Advertisement

धर्म की ख़बरें

Paush Amavasya 2025: पौष अमावस्या पर करें ये उपाय, मिलेगा पितरों का आशीर्वाद

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:21 PM IST
  • 1/7

Paush Amavasya 2025:हिंदू धर्म में पौष मास की अमावस्या अत्यंत पावन मानी जाती है. यह दिन पितरों की शांति, दान–पुण्य और आत्मशुद्धि का होता है. माना जाता है कि इस दिन किए गए पुण्य कई गुना फल देते हैं, और परिवार पर पितरों का आशीर्वाद बना रहता है. (Photo: Pixabay)

  • 2/7

 पंचांग के अनुसार इस बार पौष अमावस्या 19 दिसंबर को मनाई जाएगी. इस दिन प्रातःकाल स्नान, पूजा और तर्पण करने का विशेष महत्व बताया गया है. (Photo: Pixabay)
 

  • 3/7

स्नान और पितृ तर्पण: पौष अमावस्या की सुबह पवित्र नदी,या घर में गंगाजल मिलाकर स्नान करना शुभ माना जाता है. स्नान के बाद पितृ तर्पण किया जाता है. तर्पण  दक्षिण दिशा की ओर मुख करके किया जाता है. क्योंकि दक्षिण दिशा को पितरों की दिशा माना गया है. जल में तिल मिलाकर तर्पण करने से गुजरे हुए पितरों की आत्मा को शांति मिलती है और परिवार में सुख-समृद्धि आती है. (Photo: Pixabay)

Advertisement
  • 4/7

इसके साथ ही पिंडदान भी एक महत्वपूर्ण अनुष्ठान माना जाता है. जो लोग पितरों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करना चाहते हैं, वे इस दिन पिंडदान करके पितृ ऋण से मुक्ति की कामना करते हैं.(Phoro: Pixabay)
 

  • 5/7

तिल दान का महत्व: पौष अमावस्या पर तिल का दान अत्यंत पुण्यकारी माना गया है. विशेषकर काले तिल का उपयोग तर्पण और दान दोनों में किया जाता है. तिल दान से पापों का क्षय होता है और सौभाग्य की वृद्धि होती है. तिल, वस्त्र, अन्न, गुड़, कंबल आदि का दान इस दिन पवित्र माना गया है. (Photo:ITG)
 

  • 6/7

दीपदान और विशेष पूजा:इस दिन शाम के समय घर के द्वार पर और पितरों को समर्पित स्थान पर दीप जलाया जाता है. दीप दक्षिण दिशा की ओर रखकर जलाना शुभ माना जाता है, जिससे प्रकाश पितरों तक पहुंचता है और वे प्रसन्न होते हैं.(Photo: Pixabay)

Advertisement
  • 7/7

व्रत का महत्व: कई लोग पौष अमावस्या पर व्रत भी रखते हैं. व्रत का मकसद मन, वचन और कर्म की शुद्धि माना जाता है. पूजा में भगवान विष्णु, शिव और पितृ देवताओं की स्तुति की जाती है. शांत मन से की गई प्रार्थना और व्रत जीवन में सकारात्मक ऊर्जा लाते हैं. (Photo: Pixabay)

Advertisement
Advertisement