भारत का मिशन चंद्रयान-2 शुक्रवार रात करीब 2 बजे चंद्रमा पर लैंड करेगा. चंद्रयान-1 जो काम नहीं कर पाया था, अब चंद्रयान-2 उस काम को पूरा करेगा. इस मिशन की संभावित सफलता को भगवान गणेश के आशीर्वाद और गणेशोत्सव के शुभ समय से जोड़कर भी देखा जा रहा है.
हैदराबाद के तेलंगाना में स्थित भगवान गणेश के एक पंडाल में इसकी झलक भी देखने को मिली. यहां चंद्रयान-2 में मौजूद गणपति की मूर्ति को आप चंद्रमा पर 'लैंड' करते हुए देख सकते हैं.
इस पंडाल में हू-ब-हू चंद्रयान जैसी 23.5 फीट ऊंची मिनिएचर सैटेलाइट रखी गई है, जिसमें भगवान गणेश की 5 फीट मूर्ति साफ नजर आ रही है.
बता दें कि गणेश चतुर्थी के बाद से लगातार भगवान गणेश की शानदार प्रतिमाएं देखने को मिल रही है. इससे पहले हमने आपको चॉक पर बने एक सेंटीमीटर के गणपति के दर्शन भी करवाए थे.
चंद्रयान-2 और गणपति स्थापना की ऐसी ही एक झलक महाराष्ट्र में भी देखने को मिली थी. इस बार मुंबई का सबसे लोकप्रिय पंडाल लाल बाग चा राजा अपनी स्पेशल थीम के लिए भी सुर्खियों में था. इसे यहां 'चंद्रयान-2' नाम दिया गया था.