7 सितंबर 2025 को वर्ष का अंतिम पूर्ण चंद्र ग्रहण घटित हो रहा है, जो 122 साल बाद बन रहे एक विशेष संयोग के साथ है. यह खगोलीय घटना रात 9:57 बजे शुरू होगी और देर रात 1:27 बजे तक रहेगी. दोपहर 12:58 बजे से सूतक काल प्रभावी हो गया है, जिसके कारण मंदिरों के कपाट बंद कर दिए गए.