फरवरी का महीना करियर के लिए लिहाज से कई लोगों के लिए बड़ा लकी रहने वाला है. किसी को जॉब के अवसर मिलेंगे तो कोई कारोबार में तरक्की करेगा. हालांकि इस महीने कई लोगों पर शनि भारी रहने वाले हैं. शनि की टेढ़ी नजर आपके करियर पर भी पड़ सकती है. फरवरी के महीने में चार राशियों पर शनि ज्यादा भारी रहेंगे. वृषभ, मिथुन, कर्क, मकर राशि के जातकों को करियर के मामले में नुकसान भी झेलना पड़ सकता है. आइए जानते हैं फरवरी का महीना करियर के लिहाज से आपके लिए कैसा रहेगा.
मेष-
करियर संबंधित मामलों के लिए फरवरी का महीना काफी धीमी शुरुआत लेकर आएगा. इस दौरान कार्य क्षेत्र पर आपकी छवि को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया जा सकता है. महीने के उत्तरार्ध में स्थितियां आपके पक्ष में आ जाएंगी और परेशानी के बादल छंट जाएंगे. यदि आप सरकारी सेवा में हैं तो आपको अच्छे कार्यों से तरक्की मिल सकती है. बिजनेस के क्षेत्र में 8 फरवरी का मंगल का गोचर काफी अनुकूल रहेगा और सुदूर यात्राओं से भी लाभ होगा.
वृषभ-
फरवरी आपके लिए मिले जुले अनुभव लेकर आया है. आपकी कुंडली के दशम भाव का स्वामी ग्रह शनि नवम भाव में अपनी ही राशि मकर में उपस्थित रहेंगे, इसलिए थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है. इस दौरान यदि आप नौकरी में परिवर्तन करना चाहते हैं तो उसमें सफलता मिल सकती है. महीने का पूर्वार्ध आपके लिए थोड़ा सा सतर्क रहने की ओर भी इशारा करता है, क्योंकि ऐसी संभावना है कि आपके ऊपर बिना वजह के कोई झूठा आरोप लग जाए. व्यापार के सिलसिले में सोच समझकर हाथ डालें.
मिथुन-
प्रोफेशनल लाइफ में आपका दबदबा कायम रहेगा और लोग आपके कार्य की प्रशंसा भी करेंगे. आप अपने विरोधियों को पछाड़ते हुए कार्य क्षेत्र में अपना मुकाम बनाएंगे. अष्टम भाव में बैठकर शनिदेव आपके कर्म भाव पर दृष्टि डालेंगे जिसकी वजह से आपको अपना ध्यान अच्छे काम में लगाना होगा क्योंकि यदि आप किसी प्रकार की विसंगति करते हैं तो उसका खामियाजा आपको भुगतना पड़ेगा. यदि आप व्यापार करते हैं तो आपके लग्न में उपस्थित राहू आपको नए-नए आइडिया देगा जिसकी वजह से आपके काम में तरक्की होगी.
कर्क-
फरवरी का महीना आपके करियर के लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है. शनि के साथ सूर्य की युति आपको बेवजह के आरोपों का शिकार बना सकती है. यदि आप कोई व्यापार करते हैं तो व्यापार में अच्छे मुनाफे की उम्मीद कर सकते हैं. फरवरी की शुरुआत में दशम भाव का स्वामी मंगल वृश्चिक राशि में होगा जिसकी वजह से आपको अपनी नौकरी बदलने के विचार आ सकते हैं.
सिंह-
करियर के दृष्टिकोण से देखने पर आप की स्थिति काफी हद तक अनुकूल दिखाई देती है और महीने की शुरुआत काफी अच्छी रहेगी और इस दौरान आपको कार्यस्थल पर अच्छे परिणामों की प्राप्ति होगी. यदि आप नौकरी करते हैं तो यह महीना आपके लिए काफी फलदायी रहने वाला है. व्यवसाय करने वाले जातकों को अनुकूल परिणाम मिलेंगे और पूंजी निवेश से फायदा होगा. ऑटोमोबाइल, विधि एवं कानून, बैंकिंग, फाइनेंस, ब्यूटी प्रोडक्ट, केमिकल आदि के कामों से जुड़े लोगों को इस दौरान अनुकूल परिणामों की प्राप्ति होगी और उनकी पदोन्नति की संभावना भी अधिक होगी.
कन्या-
मिथुन के राहु की उपस्थिति दशम भाव में होने के कारण आपको आशानुरूप परिणाम मिलेंगे. फरवरी का महीना आपके कार्यक्षेत्र के लिए बेहतर महीनों में शामिल रहेगा. व्यवसाय के रूप में देखें तो फरवरी का महीना आप से अधिक पूंजी निवेश की मांग करेगा और इस वजह से आपके खर्चे थोड़े से बढ़ सकते हैं, लेकिन यह निवेश भविष्य में आपके लिए फायदेमंद सौदा ही साबित होगा. फाइनेंस और रियल एस्टेट सेक्टर में यदि आपका काम है तो आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे.
तुला-
राहु आपको जटिल से जटिल परिस्थितियों से बाहर निकालकर कार्यक्षेत्र में तरक्की करने में मदद करेगा. अति आत्मविश्वास का शिकार होने से बचना होगा अन्यथा सभी स्थितियां अनुकूल होते हुए भी आपको परेशानी में डाल सकती हैं. निवेश कहां करना है यह आपको बहुत सोच-विचार कर ही करना चाहिए. विदेशी व्यापार से अच्छे परिणाम मिलने की संभावना है और यदि आप सरकारी क्षेत्र से संबंधित कोई काम करते हैं तो इस दौरान आपको सफलता मिल सकती है.
वृश्चिक-
वृश्चिक राशि वाले अपने करियर के प्रति काफी संजीदा माने जाते हैं, क्योंकि ये सफलता पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. महीने के उत्तरार्ध में जब सूर्य चतुर्थ भाव में प्रवेश करेगा और आपके दशम भाव पर दृष्टि डालेगा तो वह समय आपके करियर के लिए काफी अनुकूल होगा और आपको सरकारी क्षेत्र से काफी फायदा होगा. इस दौरान जो लोग सरकारी क्षेत्र में नौकरी करते हैं उन्हें सरकारी वाहन या मकान का सुख भी मिल सकता है. अष्टम भाव में राहु की स्थिति आपको अचानक से किसी बीमारी में डाल सकती है जिसका असर आपके काम पर भी पड़ सकता है.
धनु-
यह महीना आपके लिए काफी प्रभावशाली रहेगा और आपके सहकर्मी भी आपके करियर को मजबूती देने में आपका पूरा सहयोग करेंगे. आपको कुछ नई सुख-सुविधाओं की प्राप्ति हो सकती है. कंपनी द्वारा घर या वाहन मिल सकता है. यदि आप व्यापार करते हैं, तो सप्तम भाव में उच्च के राहु की स्थिति आपके कामकाज को चौगुना करने में सहायक साबित होगी और इसके लिए आपकी सूझबूझ ही जिम्मेदार होगी. यदि आप किसी मल्टीनेशनल कंपनी में काम करते हैं या आपका कार्यक्षेत्र इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी से संबंधित है तो ये समय आपके लिए लाभकारी रहने वाला है.
मकर-
सूर्य के साथ शनि की उपस्थिति आपको किसी झूठे इल्जाम में फंसा भी सकती है. लेकिन घबराने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है. जैसे ही सूर्य का गोचर दूसरे भाव में होगा शनि का संकट आपके सिर से टल जाएगा. आप ईमानदारी से अपना काम करना जारी रखें. इस दौरान सोच समझकर ही व्यवहार करें. शनि की दृष्टि दशम भाव पर होने के कारण आपको अपने काम पर अधिक फोकस करना होगा और अधिक मेहनत करनी होगी.
कुंभ-
दशम भाव का स्वामी मंगल विराजमान है तो आपको अपने कार्यस्थल पर मजबूत स्थिति प्रदान करेगा. आपके पद और पोजीशन में वृद्धि होगी. नौकरी के अतिरिक्त किसी अन्य साधन से भी आमदनी हो सकती है. केतु की उपस्थिति बीच-बीच में मतभेद भी करवा सकती है. इस स्थिति से आपको बचना होगा क्योंकि इसका सीधा असर आपके कार्यक्षेत्र पर पड़ेगा. जो लोग काफी समय से बेरोजगार हैं या नौकरी की तलाश कर रहे हैं उन्हें इस महीने नौकरी मिलने की संभावना काफी प्रबल है.
मीन-
दशम भाव में धनु राशि का बृहस्पति मजबूत स्थिति में है, इसलिए आपको कार्यक्षेत्र में लाभ मिल सकता है. राहु-केतु का असर भी दशम भाव पर होने से बीच-बीच में स्थितियां आपको परेशान करती रहेंगी. अत्यधिक आत्मविश्वास से बचना चाहिए और अपने काम पर भरोसा करते हुए अच्छा प्रदर्शन निरंतर जारी रखने की कोशिश करनी चाहिए. यदि आप व्यापार करते हैं तो व्यापार के दृष्टिकोण से समय अधिक अनुकूल नहीं हैं, क्योंकि बुध की स्थिति 12वें भाव में होने से आपको व्यापारिक सिलसिले में अधिक खर्चे करने पड़ेंगे और उसके बदले में आपको आमदनी थोड़ी कम प्राप्त होगी.