बाबा वेंगा ने साल 2026 से जुड़ी पांच भविष्यवाणियां की हैं. जिनके मुताबिक ये साल कई चुनौतियां लेकर आएगा. बाबा वेंगा ने विश्वयुद्ध, एलियन से संपर्क, भूकंप, सुनामी और आर्थिक संकट जैसी कई भविष्यवाणी इस साल को लेकर की हैं. बाबा वेंगा वही हैं जिन्होंने 9/11 हमला, प्रिंसेज डायना की मौत और कोविड महामारी जैसी भविष्यवाणियां की थीं.