सावन में इस बार सोमवती और हरियाली अमावस्या सोमवार, 20 जुलाई को एक साथ पड़ रही है. सोमवती और हरियाली अमावस्या का ऐसा अद्भुत संयोग 20 साल बाद बन रहा है. इससे पहले 31 जुलाई 2000 को दोनों एक साथ थीं. इसी दिन पंच ग्रहों का योग भी बन रहा है. चंद्रमा, बुध, गुरु, शुक्र और शनि अपनी-अपनी राशि में रहेंगे. मिथुन, कर्क, तुला, मकर और कुंभ राशि वालों के लिए ये संयोग ज्यादा शुभ है. आइए जानते हैं 20 वर्षों बाद बना ये संयोग सभी राशि वालों के लिए कैसा रहेगा.
मेष- आय में कमी और बढ़ते खर्चों की वजह से आप चिंतित रहेंगे. इस समय विवादित सौदों में पूंजी निवेश से बचें. मन अशांत रहेगा. वाद विवाद से बचें. परिवार से सहयोग की उम्मीद कर सकते हैं. सर दर्द की समस्या पर ध्यान दें. सेहत में लापरवाही न करें. आपका शुभ रंग सफेद और भाग्य प्रतिशत 65 है.
वृषभ- आर्थिक लाभ के योग बन रहे हैं. अनायास धन लाभ मिलेगा. परिवार के
विवाद सुलझेंगे. परिवार में माहौल अच्छा होगा बिना कारण के तनाव न पालें.
जीवन साथी से मधुरता बढ़ेगी. आपका शुभ रंग लाल होगा और भाग्य प्रतिशत 70 है.
मिथुन-
हरियाली और सोमवती अमवास्या के इस संयोग से संतान की उन्नति होगी. करियर
की समस्याएं हल होंगी. संपत्ति का लाभ हो सकता है. व्यापार से जुड़े विवाद
सुलझेंगे पारिवारिक विवाद हल होगा. नौकरी में लाभ होगा. किसी लंबी यात्रा
का योग हैं. आपका लकी रंग हरा और भाग्य प्रतिशत 85 होगा.
कर्क- करियर में
सफलता के योग बन रहे हैं. हालांकि थोड़ी भाग-दौड़ बढ़ सकती है. छोटी-छोटी
गलतियां करने से बचें. मानसिक अशांति दूर होगी. सेहत में सुधार होगा. संतान
प्राप्ति के मजबूत योग हैं. सरकारी लाभ मिलेंगे और लंबे वक्त से चल रही
अड़चनें दूर होंगी. आपका शुभ रंग पीला होगा और भाग्य प्रतिशत नंबर 90 है.
सिंह-
बड़े अवसरों की प्राप्ति होगी. स्थान परिवर्तन की संभावना है. समय आपके
अनुकूल रहेगा, फिर भी कोई निर्णय सोच समझकर करें. साझेदारी के कार्यों में
सावधानी बरतें. स्वास्थ्य में समस्या हो सकती है. परिवार में अशांति का
माहौल हो सकता है. काले वस्त्र धारण न करें. आपका शुभ रंग नारंगी और भाग्य
प्रतिशत 65 है.
कन्या- धन की स्थिति ठीक बनी रहेगी. परिवार के कारण
मन अशांत हो सकता है. अभी कोई नया कार्य न करें. कोर्ट-कचहरी के मसलें हल
होंगे. प्रेम संबंधों की शुरुआत हो सकती है. दूसरों की बातों से प्रभावित न
हों. अपने काम पर फोकस बनाए रखें. आपका शुभ रंग पीला और भाग्य प्रतिशत 70 है.
तुला-
आय में वृद्धि होगी और स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का निवारण होगा.
रिश्तों की समस्या हल होंगी. नौकरी में पदोन्नति और धन प्राप्ति. आकस्मिक
लंबी यात्रा का योग हैं. आसमानी आत्मविश्वास बढ़ा रहेगा. रुके हुए काम पूरे
होंगे. पारिवारिक जीवन में शांत आएगी. शुभ रंग नीला और भाग्य प्रतिशत 80
है.
वृश्चिक- नौकरी की स्थितियों में सुधार होगा. किसी चली आ रही
समस्या का अंत होगा. यात्रा से बचाव करें. नए काम की ओर झुकाव होगा.
योजनाओं में सफलता मिलेगी. किसी के ऊपर ज्यादा भरोसा न करें. मित्रों
परिवार के सदस्यों का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा. आपका शुभ रंग फिरोजी और
भाग्य प्रतिशत 65 है.
धनु- जीवन में बड़े परिवर्तन का समय आ गया है.
आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. हालांकि थोड़ी दिक्कतें भी हैं. सेहत पर ध्यान
बनाए रखें. दायित्वों को लेकर तनाव का योग है. क्रोध बढ़ सकता है.
दुर्घटनाओं के योग हैं. सोच समझकर ही स्थान परिवर्तन करें. आपका शुभ रंग
पीला और भाग्य प्रतिशत 70 है.
मकर- उच्चाधिकारियों से तनाव हो सकता
है. व्यवसाय में बड़े बदलाव आ सकते हैं. धन की स्थिति भी सामान्य रहेगी
भ्रम, भ्रांति और भय से बाहर आना होगा. परिवार का सहयोग बना रहेगा. व्यर्थ
की चिंता न करें. बिगड़े हुए काम बन जाएंगे. दूसरों से मदद लेने में ना
हिचकिचाएं. आपका शुभ रंग लाल है और भाग्य प्रतिशत 75 है.
कुंभ-
नौकरी में सुधार होगा. मांगलिक कार्य की शुभ सूचना मिलेगी. धर्म की तरफ मन
झुकेगा. लोगों की अपेक्षाएं बढ़ेंगी. धन की स्थिति अच्छी रहेगी. काम का बोझ
बढ़ सकता है. रुके हुए कार्य बनेंगे. आत्मविश्वास बढ़ा रहेगा. आपका शुभ रंग
सफेद और भाग्य प्रतिशत 80 है.
मीन- व्यवसाय में सफलता और सामाजिक
दायरों में वृद्धि के प्रबल योग हैं. निकट संबंधों में सुधार होगा. माता से
कोई उपहार मिलेगा. सेहत में सुधार होगा. व्यर्थ के विवाद हो सकते हैं.
जिम्मेदारियां बढ़ेंगी . किसी मित्र के सहयोग से लाभ होगा. आपका शुभ रंग
धानी और भाग्य प्रतिशत 65 है.