लड़ाई झगड़े के लिए मुख्य रूप से मंगल ग्रह को जिम्मेदार माना जाता है. छठे भाव का स्वामी और छठा भाव भी लड़ाई के लिए जिम्मेदार होता है. तीसरे भाव का स्वामी अच्छी अवस्था में ना होने पर और चन्द्रमा पीड़ित होने पर झगड़े की समस्या बन जाती है.
मंगल ग्रह की क्या खासियत है
- मंगल को नवग्रहों में सेनापति का दर्जा दिया गया है
- मंगल शक्ति, ऊर्जा, आत्मविश्वास और पराक्रम का स्वामी है
- इसका मुख्य तत्त्व अग्नि तत्व है और इसका मुख्य रंग लाल है
- ताम्बा इसकी धातु है और जौ लाल मसूर आदि इसकी दान के अनाज है
- मेष और वृश्चिक इसकी राशियां है
- मंगल मकर राशी में उच्च के होते है और कर्क राशी में नीच के होते है
मंगल-चन्द्रमा के अशुभ होने पर दुष्परिणाम
- व्यक्ति बहुत ज्यादा क्रूर और हिंसक स्वभाव का हो जाता है
- चन्द्रमा पीड़ित होने पर मन खराब होने के साथ साथ आत्मविश्वास और साहस कमजोर होता है
- व्यक्ति को रिश्तों के मामले में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है
- व्यक्ति को रक्त सम्बन्धी समस्याएँ घेर लेती है माता का स्वास्थ्य गड़बड़ होने लगता है
- अक्सर कर्ज और मुकदमेबाजी लगी रहती है मन हमेशा परेशान रहता है
- अगर विवाह भाव से इसका सम्बन्ध हो तो वैवाहिक जीवन खराब हो जाता है हर रोज पारिवारिक कलह क्लेश बना रहता है
मंगल-चन्द्रमा शुभ हो तो क्या शुभ परिणाम होते हैं?
- व्यक्ति का मन हमेशा प्रसन्न रहेगा और दूसरों की मदद करने का मन करेगा
- व्यक्ति साहसी और उदार होता है , उसमें आत्मविश्वास कूट कूट कर भरा होता है
- व्यक्ति को साहस और तकनीकी क्षेत्रों में खूब सफलता मिलती है
- व्यक्ति धनवान होता है और उसके पास काफी जमीन जायदाद होती है
- व्यक्ति का पारिवारिक सम्बन्ध अच्छा होता है
- ऐसे लोगों को कोई नुकसान नहीं पंहुचा पाता है
-ऐसे लोगों के अपनी माँ और छोटे भाई बहनों से बहुत अच्छे संबंध होते हैं
किन गलत आदतों से झगड़े बढ़ते हैं
- आप अपनी मां और छोटे भाई बहनों से संबंध बेहतर नहीं रखते हैं
- अपने मित्रों को हमेशा नीचा दिखाने का प्रयास करते हैं
- हर काम करने में आपको आलस आता है
- घर की दक्षिण दिशा में दरारें आ गयी है और वहां पानी भराव की स्थिति है
- आपके घर की वायव्य दिशा में या तो दरारे है या बहुत ज्यादा गंदगी और भारी सामान रखा है
- इस कारण आप अपने रिश्तेदारों से भी लड़ झगड़ लेते है
चन्द्रमा-मंगल देव को करें प्रसन्न
- मंगलवार का उपवास रखे और इस दिन नमक का सेवन न करें
- नित्य प्रातः और सायंकाल हनुमान चालीसा का पाठ करें
- सोमवार के दिन एक लोटे में कच्चा दूध काला तिल और पानी मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ायें
- सोमवार के दिन शाम के समय सफेद वस्तुओं का दान जरूरतमंद स्त्रियों को करें
- मंगल के मंत्र का जाप मध्य दोपहर करने से मंगल का अशुभ प्रभाव समाप्त हो जाता है
चन्द्रमा का मन्त्र
- ॐ सोम सोमाय नमः
- और नमः शिवाय मन्त्र का यथा सम्भव जाप करें
मंगल के मंत्र
- ॐ क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः
- धरणी गर्भ संभूतं विद्युत् कांति समप्रभम
कुमारं शक्ति हस्तं तं मंगल प्रणमाम्यहम