जमीन-जायदाद से जुड़ी समस्याएं होंगी दूर, जरूर आजमाएं ये 5 आसान उपाय

Upay for money and property: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुंडली का चतुर्थ भाव और इसका स्वामी संपत्ति से संबंध रखता है. मंगल मुख्यतः भूमि से संबंध रखता है. शनि निर्माण कार्य से संबंध रखता है. जबकि शुक्र बने बनाए मकान या फ्लैट से संबंध रखता है.

Advertisement
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुंडली का चतुर्थ भाव और इसका स्वामी संपत्ति से संबंध रखता है. मंगल मुख्यतः भूमि से संबंध रखता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुंडली का चतुर्थ भाव और इसका स्वामी संपत्ति से संबंध रखता है. मंगल मुख्यतः भूमि से संबंध रखता है.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:14 AM IST

Upay for money and property: कई बार लाख कोशिशों के बावजूद इंसान के हाथ खाली रह जाते हैं. उसके पास हमेशा धन-संपत्ति का अभाव रहता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुंडली का चतुर्थ भाव और इसका स्वामी संपत्ति से संबंध रखता है. मंगल मुख्यतः भूमि से संबंध रखता है. शनि निर्माण कार्य से संबंध रखता है. जबकि शुक्र बने बनाए मकान या फ्लैट से संबंध रखता है. अगर मंगल शनि की प्रबलता हो तो व्यक्ति मकान निर्माण करवाता है. और शुक्र की प्रबलता से व्यक्ति बना बनाया मकान या फ्लैट खरीदता है. आइए जानते हैं कि संपत्ति से जुड़ी समस्याएं कब आती हैं.

Advertisement

क्यों आती है संपत्ति की समस्या?
यदि इंसान की कुंडली में चतुर्थ भाव खराब हो या शुक्र कमजोर हो तो मकान मिलने में दिक्कत आती है. ऐसी दशा में हर शुक्रवार को लक्ष्मी जी को गुलाब चढ़ाएं. साथ ही, एक बार श्री सूक्तम का पाठ करें. ये प्रयोग तीन माह तक करने से आपको इसका लाभ दिखने लगेगा.

यदि आपको घर-मकान के निर्माण से जुड़ी समस्या सता रही है तो मंगलवार को भूमि पर एक लाल रंग का तिकोना ध्वज लगा दें. मंगलवार को प्रातः मसूर की दाल का दान करें. इसके बाद "ॐ अं अंगारकाय नमः" का जाप करें. मंगलवार को तामसिक आहार ग्रहण न करें.

प्रॉपर्टी को बेचने में समस्या
अगर आपको किसी प्रॉपर्टी का विक्रय करने में समस्या आ रही है तो बेची जाने वाली प्रॉपर्टी पर काली सरसों रखें. यह काम मंगलवार को दोपहर को करें. उसी दिन किसी मंदिर में ले जाकर ईंट दान कर दें. हर मंगलवार को निर्धनों को हलवा पूरी बांटें. तीन मंगलवार ये उपाय करने से आपको लाभ दिख जाएगा.

Advertisement

प्रॉपर्टी पर वाद-विवाद या मुकदमा
अगर आपकी किसी प्रॉपर्टी पर वाद-विवाद या मुकदमे से जुड़ी समस्या चल रही है तो रोज रात्रि को तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें. यह प्रयोग किसी भी मंगलवार को शुरू कर सकते हैं. यह उपाय लगातार 27 दिनों तक करें. केवल रात्रि में ही एक वेला भोजन करें. जल्दी ही आपकी समस्या का समाधान हो जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement