प्रयागराज के संगम पर माघ मेला शुरु हो चुका है। मिनी महाकुंभ के रूप में माना जाने वाले इस माघ मेले में आज चौथे बड़े स्नान के लिए श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ जुटी है. अचला सप्तमी तक लगभग साढ़े तीन करोड़ से अधिक श्रद्धालु त्रिवेणी में डुबकी लगाते हुए आस्था का प्रदर्शन करेंगे. आज का दिन विशेष रूप से मां सरस्वती की पूजा के लिए महत्वपूर्ण है. बसंत पंचमी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करना शुभ माना जाता है.