कहीं बर्बादी की दिशा में तो नहीं खुलता आपके घर का दरवाजा? जानें क्या कहता है वास्तु शास्त्र

घर के दरवाजे की दिशा से कोई खास ग्रह घर में शुभ-अशुभ प्रभाव डालता है. अगर वो ग्रह आपके लिए अनुकूल है, तो घर का मुख्य द्वार आपके लिए लाभदायक हो जाता है, वरना जीवन में व्यर्थ की समस्या शुरू हो जाती है. आइए जानते हैं कि घर का दरवाजा किस दिशा में शुभ परिणााम देता है और किस दिशा में अशुभ.

Advertisement
कहीं बर्बादी की दिशा में तो नहीं खुलता आपके घर का दरवाजा? जानें क्या कहता है वास्तु शास्त्र (Photo: Getty Images) कहीं बर्बादी की दिशा में तो नहीं खुलता आपके घर का दरवाजा? जानें क्या कहता है वास्तु शास्त्र (Photo: Getty Images)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 12:47 PM IST

वास्तु शास्त्र में घर के दरवाजे का हमारी किस्मत के साथ गहरा कनेक्शन बताया गया है. जब आप घर से बाहर निकलते हैं तो आपका चेहरा जिस दिशा में होता है, वही आपके दरवाजे की दिशा होती है. घर के दरवाजे की दिशा से कोई खास ग्रह घर में शुभ-अशुभ प्रभाव डालता है. अगर वो ग्रह आपके लिए अनुकूल है तो घर का मुख्य द्वार आपके लिए लाभदायक हो जाता है, वरना जीवन में व्यर्थ की समस्या शुरू हो जाती है. आइए जानते हैं कि घर का दरवाजा किस दिशा में शुभ परिणााम देता है और किस दिशा में अशुभ

Advertisement

1. अगर घर का मुख्य द्वार पूर्व दिशा में हो तो यह बहुत ही शुभ समझा जाता है. लेकिन अगर आपकी कुंडली में मंगल गड़बड़ हो तो इस द्वार के कारण घर में कर्जों का बोझ बढ़ने लगता है. इंसान पाई-पाई को मोहताज हो सकता है.

2. अगर घर का मुख्यद्वार पश्चिम दिशा में हो तो यह रुपए-पैसों के मामले में काफी शुभ समझा जाता है. लेकिन अगर कुंडली में बुध ठीक ना हो तो इसके चलते घर में पैसा नहीं टिकता है. घर का सारी बरकत खत्म हो जाती है.

3. अगर घर का मुख्य द्वार दक्षिण दिशा में हो तो सामान्यतः ये द्वार जीवन में संघर्ष को बढ़ा देता है. लेकिन अगर कुंडली में शनि-मंगल की स्थिति ठीक हो तो इसी द्वार से घर में खुशियों और संपन्नता का प्रवेश होता है.

Advertisement

4. अगर घर का मुख्य द्वार ईशान दिशा में हो तो निश्चित ही ये शुभ फल देता है. लेकिन अगर कुंडली में बृहस्पति की स्थिति ठीक न हो तो इस द्वारा से गंभीर बीमारियां घर में प्रवेश करती हें.

5. अगर घर का मुख्य द्वार वायव्य दिशा में हो तो सामान्यतः ये शुभ परिणाम देता है. लेकिन अगर कुंडली का शनि गड़बड़ हो तो मित्र भी शत्रु बन जाते हैं. खासतौर से पड़ोसियों से विवाद होने लगता है.

घर के मुख्य द्वार को कैसे रखें कि लाभ हो?
घर के मुख्य द्वार को हमेशा साफ सुथरा रखना चाहिए. इस द्वार पर नियमित रूप से आम के पत्तों का वंदनवार लगाएं. मुख्य द्वार के अंदर की ओर गणेश जी का चित्र लगाएं. मुख्य द्वार पर अनार और शमी का पौधा भी लगाएं. इससे घर के मुख्य द्वार की शुभता बनी रहेगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement