Surya Rashi Parivartan 2023: 17 नवंबर से छठ पर्व की शुरुआत हो रही है. इसी दिन सूर्य का वृश्चिक राशि में गोचर भी होगा. इस राशि में सूर्य की स्थिति बेहतर मानी जाती है. सूर्य अपनी कमजोर स्थिति से बाहर आ जाते हैं. सूर्य यहां बुध और मंगल के साथ विराजमान होंगे. इन पर शनि की दृष्टि का प्रभाव भी बना रहेगा. इस संयोग और परिवर्तन के प्रभाव मिले-जुले होंगे. हालांकि ज्योतिषविदों का कहना है कि यह गोचर मेष, मिथुन, वृश्चिक और मीन राशि के जातकों को धन लाभ होने के संकेत दे रहा है. इसका प्रभाव लगभग एक माह तक बना रहेगा. आइए जानते हैं कि सूर्य के इस गोचर का सभी राशियों पर कैसा असर होगा.
मेष राशि- स्वास्थ्य ठीक होता जाएगा. धन लाभ के योग हैं. कोई लंबी यात्रा हो सकती है. धन का दान करें. आपका शुभ रंग लाल और लकी नंबर 5 है.
वृष राशि- चोट चपेट से सावधान रहें. रिश्तों में समस्या हो सकती है. फिलहाल महत्वपूर्ण काम टाल दें. सफेद मिठाई का दान करें. आपका शुभ रंग क्रीम और लकी नंबर 6 है.
मिथुन राशि- आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. करियर में सुधार होगा. संपत्ति के मामले हल होंगे. खाने की वस्तु का दान करें. आपका शुभ रंग हरा और लकी नंबर 7 है.
कर्क राशि- कर्क राशि वालों के रुके हुए काम पूरे होंगे. करियर में लाभ के योग हैं. काम की अधिकता रहेगी. खाने की वस्तु का दान करें. आपका शुभ रंग सफेद और लकी नंबर 6 है.
सिंह राशि- आपकी मानसिक चिंता समाप्त होगी. रुका हुआ धन प्राप्त होगा. महत्वपूर्ण काम बन जाएगा. धन का दान करें. आपका शुभ रंग लाल और लकी नंबर 7 है.
कन्या राशि- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. ऑफिस में विवादों से बचे रहेंगे. पारिवारिक समस्याओं का ध्यान रखें. सफेद मिठाई का दान करें. आपका शुभ रंग हरा और लकी नंबर 6 है.
तुला राशि- करियर में लाभ के योग हैं. रुका हुआ काम बन जाएगा. छोटी यात्रा हो सकती है. खाने की वस्तु का दान करें. आपका शुभ रंग गुलाबी और लकी नंबर 7 है.
वृश्चिक राशि- धन लाभ के योग हैं. रुके हुए काम पूरे होंगे. स्थान परिवर्तन हो सकता है. धन का दान करें. आपका शुभ रंग संतरी और लकी नंबर 8 है.
धनु राशि- पारिवारिक समस्या हल होगी. ऑफिस की बाधा दूर होगी. धन लाभ के योग हैं. माता लक्ष्मी की उपासना करें. आपका शुभ रंग पीला और लकी नंबर 9 है.
मकर राशि- पारिवारिक चिंताएं हो सकती हैं. करियर में तनाव से बचाव करें. वाहन सावधानी से चलाएं. सफेद मिठाई का दान करें. आपका शुभ रंग आसमानी और लकी नंबर 6 है.
कुंभ राशि- धन लाभ के योग हैं. स्वास्थ्य में सुधार होगा. मानसिक चिंताएं समाप्त होंगी. धन का दान करें. आपका शुभ रंग नीला और लकी नंबर 7 है.
मीन राशि- मानसिक तनाव समाप्त होगा. करियर में नए अवसर मिलेंगे. स्वास्थ्य में सुधार होगा. खाने की वस्तु का दान करें. आपका शुभ रंग पीला और लकी नंबर 8 है.
aajtak.in