Advertisement

धर्म

जानें 2020 में किन राशियों पर पड़ेगी शनि की साढ़ेसाती

aajtak.in
  • 07 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST
  • 1/14

जीवन में सुख-शांति के लिए शनि की कृपा होना बहुत जरूरी है. शनि की टेढ़ी नजर जिस किसी पर पड़ती है उस व्यक्ति का जीवन दुखों से भर जाता है. रुपयों की तंगी, घर में अशांति, असफलता और बीमारियों समेत कई संकट इंसान के सिर पर मंडराते रहते हैं. 2020 में कई राशियां शनि की साढ़ेसाती से प्रभावित होंगी.

  • 2/14

सभी ग्रहों में शनि के गोचर की अवधि सबसे अधिक होती है, क्योंकि यह ग्रह लगभग ढाई वर्ष में राशि परिवर्तन करता है. इसलिए शनि के गोचर का मानव जीवन पर सबसे ज्यादा असर पड़ता है. आइए जानते हैं 2020 में किन राशि वालों को शनि की साढ़ेसाती से गुजरना पड़ेगा.

  • 3/14

मेष

इस राशि के जातकों को 2020 में शनि से घबराने की जरूरत नहीं है. इस राशि पर शनिक की साढ़ेसाती का प्रभाव नहीं रहेगा.

Advertisement
  • 4/14

वृषभ

वृषभ राशि के जातकों को भी चिंता करने की जरूरत नहीं है. साल 2020 में शनि की साढ़ेसाती आपके सिर पर नहीं मंडराएगी.

  • 5/14

मिथुन

मिथुन राशि भी शनि के प्रभाव से मुक्त रहने वाले हैं. इस वर्ष इनकी कुंडली में भी शनि की साढ़ेसाती का प्रकोप नहीं है.

  • 6/14

कर्क

वर्ष 2020 में कर्क राशि के जातकों के ऊपर शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव नहीं रहेगा.

Advertisement
  • 7/14

सिंह

सिंह राशि वालों को भी साल 2020 में शनि परेशान नहीं करने वाला है.

  • 8/14

कन्या

वर्ष 2020 में कन्या राशि के लोगों पर शनि की साढ़ेसाती का असर नहीं होगा. शनि की दृष्टि से इस राशि के जातकों के लिए भी सब सही रहेगा.

  • 9/14

तुला

तुला राशि के लोगों पर भी शनि की टेढ़ी नजर नहीं पड़ेगी. यानी इन पर भी शनि का संकट नहीं रहेगा.

Advertisement
  • 10/14

वृश्चिक

साल 2020 में वृश्चिक राशि के जातकों की कुंडली में भी शनि की साढ़ेसाती नहीं है.

  • 11/14

धनु

धनु राशि के लोगों को 2020 में सावधान रहने की जरूरत है. अगले वर्ष धनु राशि के जातकों पर शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव रहेगा. साढ़ेसाती इस राशि के अंतिम चरण में है.

  • 12/14

मकर

अगले वर्ष शनि का गोचर मकर राशि में ही हो रहा है. साल 2020 में इस राशि में शनि की साढ़ेसाती दूसरे चरण में रहेगी.

  • 13/14

कुंभ

कुंभ राशि के लिए भी अगला साल चिंताजनक हो सकता है. 2020 आपकी साढ़ेसाती का प्रथम चरण शुरू हो रहा है. अगले 5 वर्षों तक यह आपकी कुंडली में रहने वाला है, इसलिए आपको फूंक-फूंककर कदम रखने की जरूरत है.

  • 14/14

मीन

मीन राशि के लोगों को भी घबराने या चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. इस वर्ष मीन राशि के जातकों की कुंडली में शनि की साढ़ेसाती नहीं है.

Advertisement
Advertisement