Weekly Rashifal July 2023: जुलाई का आखिरी सप्ताह आज से शुरू, इन 5 राशियों को होने वाला है धन लाभ

Weekly Rashifal: ज्योतिषियों की मानें तो जुलाई का नया सप्ताह राशियों के लिहाज से बेहद खास रहेगा. इस हफ्ते 5 राशियों में धन योग बनते दिख रहे हैं. जबकि 3 राशियों को नुकसान झेलना पड़ सकता है.

Advertisement
Weekly Rashifal: नया सप्ताह आज से शुरू, इन 5 राशियों में बनने जा रहा धन योग Weekly Rashifal: नया सप्ताह आज से शुरू, इन 5 राशियों में बनने जा रहा धन योग

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 7:00 AM IST

Weekly Rashifal 2023: जुलाई का आखिरी सप्ताह शुरू होने वाला है. नया सप्ताह 24 जुलाई से लेकर 30 जुलाई तक रहेगा. ज्योतिषियों की मानें तो जुलाई का नया सप्ताह राशियों के लिहाज से बेहद खास रहने वाला है. इस हफ्ते 5 राशियों में धन योग बनते दिख रहे हैं. जबकि 3 राशियों को नुकसान झेलना पड़ सकता है.

मेष- सेहत और मन की समस्या दूर होगी. परिवार के रिश्तों में सुधार होगा. धन लाभ के योग हैं. खाने की वस्तु का दान करें. आपका शुभ रंग हरा और लकी नंबर 65. 

Advertisement

वृष- सेहत में सुधार होगा. धन लाभ के योग हैं. उपहार सम्मान का लाभ मिलेगा. धन का दान करें. आपका शुभ रंग पीला और लकी नंबर 75 है.

मिथुन- स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. करियर में दबाव बढ़ेगा. परिवार में शांति बनाये रखें. दूध का दान करें. आपका शुभ रंग लाल और लकी नंबर 60 है. 

कर्क- परिवार में मंगल कार्य होंगे. रुका हुआ धन प्राप्त होगा. करियर में परिवर्तन के योग शिव जी को जल अर्पित करें. आपका शुभ रंग नीला और लकी नंबर 70 है. 

सिंह- करियर में उन्नति होगी. धन लाभ के योग हैं. यात्रा पर जा सकते हैं. धन का दान करें. आपका शुभ रंग आसमानी और लकी नंबर 80 है. 

कन्या- संपत्ति लाभ के योग हैं. रुका हुआ धन प्राप्त होगा. करियर की समस्या हल होगी. खाने की वस्तु का दान करें. आपका शुभ रंग नारंगी और लकी नंबर 90 है. 

Advertisement

तुला- महत्वपूर्ण काम रुक सकता है. धन के खर्चे परेशान करेंगे. वाहन सावधानी से चलाएं. दूध का दान करें. आपका शुभ रंग पीला और लकी नंबर 60 है. 

वृश्चिक- धन लाभ के योग हैं. करियर की स्थिति अच्छी रहेगी. महत्वपूर्ण काम निपटा लें. धन का दान करें. आपका शुभ रंग सफेद और लकी नंबर 70 है. 

धनु- करियर में सफलता के अवसर मिलेंगे. मुकदमों में सफलता मिलेगी. जीवन साथी का सहयोग मिलेगा. शिव जी को जल अर्पित करें. आपका शुभ रंग बैंगनी और लकी नंबर 80 है.

मकर- धन की स्थिति में सुधार होगा. करियर की बाधा दूर होगी. परिवार में मंगल कार्य होंगे. शिव जी को जल अर्पित करें. आपका शुभ रंग लाल और लकी नंबर 75 है. 

कुंभ- काम का दबाव बढ़ेगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. बड़ों की बात मानना लाभकारी होगा. दूध का दान करें. आपका शुभ रंग हल्का पीला और लकी नंबर 60 है.

मीन- रुके काम बन जाएंगे. मानसिक तनाव समाप्त होगा. प्रेम की शुरुआत हो सकती है. शिव जी को जल अर्पित करें. आपका शुभ रंग हरा और लकी नंबर 70 है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement