गुरु गौर गोपालदास ने दिया सफलता का मंत्र, बताया आगे बढ़ने के लिए छोड़ दें ये 6 आदतें

जीवन में हर कोई सफलता पाना चाहता है लेकिन उसके लिए मेहनत भी जरूरी है. सफलता के मापदंड और लक्ष्य सबके लिए अलग-अलग होते हैं और इसे प्राप्त करने के रास्ते भी अलग-अलग होते हैं. लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप सफलता प्राप्त करने के लिए कौन से तरीके को अपनाते हैं. आइए जानते हैं कि सफलता पाने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

Advertisement
गौर गोपालदास जी गौर गोपालदास जी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 2:44 PM IST

सफलता प्राप्त करने के लिए हमें जीवन में कई सारे नियमों का पालन करना होता है. इसके लिए कठिन परिश्रम, मेहनत, लगनशीलता, धैर्य, सच्चाई और समय का सदुपयोग करने की जरूरत होती है. जीवन का कोई पढ़ाव हो या कोई भी क्षेत्र हो हर कोई अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना चाहता है और सफलता पाना चाहता है. आइए गौर गोपाल दास जी (Gaur Gopal das) से जानते हैं कि ऐसी कौन सी 6 बातें हैं जो सफलता की जानी दुश्मन है. 

Advertisement

1. लोग क्या कहेंगे या क्या सोचेंगे

लोग क्या कहेंगे एक ऐसी खतरनाक बीमारी है. जिससे भारत की ज्यादातर जनसंख्या चिंतित और परेशान रहती है. उन्हें लगता है कि जैसे उनकी प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. हमारे यहां किसी की प्रतिष्ठा हमेशा इस बात पर निर्भर करती है, कि लोग क्या सोचते और कहते हैं. आमतौर पर यह किसी की काबिलियत पर आधारित नहीं होती है. इंसान दूसरों की राय के शोर में अपनी खुद की आवाज न खोएं. इसलिए जीवन में अगर सफलता पानी है तो हारे हुए की सलाह और जीते हुए का तजुर्बा सुने. लेकिन दिमाग खुद का ही प्रयोग करें. जीवन की सबसे बड़ी परिभाषा ये ही है कि हारेगें तो सीखेंगे और जीतेंगे तो सिखाएंगे. 

2. मेरी किस्मत खराब है

जीवन में मनुष्य कई बार इस बात को लेकर हताश हो जाता है कि उसकी किस्मत उसका साथ नहीं दे रही है. इसलिए मेहनत करना कभी नहीं छोड़ना चाहिए. चाहे बुरा वक्त हो या अच्छा वक्त. सही कार्य करते रहें. जीवन में मेहनत करते रहें. जीवन में मेहनत निवेश की तरह होती है. जब भी वक्त बदलेगा आपकी तैयारी पूरी होनी चाहिए. हर आप पूरी तरह से मेहनत करेंगे तो जीवन में सफलता भले ही देर में मिले लेकिन मिलेगी जरूर. वो कहते हैं न कि हाथों की लकीरों पे मत जा ए गालिब, नसीब तो उनके भी होते हैं जिनके हाथ नहीं होते. 

Advertisement

3. अपने मन से ये बात निकाल दें कि जिंदगी अच्छी बन सकती है

हर कोई चाहता है कि एक अच्छी जिंदगी मिले या जीवन में कभी कोई परेशानी न आएं. हर कोई खुश हो या जीवन में हमेशा खुशियों का आगमन हो. लेकिन इस वहम को जल्द ही जीवन से निकाल दें. जीवन का सबसे बड़ा सच है कि जिंदगी को समझना बड़ा मुश्किल है क्योंकि इस जिंदगी में कोई सपनों के खातिर अपनों से दूर रहता है और कोई अपनों के खातिर सपनों से दूर रहता है. जीवन में कभी भी सारे अरमान अपने हिसाब से पूरे नहीं हो सकते हैं. 

4. सही समय का इंतजार

कुछ लोग किसी काम को इसलिए शुरू नहीं कर पाते क्योंकि उन्हें सही समय का इंतजार होता है. उस सही समय के इंतजार में वो काम कभी शुरू नहीं हो पाता और अगर काम शुरू हो भी जाता है तो काफी वक्त बर्बाद करने के बाद. आप जिस काम को जिस समय पूरे दिल से और पूरी ईमानदारी से शुरू कर देंगे वही आपका सही समय होगा. सही समय का इंतजार सिर्फ समय को बर्बाद करना है और कुछ नहीं. इसलिये आप जो भी काम अपने सपने को पूरा करने के लिये करना चाहते हैं या आप जो भी काम अपने आपको बेहतर बनाने के लिये करना चाहते हैं उसे तुरंत शुरू कर दीजिये. सही समय का इंतजार मत कीजिए.

Advertisement

5. समस्याओं से दूर भागना

आप समस्याओं से कभी दूर नहीं भाग सकते. आप मुसीबतों या समस्याओं से जितना दूर भागेंगे, आपकी समस्याएं आपकी परेशानियां उतनी ही बढ़ती जाएंगी. आप समस्याओं का सामना किए बिना उन्हें खत्म नहीं कर सकते. इसलिए आपके जीवन में जो भी परेशानियां या मुश्किलें हैं, उनका डट कर सामना कीजिए. उनका समाधान कीजिए. 

6. जिम्मेदारी को ना समझना 

किसी भी काम में लापरवाही अंत में आपका नुकसान ही करेगी. जिन्दगी में अगर लापरवाही करोगे उसमें आपको नुकसान ही उठाना पड़ेगा. चाहे वो काम आपका रोज का हो या रिश्तें हों , सेहत हो, नौकरी हो या और कुछ भी हो. रिश्तों में लापरवाही करोगे तो रिश्तों में दरार आएगी. सेहत के प्रति लापरवाह बनोगे तो सेहत खराब हो सकती है. इसलिए जीवन में लापरवाही छोड़कर और जिन्दगी के हर क्षेत्र में अपनी जिम्मेदारी को समझिए और काम को पूरी ईमानदारी, जिम्मेदारी के साथ कीजिए. जीवन में सफलता जरूर प्राप्त होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement