23 जुलाई को यानी आज हरियाली तीज का पर्व मनाया जा रहा है. सुहागिन महिलाओं और मनचाहे वर की इच्छा रखने वाली कन्याओं के लिए यह व्रत बहुत फलदायी होता है. हरियाली तीज पर इस बार खास संयोग भी बन रहा है. यह त्योहार गुरुवार को पड़ रहा है और गुरु अपनी ही धनु राशि में है, जो पति का कारक भी होता है. दूसरा, केतु अपने माघ नक्षत्र के साथ गुरु के साथ बैठा हुआ है. ग्रह नक्षत्रों का योग कई राशि वालों की किस्मत चमका सकता है.
मेष राशि- इस राशि के लोगों का विवाह फरवरी, जून और अक्टूबर में होने की
संभावना ज्यादा होती है. आयु के 22वें व 27वें वर्ष में विवाह होने की
संभावना ज्यादा होती है. शीघ्र विवाह के लिए शुक्रवार के दिन शिव जी को
सफेद फूल अर्पित करें. तीज के दिन रेशमी वस्त्र शिवजी को अर्पित करें. साथ
ही शिव जी को पंचामृत अर्पित करें.
वृष राशि- इनका विवाह जनवरी,
मार्च या अप्रैल के महीने में होने की संभावना ज्यादा होती है. आयु के 23,
28, 29वे वर्ष में विवाह की संभावना ज्यादा होती है. शीघ्र विवाह के लिए
मंगलवार को हनुमान जी को लाल फूल चढ़ाएं. वृष राशि वाली तीज के दिन शिव और
पार्वती को गुलाब के पुष्प अर्पित करें. साथ ही शिव जी को सुगंध अर्पित
करें.
मिथुन राशि- इन लोगों का विवाह फरवरी, मई और जून में होने के
प्रबल योग होते हैं. आयु के 24, 27 या 29वें वर्ष में विवाह की प्रबल
संभावनाएं होती हैं. शीघ्र विवाह के लिए हर बृहस्पतिवार को भगवान विष्णु को
पीले फूल अर्पित करें. मिथुन राशि वाले तीज के दिन मां पार्वती को हल्दी
और शिव जी को सफेद चंदन अर्पित करें. हरे वस्त्र धारण करें.
कर्क
राशि- इनका विवाह मार्च ,अप्रैल, या नवम्बर में होने की संभावना ज्यादा
होती है. आयु के 25, 29 या 30वें वर्ष में विवाह होने के योग ज्यादा प्रबल
होते हैं. शीघ्र विवाह के लिए हर शनिवार को पीपल के वृक्ष के नीच सरसों के
तेल का दीपक जलाएं. तीज के दिन शिव जी का श्रृंगार करें और नमः शिवाय का
जाप करें.
सिंह राशि- इनका विवाह जुलाई,अक्टूबर, नवम्बर में होने के
योग ज्यादा प्रबल होते हैं. आयु के 26, 29 या 31वें वर्ष में विवाह के योग
प्रबल होते हैं. शीघ्र विवाह के लिए हर शनिवार को जल में काले तिल मिलाकर
अर्पित करें. सिंह
तीज के दिन शिव पार्वती को पीले फूल की माला अर्पित करें
कन्या
राशि- इनका विवाह मार्च, जुलाई या अगस्त में होने की संभावना ज्यादा प्रबल
होती है. आयु के 27, 30 या 32वें वर्ष में विवाह के योग मजबूत होते हैं.
शीघ्र विवाह के लिए हर बृहस्पतिवार को केले की जड़ में हल्दी मिला हुआ जल
डालें.
तुला राशि- इन लोगों का विवाह आम तौर पर जनवरी या दिसम्बर
में होता हुआ दिखता है. आयु के 20, 28 या 31वें वर्ष में विवाह के योग काफी
प्रबल होते हैं. शीघ्र विवाह के लिए हर मंगलवार को गरीबों को मीठी चीज
बांटिये. तीज के दिन शिव जी को पंचामृत अर्पित करें. श्रृंगार की वस्तुओं
का दान करें.
वृश्चिक राशि- इनका विवाह आम तौर पर जून,नवम्बर या
दिसंबर में होता है. आयु के 21, 29 या 32वें वर्ष में विवाह होने के योग
प्रबल होते हैं. शीघ्र विवाह के लिए हर शुक्रवार को शिव जी को इत्र और जल
अर्पित करें. शिव जी को दूर्वा अर्पित करें. पीले वस्त्र धारण करें.
धनु
राशि- इन लोगों का विवाह आम तौर पर फरवरी, मार्च या नवम्बर के महीने में
होता है. आयु के 20, 23 या 31वें वर्ष में विवाह की संभावनाएं ज्यादा होती
हैं. शीघ्र विवाह के लिए हर बुधवार को भगवान गणेश को दूब अर्पित करें. शिव
पार्वती को एक साथ सुगन्धित पुष्प अर्पित करें.
लाल वस्त्र धारण करें.
मकर
राशि- इनका विवाह सामान्यतः जनवरी, मई या जून में होने की संभावना ज्यादा
होती है. आयु के 21वें, 24वें या 30वें वर्ष में विवाह होने के योग बनते
हैं. शीघ्र विवाह के लिए शुक्ल पक्ष में चन्द्रमा को जल में सफेद फूल डालकर
अर्घ्य दें. शिव जी के मन्दिर में घी का दीपक जलाएं और सफेद चंदन शिवलिंग
पर अर्पित करें.
कुंभ राशि- इनका विवाह आम तौर पर मई,अक्टूबर या
नवंबर में होता है. आयु के 22, 25 या 29वें वर्ष में विवाह के संयोग ज्यादा
प्रबल होते हैं. शीघ्र विवाह के लिए जल में रोली मिलाकर सूर्य देव को
अर्घ्य दें. शिव जी को सफेद पुष्प अर्पित करें. गुलाबी वस्त्र धारण करके
पूजा करें.
मीन राशि- इनका विवाह आम तौर पर जनवरी, फरवरी या मई के
महीने में होता है. आयु के 21, 26 या 32वें वर्ष में विवाह होने की
संभावनाएं ज्यादा मजबूत होती हैं. शीघ्र विवाह के लिए तुलसी के पौधे के
नीचे घी का दीपक जलाएं. पीले रंग के वस्त्र अर्पित करें. श्रृंगार की
सामग्री भेंट करें.