अगस्त का महीना शुरू हो चुका है और ये महीना कई राशियों के लिए बेहद लकी साबित होने वाला है. ज्योतिषाचार्य डॉ. अरुणेश कुमार शर्मा के मुताबिक अगस्त के इस महीने में तीन राशि वालों के लिए लाभ के योग बन रहे हैं. मिथुन, तुला और कुंभ राशि में लाभ की स्थिति बनेगी. आइए जानते हैं सभी 12 राशियों के लिए अगस्त का महीना कैसा रहने वाला है.
मेष- मनोत्साह बढ़ाता आया यह माह उत्तरोत्तर शुभकारक है. शुरूआत में धर्म
आस्था में वृद्धि होगी. भाग्य की प्रबलता से कार्य बनेंगे. उत्तर्रार्ध में
बौद्धिकता को बल मिलेगा. परीक्षा प्रतियोगिता में प्रभावी रहेंगे. संतान
अच्छा करेगी. प्रेम संबंध संवरेंगे. प्रबंधन से लाभ होगा. महत्वपूर्ण
सूचनाओं का आदान प्रदान बढ़ेगा. जनकल्याण के कार्यों में रुचि लेंगे. क्रोध
पर काबू रखें. पद प्रतिष्ठा प्रभाव बढ़ेंगे.
वृष- साहस संपर्क और
सक्रियता का समन्वय अवरोधों को तिनकों को तरह उड़ाएगा. परिस्थितियों पर
अनुशासन से नियंत्रण रखेंगे. सफलता का प्रतिशत संवार पर रहेगा. महत्वपूर्ण
कार्यों को पूर्वार्ध में करें. गंभीर विषयों में रुचि रह सकती है. उच्च
शिक्षा से जुड़े जन अच्छा करेंगे. व्यक्तिगत क्षमताओं में वृद्धि होगी. नए
समझौते आकार ले सकते हैं. निजी मामलों में प्रभावी रहेंगे. स्वास्थ्य का
ध्यान रखें.
मिथुन- व्यक्तिगत उपलब्धियों के लिए उत्तम माह है.
सक्रियता सद्व्यवहार से सब पर छाप छोड़ेंगे. सभी क्षेत्रों में सफलता के
संकेत हैं. गंभीर विषयों में रुचि लेंगे. साझेदारों का समर्थन मिलेगा.
पेशेवरता बनाए रखें. जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन करेंगे. परिजनों के
प्रति विनम्रता बढ़ाएं. उत्तरार्ध अपेक्षाकृत अधिक प्रभावी रहेगा. भाग्यबल
से इच्छित परिणाम प्राप्त होंगे. निसंकोच आगे बढ़ते रहें. पूर्वाग्रह से
बचें.
कर्क- महत्वपूर्ण कार्यों को गति देने वाला माह है.
आत्मविश्वास बढ़ा हुआ रहेगा. लेन देन में अतिरिक्त सतर्कता रखें. सफेदपोश ठग
सक्रिय रहेंगे. सेवाभावना को बल मिलेगा. जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे.
यशकीर्ति मान सम्मान प्राप्त होगा. करीबी सहयोगी होंगे. शुभ प्रस्ताव मिल
सकते हैं. जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. परीक्षा प्रतिस्पर्धा में
प्रभावी रहेंगे. कार्यों को पूर्वार्ध में कर लेने की सोच रखें.
सिंह-
सबकी सलाह से निर्णय लेने की आदत बनाएं. तथ्यों की स्पष्टता रखें.
अतिउत्साह में कार्य प्रभावित हो सकता है. प्रेमभाव बढ़ेगा. मित्रों से
मिलेंगे. स्पर्धा में रुचि लेंगे. पूर्वार्ध में स्मार्ट वर्किंग पर जोर
दें. बौद्धिक प्रयास संवरेंगे. जल्दबाजी से बचें. उत्तरार्ध अपेक्षाकृत
अधिक अच्छा रहेगा. पेशेवरता बनाए रखें. लेनदेन में सतर्कता बढ़ाएं. जीवनसाथी
अच्छा करेगा. बहस में न पड़ें. साझीदारी में तालमेल पर फोकस रखें.
कन्या-
आवश्यक कार्यों को पूर्वार्ध में कर लेने पर जोर देता आया यह माह उतार
चढ़ाव का संकेतक है. सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी. वाणिज्यिक कार्यों में
रुचि रहेगी़. प्रतिस्पर्धा एवं संपर्क का लाभ उठाएंगे. निजी मामलों में
धैर्य रखें. उत्तरार्ध में अनावश्यक खर्च और विवाद की आशंका है. निवेश की
योजनाओं में रुचि ले सकते हैं. अपनों से मधुरता और स्पष्टता रखें.
स्वाभिमान और अहंकार का अंतर समझ प्रतिक्रिया दें.
तुला- कार्य
व्यापार में बड़े निर्णय लेने वाला माह है. सभी आवश्यक कार्यों को पूरा करने
की सोच रखें. प्रबंधन प्रशासन का सहयोग रहेगा. मान सम्मान में वृद्धि
होगी. चर्चाओं में प्रभावी रहेंगे. अपनों में नेह प्रेम विश्वास बढ़ेगा.
सूचनाओं का आदान प्रदान बढ़ेगा. अफवाहों पर ध्यान दें. कामकाज में गति बनाए
रखें. सफलता का प्रतिशत उत्तरोत्तर बढ़त पर रहेगा. संकीर्णता और अहंकार से
बचें. मित्रों का सहयोग मिलेगा.
वृश्चिक- भाग्यबली माह है. समस्त
कार्यों को तेजी से पूरा करने की सोच रखें. इच्छित उपलब्धियों को प्राप्त
कर सकते हैं. निसंकोच आगे बढ़ते रहें. परिजनों में प्रेम और विश्वास बढ़ेगा.
सुख सौख्य संस्कार से पारिवारिक वातावरण श्रेष्ठ रहेगा. खानपान अच्छा
रहेगा. व्यक्तिगत प्रयासों में सफल होंगे. उच्चशिक्षा से जुड़े जन अच्छा
करेंगे. यात्रा संभव है. कार्य व्यापार बड़े प्रयासों को गति दे सकते हैं.
धनु-
साख और प्रभाव बढ़ाने वाला माह है. जिम्मेदारियों को यथासंभव निभाएंगे.
अप्रत्याशित सफलता के संकेत हैं. पूर्वार्ध में अति उत्साह में कार्य करने
से बचें. अवरोधों में कमी आएगी. अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे. निजी मामले
संवार पर रहेंगे. उत्तरार्ध में महत्वपूर्ण चर्चाओं में शामिल होंगे.
खानपान उम्दा रहेगा. दाम्पत्य में प्रेम और विश्वास बढ़ेगा. जिद और अहंकार
से बचें. अनुशासन और नियमपालन में आगे रहेंगे.
मकर- बाहरी मामलों
में अनावश्यक दखल न देने वाला माह है. न्यायिक मामलों में गति आ सकती है.
रिश्तों में मधुरता बनाए रखेंगे. साझा प्रयासों में धैर्य रखें. लोन मंजूर
हो सकते हैं. ठगों से सावधान रहें. निवेश संभव है. पारिवारिक कार्यों में
रुचि रहेगी. महत्वपूर्ण कार्यों को जल्दबाजी में पूरा करने से बचें. उचित
अवसर की प्रतीक्षा करें. मित्रों का सहयोग मिलेगा. संबंध प्रगाढ़ होंगे.
स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
कुंभ- वाणिज्यिक मामलों में बेहतर संकेत
हैं. दूर देश के मामले बनेंगे. पेशेवरता का लाभ मिलेगा. कार्यविस्तार संभव.
मेहनत से आगे बढे़ंगे. स्व-उत्साहित बने रहेंगे. साख सम्मान में वृद्धि
होगी. जरूरी कार्यों को प्राथमिकता के अनुसार पूरा करें. उत्तरार्ध
दाम्पत्य में स्नेह प्रेम और विश्वास को बल देगा. साझा कोशिशों में गति
आएगी. महत्वपूर्ण लोगों से भेंट संभव. संतान से अच्छा करेगी. लाभार्जन
बेहतर बना रहेगा.
मीन- उत्तरोत्तर शुभतावर्धक माह है. लंबित कार्यों
को तेजी से पूरा करें. मित्रों का सहयोग मिलेगा. प्रशासन प्रबंधन से लाभ
होगा. महत्वपूर्ण जनों से भेंट संभव है. कार्यक्षेत्र में उल्लेखनीय
उपलब्धि अर्जित कर सकते हैं. प्रतिस्पर्धा में अच्छा करेंगे. धर्म आस्था और
विश्वास को बल मिलेगा. चर्चाएं संभव हैं. अवसर बढ़ेंगे. तर्क विवाद से
बचें. अहम से बचें. सूचना संपर्क अच्छा रहेगा. सुख सुविधाओं में वृद्धि
संभव है.