Yearly Horoscope 2024 For Health: मेष-कन्या वालों को मिलेगी पुराने रोगों से राहत, जानें 2024 में कैसी रहेगी आपकी सेहत

ज्योतिष गणना के अनुसार, साल 2024 सेहत के लिए लिहाज से बेहद खास रहने वाला है. इस वर्ष कुछ राशि के जातकों को पुराने रागों से राहत मिलेगी. तो वहीं कुछ जातकों को रोग, बीमारियों, चोट, दुर्घटनाओं आदि से ज्यादा सावधान रहना होगा.

Advertisement
Yearly Horoscope 2024 For Health Yearly Horoscope 2024 For Health

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 3:54 PM IST

Yearly Horoscope 2024 For Health: नया साल 2024 शुरू हो चुका है. ज्योतिष गणना के अनुसार, साल 2024 सेहत के लिए लिहाज से बेहद खास रहने वाला है. इस वर्ष कुछ राशि के जातकों को पुराने रागों से राहत मिलेगी. तो वहीं कुछ जातकों को रोग, बीमारियों, चोट, दुर्घटनाओं आदि से ज्यादा सावधान रहना होगा. आइए जानते हैं कि नया साल 2024 सेहत के लिहाज से आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा.

Advertisement

मेष- इस वर्ष स्वास्थ्य कुल मिलाकर ठीक रहेगा. पुराने रोगों से छुटकारा मिलेगा. इस वर्ष वाहन दुर्घटना से बचने का प्रयास करें. खान-पान का विशेष ध्यान रखें. सूर्य देव को नियमित रूप से जल अर्पित करें.

वृष- इस वर्ष स्वास्थ्य मिला जुला रहेगा. कान, नाक, गले और हड्डियों को लेकर सावधान रहें. सेहत को लेकर व्यर्थ की चिंता न करें. गर्भवती महिलाओं को ज्यादा सावधानी रखनी होगी. बृहस्पति देव की पूजा करना लाभकारी होगा.

मिथुन- स्वास्थ्य कुल मिलाकर मिला-जुला रहेगा. कोलेस्ट्रॉल, लिवर और हृदय रोग से बचना होगा. बीमारियों को टालने से बचें. खान पान और जीवनचर्या में सुधार करें. पूरे वर्ष "नमः शिवाय" का जाप करें.

कर्क- यह वर्ष स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं दिखता है. हड्डियों, नसों और आंखों की समस्या से परेशानी होगी. व्यर्थ के तनाव और अवसाद से बचाव करें. चिकित्सा में किसी भी तरह की लापरवाही न करें. शनि देव की उपासना करना लाभकारी होगा.

Advertisement

सिंह- यह वर्ष आपकी सेहत के लिए मध्यम है. आपको छाती, हड्डियों और रक्तचाप का ध्यान रखना चाहिए. व्यर्थ की चिंता और अवसाद जैसी स्थिति बन सकती है. अपने खान-पान की आदतों पर विशेष ध्यान दें. सूर्य देव की नियमित उपासना करें.

कन्या- स्वास्थ्य के मामले में इस वर्ष सुधार होगा. धीरे-धीरे स्थितियों में सुधार होता जाएगा. किसी पुरानी बीमारी से छुटकारा मिल सकता है. वर्ष के अंत में कोई सर्जरी हो सकती है. राहु मंत्र का नियमित रूप से जाप करें.

तुला- इस वर्ष स्वास्थ्य में बड़ी समस्याएं हो सकती हैं. पेट, लिवर और नसों की समस्या हो सकती है. अपने खान-पान की आदतों में सुधार करें. स्वयं चिकित्सा न करें. नशे से बचें. भगवान शिव की उपासना करना लाभकारी होगा.

वृश्चिक- स्वास्थ्य के मामले में यह वर्ष मिला-जुला रहेगा. हृदय, आंतों और बुखार की नियमित समस्याओं से बचें. खान-पान, पेट और बढ़ते मोटापे पर ध्यान दें. चोट-चपेट जैसी स्थितियां भी बन सकती हैं. शनिदेव की उपासना करें. काली वस्तुओं का दान करें.

धनु- स्वास्थ्य की स्थिति में लगातार सुधार होता जाएगा. मानसिक चिंताओं और अवसाद से राहत मिलेगी. पेट और आंखों की समस्या में सुधार होगा. हृदय रोग के प्रति इस वर्ष सावधानी रखनी होगी. सूर्य देव को नित्य जल चढ़ाएं. सूर्य मंत्र का जप करें.

Advertisement

मकर- इस वर्ष स्वास्थ्य मध्यम दिखाई देता है. छोटी-छोटी समस्यायें परेशान करेंगी. लेकिन मुख्यतः अपने तनाव और मन पर ही ध्यान देना होगा. वर्ष के अंत तक स्थितियां काफी ठीक हो जाएंगी. पूरे वर्ष शनिदेव की उपासना करें.

कुंभ- स्वास्थ्य को लेकर उतार-चढ़ाव रह सकता है. व्यर्थ की चिंता और तनाव से परेशानी होगी. पेट, लिवर और हड्डियों की समस्या हो सकती है. दवा खाने में और टहलने में लापरवाही न करें. शिव जी की नियमित रूप से उपासना करें.

मीन- इस वर्ष आपका स्वास्थ्य मिला जुला रहेगा. स्वास्थ्य की समस्याओं को नजरंदाज न करें। मोटापे रक्तचाप और पेट पर ध्यान देना होगा. जहां तक सम्भव हो नशा करने से परहेज करें. नित्य शनि मंत्र का जप करना लाभकारी होगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement