प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को केरल के त्रिसूर जिले में पहुंचे. मोदी ने यहां भगवान विष्णु के सबसे प्राचीन व लोकप्रिय मंदिर गुरुवायुर में जाकर विशेष पूजा-अर्चना की. इस दौरान मोदी ने मंदिर से जुड़ी तमाम परंपराओं और रीति-रिवाजों के तहत पूजा करते हुए भगवान गुरुवायुरुप्पन के दर्शन किए. गुरुवायुरुप्पन को भगवान विष्णु का ही दूसरा रूप माना जाता है.
photo credit: ANI
मंदिर में भगवान गुरुवायुरुप्पन के दर्शन करने से पहले मोदी ने परंपरागत विशेष परिधान भी पहना था. इस पोशाक को मुंडु कहा जाता है. उन्होंने कलश के सामने खड़े होकर भगवान विष्णु की अराधना भी की.
photo credit: ANI
मोदी ने यहां तुलाभारम की रस्म भी पूरी की. इस रस्म के दौरान मोदी को पवित्र तुलाभारम बैठाया गया. धानमंत्री तराजू के एक पलड़े पर बैठे और दूसरे पर कमल के फूल रखे गए. तराजू संतुलित होने के बाद दूसरे पलड़े में रखे कमल दान कर दिए गए. दो महीने पहले, कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी यह अनुष्ठान किया था.
photo credit: ANI
पीएम मोदी की विशेष पूजा में कमल के फूलों का इस्तेमाल हुआ. इसके लिए मंदिर प्रशासन ने 112 किलो कमल के फूलों का इंतजाम किया गया था. नरेंद्र मोदी ने 2008 में गुजरात के मुख्यमंत्री के पद पर रहते हुए इस मंदिर में पूजा-अर्चना की थी. तब भी उन्होंने तुलाभारम रस्म अदा की थी.
photo credit: ANI
क्या है तुलाभारम?तुलाभारम को तुला-दान, तुला-पुरुष आदि भी कहा जाता है. यह रिवाज हिन्दू धर्म के सबसे पुराने अनुष्ठानों में से एक है. इसमें श्रद्धालु के वजन के बराबर वस्तु (सोना, अनाज, फूल या कोई अन्य वस्तु) तौली जाती है. इसके बाद उस वस्तु को दान कर दिया जाता है. यह अनुष्ठान ‘षोडश महादान’ में से एक हैं. पुराणों में दान के 16 प्रकार के तरीके बताए गए हैं, जिनमें से एक ‘तुलाभारम’ भी है.