साल 2025 का आखिरी सूर्यग्रहण आज रात 11:00 बजे से शुरू होकर 3:23 तक दिखाई देगा. रात 1:11 पर ग्रहण अपनी चरम अवस्था में होगा. वैज्ञानिकों के लिए यह शोध का अवसर है, जबकि ज्योतिषियों का मानना है कि इसका असर वातावरण और मानव जीवन दोनों पर पड़ेगा. यह खगोलीय घटना भारत में दिखाई नहीं देगी, इसलिए भारत के लोगों को सूतक के नियम मानने की आवश्यकता नहीं है.