सावन का पहला शनि प्रदोष व्रत शनिवार, 18 जुलाई यानी आज है. साथ ही, आज मृगशिरा नक्षत्र में वज्र नाम का अशुभ योग भी बन रहा है. आपके धन, संपत्ति, नौकरी और व्यापार पर इसका काफी बुरा असर पड़ सकता है. ज्योतिषविदों को मुताबिक मेष, वृष, कर्क, सिंह, तुला, वृश्चिक और धनु राशि वालों को इस अशुभ योग से ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है. आइए जानते हैं इस अशुभ योग का सभी राशियों पर कैसा प्रभाव होगा.
मेष- इस अशुभ योग के चलते आपके अंदर कार्य को पूरा करने की क्षमता तो बढ़ेगी, लेकिन भावुकता और आलस के हावी होने की वजह से कुछ उपलब्धियां हाथ से निकल सकती हैं. इससे आपको आर्थिक नुकसान हो सकता है. नौकरी व्यापार में दिक्कतें बढ़ेंगी. रिश्तों पर इसका कोई असर नहीं होगा. स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा.
वृष- दोपहर के बाद आपकी राशि में इस अशुभ योग का कोई असर नहीं होगा. इससे पहले परिवार और घर के बुजुर्गों की सेहत का ध्यान रखना होगा. नौकरी और व्यापार में कोई बड़ी डील ना करें. इस बीच रुपयों के लेन-देन से बचें. स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं आपके परिवार को घेर सकी हैं. दोपहर के बाद संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार भी मिल सकता है.
मिथुन- मिथुन राशि वालों के लिए यह योग शुभ रहेगा. धन के अवसर बनेंगे. इस
दौरान बनाई गई योजनाओं आपको भविष्य में लाभ देंगी. बाहरी व्यक्तियों का
हस्तक्षेप भी आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है. इसलिए किसी व्यक्ति पर
आंख बंद करके भरोसा ना करें. कर्ज और निवेश से जुड़ी चिंताओं से मुक्त
होंगे और रुके हुए कई कार्य पूरे होंगे.
कर्क- विद्यार्थियों के लिए
समय काफी अच्छा रहने वाला है. अच्छे परिणाम मिलने के योग बन रहे हैं. इसके
अलावा कर्क राशि वाले कई दिक्कतों से भी घिरे रहेंगे. खर्चों में वृद्धि
हो सकती है. व्यवहार में चिड़चिड़ापन रहेगा. उग्र स्वभाव की वजह से किसी के
साथ संबंध खराब हो सकते हैं. व्यापार भी मंदी आएगी. स्वास्थ्य को लेकर भी
सतर्क रहन होगा.
सिंह- सिंह राशि वालों को यह संयोग मिले-जुले परिणाम
देगा. किसी भी कार्य में आपको सफलता मिल सकती है, लेकिन उसमें परिश्रम और
धैर्य की कमी नहीं होनी चाहिए. प्रॉपर्टी, दुकान या मकान के मामलों में
तरक्की हो सकती है. स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा. हालांकि धैर्य, एकाग्रता और
परिश्रम के अभाव में आपको इसके विपरीत परिणाम मिलना तय है. धन संकट, खर्च और
व्यापार में नुकसान हो सकता है.
कन्या- कन्या राशि वालों के लिए यह
घड़ी काफी शुभ रहेगा. लंबे वक्त से रुके सभी कार्यों को पूरा करने का समय आ
गया है. गुप्त योजनाओं को लीक न होने दें, अन्यथा नुकसान होगा. मानसिक
तनाव बढ़ सकता है. वहीं व्यापार और नौकरी के मामले में सभी को राहत होगी.
खर्चे थोड़े बढ़ेंगे, लेकिन आय के सभी स्रोतों से आने वाले धन में कोई कमी
नहीं आएगी.
तुला- तुला राशि वालों को थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत
है. योजनाएं बनाए बगैर किसी बड़े कार्य में हाथ ना डालें. आलस आपके ऊपर
हावी रहेगा. कुछ बड़ी उपलब्धियां हाथ से निकल सकती हैं. व्यवहार में गुस्सा
व चिड़चिड़ापन होने की वजह से भारी नुकसान हो सकता है. स्वास्थ्य अच्छा
रहेगा.
वृश्चिक- प्रॉपर्टी या निवेश के मामले में कोई समझौता बड़ा
मुनाफा दे सकता है. धन आएगा जरूर, लेकिन खर्चे और कर्जे भी उसी रफ्तार से
आपको घेरने आएंगे. इसलिए सतर्क रहने की आवश्यक्ता है. कुछ पुराने विवाद
रिश्तों में खटास पैदा करेंगे. परीक्षा या नौकरी की तैयार करने वाले
विद्यार्थियों की एकाग्रता भंग हो सकती है.
धनु- पारिवारिक में
उत्साह और खुशहाली का माहौल रहेगा. कार्य करने से पहले उसका बजट अवश्य
बनाएं ताकि आर्थिक दिक्कतों से बचा जा सके. धन के कारण रिश्तेदारों से अनबन
हो सकती है. इस दौरान छोटी सी लापरवाही भी आपको लंबे वक्त तक दिक्कत देगी.
स्वास्थ्य के मामले में भी चिंताएं आपको घेर सकती हैं.
मकर- इस योग के
कारण आपको शुभ फल प्राप्त होंगे. कोई लाभदायक नजदीकी यात्रा भी संभव है.
व्यापार के सिलसिले में बड़ी उपलब्धियां हासिल करने का अच्छा समय है. नौकरी
में प्रमोशन के भी योग बन रहे हैं. घर में धन की कमी नहीं होगी. शत्रुओं
की रणनीतियों का भी आप पर आज कोई असर नहीं होगा.
कुम्भ- साल 2020 कुंभ राशि वालों के लिए कुछ ठीक नहीं रहा है. लेकिन इस योग में आपके लिए भी लाभ की स्थिति बन रही है. खर्चे होंगे, लेकिन धन लाभ भी होगी. वर्तमान व्यवसाय
में जो काम चल रहे हैं, उनमें कुछ नई उपलब्धियां प्राप्त होगी. भविष्य में
भी बहुत ही लाभदायक स्थितियां प्राप्त होंगी. पार्टनर के साथ रिश्ता अच्छा
रहेगा.
मीन- घर में बुजुर्गों के आशीर्वाद
और सहयोग से आपके भाग्य में वृद्धि होगी. उनका मान-सम्मान व आदर बनाए रखें.
नौकरी और व्यापार में तरक्की के अवसर बनेंगे. नई योजनाओं में लाभ की
संभावना बढ़ेगी. मन में चल रही योजनाओं को पूरा करने का यह सही समय है.
हालांकि हर काम में जल्दबाजी नुकसान दे सकती है. परिवार में खुशहाली आएगी.
मॉनसून में आने वाली बीमारियों से सावधान रहें.