साल की शुरुआत अच्छी हो तो पूरे साल आत्मविश्वास कायम रहता है. 2020 में पूरा साल आपके लिए कैसा होगा, इसका अंदाजा पहले महीने यानी जनवरी में ही लग जाएगा. ज्योतिषियों का कहना है कि जनवरी का महीना मेष, वृश्चिक, मकर और मीन राशि के जातकों के लिए बेहद अच्छा रहने वाला है. आइए जानते हैं साल 2020 का पहला महीना सभी राशियों के लिए कैसा होगा.
मेष-
साल 2020 का पहला महीना मेष राशि वालों के लिए शुभ हो सकता है. जनवरी की इस महीने में कार्यपद्धति में सुधार होगा. नए अनुबंध होंगे. फलदायी योजनाएं बनेंगी. मान-सम्मान मिलेगा. व्यवसाय ठीक चलेगा. रुके कार्यों में गति आएगी. भागीदारी के कार्यों के लिए दिन उत्तम रहने की संभावना है. इस महीने अनजान लोगों पर विश्वास न करें.
वृष-
जनवरी, 2020 में राजकीय कार्य पूर्ण होंगे. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेंगी. धर्म-कर्म में रुचि बढ़ेगी. व्यवसाय ठीक चलेगा. कामकाज में भी सफलता मिलने के योग बन रहे हैं. व्यापारिक तंत्र सुधरेगा. शत्रुपक्ष कमजोर होगा. कानूनी विवादों का निपटारा होगा. अपने खर्चों में कमी का प्रयास करें.
मिथुन-
2020 के पहले महीने में जल्दबाजी व लापरवाही से बड़ा नुकसान हो सकता है. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. उत्तेजना पर नियंत्रण रखें. व्यक्तित्व प्रभावशाली होने से विरोधी भी आपकी प्रशंसा करेंगे. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. दाम्पत्य जीवन में खुशियां आएंगी.
कर्क-
इस महीने कोर्ट व कचहरी के काम निपटेंगे. प्रेम-प्रसंग में सफलता मिलेगी. विवादों में पड़ने से नुकसान हो सकता है. धन हानि संभव है. व्यापारिक मामलों में विश्वास बढ़ेगा. स्वभाव में शांति, संयम रखें. पारिवारिक उत्साह से प्रगति होगी. विद्यार्थियों को शिक्षा में सफलता प्राप्त होगी.
सिंह-
साल के पहले महीने में खर्च आपकी टेंशन बढ़ा सकता है. जमीन या मकानन के मनचाहे सौदे होंगे. हालांकि आय के स्रोत भी बढ़ सकते हैं. बेरोजगारी दूर होगी. काम में अपेक्षित सफलता मिलने के योग हैं. विचारपूर्वक निर्णय ले पाएंगे. भौतिक सुविधाओं में वृद्धि होगी. संतान से सुखद समाचार मिलेंगे.
कन्या-
इस महीने कन्या राशि के जातक स्वादिष्ट भोजन का आनंद उठाएंगे. यात्रा सफल रहेंगी. रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे. दूसरों के कार्यों में गलती न निकालें. नियमितता, जवाबदारी ही सहयोगात्मक रहेगी. लेन-देन, कर्ज की स्थिति सुधरेगी. कार्य-स्थिति में परिवर्तन से संतोष रहेगा.
तुला-
इस महीने घर या ऑफिस में विवाद को बढ़ावा न दें, अन्यथा नुकसान उठाना पड़ सकता है. दौड़-धूप रहेगी. व्यवसाय धीमा चलेगा. पिता से व्यावसायिक मामलों में अनबन हो सकती है. भागीदारी, जमानत के विवाद हो सकते हैं. पारिवारिक समस्याओं का समाधान संभव है.
वृश्चिक-
साल के पहले महीने में मेहनत सफल रहेगी. प्रतिष्ठा बढ़ेगी. व्यवसाय ठीक चलेगा. निवेश, नौकरी व यात्रा मनमुताबिक लाभ देंगे. व्यावसायिक प्रयास सफल होंगे. सरकारी कार्यों से धन लाभ होने के योग हैं. अपने कार्यक्षेत्र में उन्नति कर पाएंगे. आत्मविश्वास भी बढ़ेगा.
धनु-
जनवरी, 2020 में मेहमानों पर ज्यादा खर्च हो सकता है. उत्साहवर्धक समाचार मिलेंगे. व्यवसाय ठीक चलेगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. आमदनी, लेन-देन के लिए ये महीना काफी उत्तम रहेगा. अवसरों का लाभ लेने के योग हैं. पड़ोसी से कष्ट हो सकता है. खान-पान में लापरवाही नहीं बरतें.
मकर-
इस महीने नौकरी संबंधित शुभ समाचार मिल सकते हैं. यात्रा, निवेश व नौकरी मनोनुकूल रहेंगे. नए वस्त्र या कपड़ों पर थोड़ा खर्च बढ़ सकता है. नौकरी, राज्यपक्ष में अपेक्षित सुधार होगा. लाभप्रद कार्य, स्थिति बनेगी. भरोसे में कार्य नहीं होंगे. प्रतिष्ठित व्यक्तियों से भेंट का लाभ भविष्य में मिलेगा.
कुंभ-
2020 के पहले महीने में कुसंगति से बचें. फालतू खर्च होगा. विवाद से बचें. काम में मन भी हटेगा. लाभ में कमी रहेगी. आर्थिक विवाद समय पर सुलझा सकेंगे. पारिवारिक स्थितियां पक्षधर रहेंगी. संतान से असंतोष हो सकता है.
मीन-
जनवरी, 2020 में लेनदारी वसूल होगी. शत्रु शांत रहेंगे. यात्रा लाभदायक रहेगी. निवेश शुभ रहेगा. कुछ मामलों में स्वयं को साहस करना होगा. व्यापार अच्छा चलेगा. धन लाभ के भी योग बन रहे हैं. व्यापारिक प्रतियोगिता में आपकी विजय के आसार बनेंगे. रचनात्मक कामों का प्रतिफल मिलेगा.