने से बचें. अपने स्वास्थ्य के प्रति संजीदा रहना आप के लिए आवश्यक होगा और अपने खान-पान पर विशेष ध्यान दें. ससुराल पक्ष में कोई फंक्शन आदि हो सकता है जिसमें आपको शामिल होने का मौका मिलेगा.
सिंह-
शुक्र के इस गोचर के प्रभाव से आपके दांपत्य जीवन में प्रेम की बरसात होगी और आप सुखों का आनंद उठाएंगे. इस दौरान आप अपने निजी प्रयासों से अपने व्यापार को भी लाभ पहुंचाएंगे और कार्यक्षेत्र में आप को प्रगति मिलेगी. प्रगति पथ पर आप आगे बढ़ेंगे और आपकी पदोन्नति होने की भी संभावना रहेगी. इस दौरान आपको अत्यधिक धन के पीछे भागने से बचना होगा नहीं तो उसका प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है.
कन्या-
शुक्र के छठे भाव में जाने से यह समय आपके लिए थोड़ा कमजोर रहेगा धन की हानि होने की संभावना रहेगी और खर्चों की बढ़ोतरी होगी. इस दौरान आपको सफलता प्राप्ति के लिए अत्यंत परिश्रम करना पड़ेगा. महिलाओं से किसी भी प्रकार का झगड़ा मोल लेना आप के पक्ष में नहीं रहेगा. विरोधी इस दौरान थोड़े मजबूत रहेंगे, इसलिए आपको उनके प्रति भी सतर्कता बरतनी होगी.
तुला-
शुक्र के इस गोचर से कुछ भाग्यशाली लोगों को कुंडली में दशम भाव अनुकूल होने पर संतान प्राप्ति हो सकती है. इसके अतिरिक्त संतान का सुख मिलेगा शिक्षा के क्षेत्र में इस दौरान आप का प्रदर्शन काफी सराहनीय रहेगा और विषयों पर आप की पकड़ मजबूत होगी. प्रेम संबंधों में शुभ समय रहेगा अपने प्रिय साथी के साथ अधिक से अधिक समय बिताना पसंद करेंगे और रोमांटिक मूड में रहेंगे.
वृश्चिक-
इस दौरान आप कोई घरेलू वस्तु जैसे टेलीविजन, रेफ्रिजरेटर, एयर कंडीशनर या कोई भी घरेलू अप्लायंस खरीद सकते हैं. इस दौरान आपकी प्रवृत्ति सुख प्राप्ति की रहेगी. पारिवारिक जीवन काफी बेहतर रहेगा और परिवार के लोगों में एक दूसरे के प्रति प्रेम की भावना बढ़ेगी जिससे पारिवारिक तालमेल बेहतर बनेगा. जो लोग विदेश में रहते हैं उन्हें इस दौरान घर आने का मौका मिल सकता है.
धनु-
गोचर की इस अवधि में आप किसी छोटी यात्रा पर जा सकते हैं. छोटे भाई-बहनों को आपके पक्ष में मुड़ते हुए देखा जाएगा और वो आपकी हर संभव सहायता भी करेंगे. इस दौरान आपको अत्यधिक खर्च करने की प्रवृत्ति से बचना चाहिए. इस दौरान यात्रा करने से किसी नए व्यक्ति से मुलाकात होने की संभावना रहेगी जो आपके दिल के करीब आ सकता है.
मकर-
इस गोचर के दौरान आपको उत्तम भोजन और व्यंजनों का स्वाद ग्रहण करने का अवसर मिलेगा. आपकी संतान से आपको सुख मिलेगा और आपकी लव लाइफ में भी बेहतर दिन आएंगे. शुक्र देव की कृपा से आप को रोमांस के अवसर मिलेंगे और आपका प्रिय साथी भी पारिवारिक कार्यों में आपको कोई अच्छी सलाह देगा. आप अपनी बुद्धि के प्रयोग से भी धन अर्जित कर पाएंगे और पिताजी से भी आपको इस दौरान आर्थिक तौर पर कुछ लाभ होने के योग बन रहे हैं.
कुंभ-
आपकी राशि में शुक्र का गोचर आपके लिए अनेक बदलाव लेकर आएगा और यह सकारात्मक बदलाव होंगे. इस दौरान आप मानसिक रूप से काफी प्रसन्न रहेंगे और हर कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे. व्यक्तित्व में सुधार होगा और अपनी पर्सनैलिटी पर ध्यान देंगे. दांपत्य जीवन में भी खुशियां आएंगी. इस दौरान धन प्राप्ति के साथ-साथ मान-सम्मान की प्राप्ति भी होगी. इस दौरान जीवनसाथी को उनके कार्य क्षेत्र में कोई अच्छा लाभ मिलेगा या पदोन्नति भी हो सकती है.
मीन-
इस अवधि में आपके खर्चों में अचानक वृद्धि होगी. कुछ खर्चे ऐसे होंगे जो व्यर्थ के कार्यों पर भी होंगे. अचानक यात्राओं की संभावना बनेगी जो आपके लिए अनुकूल नहीं होंगे. इस दौरान आपका स्वास्थ्य पीड़ित हो सकता है, इसलिए विशेष रूप से अपने खान-पान पर ध्यान दें. महिलाओं से अच्छा व्यवहार करें क्योंकि यदि वे आपसे रुष्ट होंगी तो आपको परेशानी हो सकती है.