Advertisement

धर्म

कैसे पाएं अपने शत्रुओं पर विजय? राशियों के आधार पर जानिए उपाय

सुमित कुमार/aajtak.in
  • 25 जून 2019,
  • अपडेटेड 4:35 PM IST
  • 1/12

मेष- आम तौर पर मेष राशी वालों के शत्रु नहीं होते है परन्तु जब होते हैं तो कारण केवल धन ही होता है. शत्रुओं पर विजय पाने के लिए आपको धन के लेन देन से बचना चाहिए.

उपाय- बुधवार को भगवान गणेश को दूर्वा अर्पित करनी चाहिए और गणेश स्तोत्र का 3 बार पाठ करना चाहिए.

  • 2/12

वृष- इनके स्वभाव और वाणी के कारण अक्सर इनके शत्रु बन जाते हैं. इनकी शत्रुता भी इनके जिद्द के कारण लम्बे समय तक चलती है.

उपाय- भगवान शिव को हर शुक्रवार को इत्र अर्पित करे तथा सफेद वस्तु का दान करें.

  • 3/12

मिथुन- क्रोध और तुनकमिजाज होने के कारण ये तुरंत शत्रु बना लेते हैं. परन्तु इनकी शत्रुता बहुत दिन नहीं चलती  ये अपनी शत्रुता को खुद ही समाप्त कर डालते हैं.

उपाय- हर मंगलवार को हनुमान जी का दर्शन जरूर करना चाहिए  शहद के दान भी जरूर करें.

Advertisement
  • 4/12

कर्क- कर्क राशी के लोगों के बहुत सारे गुप्त शत्रु होते हैं.
पर इनके व्यक्तित्व और प्रभाव के कारण इनका कुछ बिगाड़ नहीं पाते है.

उपाय- हर बृहस्पतिवार को केसर में गंगाजल मिलाकर तिलक जरूर लगाएं शिव चालीसा का पाठ भी करें.

  • 5/12

सिंह- सिंह राशी के लोगों के शत्रु भी बहुत ताक़तवर होते हैं
इनकी शत्रुता भी भारी होती है और मित्रता भी. शत्रुता से बचने के लिए इनको हर बात को गंभीर नहीं बनाना चाहिए.

उपाय- हर शनिवार को पीपल के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए तथा पीपल की सेवा भी करें.

  • 6/12

कन्या- राशि के लोग इतने ज्यादा बुद्धिमान होते हैं कि शत्रु बनने नहीं देते है. अगर शत्रु बन भी जाएँ तो बड़ी बुद्धिमानी से निपट लेते है.

उपाय-
हर शनिवार को नीले रंग के वस्त्र जरूर धारण करना चाहिए. गणेशअथर्वशीर्ष का पाठ भी करें.

Advertisement
  • 7/12

तुला- आम तौर पर तुला राशी के लोग शत्रु नहीं बनाते है. अगर शत्रु हैं भी तो उसकी कोई विशेष परवाह नहीं करते है. आपको हमेशा शत्रुओं से सतर्क रहना चाहिए.

उपाय-
हर बृहस्पतिवार को भगवान को पीले फूल अर्पित करना लाभदायक होगा. पीले मीठे चावल भी बाटें.

  • 8/12

वृश्चिक- वृश्चिक राशी के लोगों के काफी गुप्त शत्रु होते हैं यह चन्द्रमा की नीच राशि है. अगर ये लोग किसी से शत्रुता करते हैं तो कभी न कभी बदला जरूर लेते है.

उपाय-
हर मंगलवार को हनुमान जी लाल फूल चढाते रहना चाहिए और हनुमान कवच भी जरूर पढ़ें.

  • 9/12

धनु- धनु राशी के लोग छोटी सी बात पर खुद झगडा लड़ाई करके शत्रु पैदा करते हैं. वरना सामान्यतः इनके कोई शत्रु नहीं होते है.

उपाय-
हर शुक्रवार को शिव जी को सफ़ेद फूल जरूर अर्पित करें सफेद मिठाई बच्चों में बाटें.

Advertisement
  • 10/12

मकर- इस राशी के लोगों के न तो बहुत मित्र होते हैं और न ही बहुत शत्रु होते है. अगर शत्रु होते भी हैं तो ये उसे अपने दिमाग से परास्त कर डालते हैं.

उपाय-
हर बुधवार को भगवान कृष्ण को तुलसी दल अर्पित करना शुभ होगा और ॐ मन्त्र 54 बार रोज जपें.

  • 11/12

कुम्भ- इस राशी के लोगों के शत्रु कम होते हैं. पर जो भी शत्रु होते हैं वे बड़े शक्तिशाली होते हैं और इनको नुकसान पहुचाने का प्रयास करते रहते हैं. आपको हमेशा अपने करीब के लोगों से सावधान रहना चाहिए.

उपाय-
हर सोमवार को शिव जी को केवल जल अर्पित करना उत्तम होगा और शिवाष्टक का 1 बार पाठ करें.

  • 12/12

मीन- इस राशी के लोग शत्रुता और मित्रता दोनों बहुत दिन तक नहीं निभा पाते है. इनकी शत्रुता मित्रता आती जाती रहती है.

उपाय- हर सोमवार को सूर्य देव को लाल फूल डालकर जल अर्पित करें. हर रोज सूर्याष्टक का पाठ करें.

Advertisement
Advertisement