Surya Grahan 2022 today timing in India: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण समाप्त हो चुका है. ये आंशिक सूर्य ग्रहण यूरोप, उत्तर-पूर्वी अफ्रीका और पश्चिम एशिया के कुछ हिस्सों से दिखाई दिया. भारत में ये सूर्य ग्रहण नई दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता, चेन्नई, उज्जैन, वाराणसी, मथुरा, प्रयागराज, लखनऊ, हैदराबाद, पुणे, भोपाल, चंडीगढ़, नागपुर में दिखाई दिया. भारत में सूर्य ग्रहण का कुल समय लगभग 1 घंटे 40 मिनट रहा.
भारत में सूर्य ग्रहण का समय (Surya Grahan 2022 Timings In India)
सूर्य ग्रहण भारतीय समय के अनुसार अपराह्न 2 बजकर 29 मिनट पर आइसलैंड में शुरू हो गया था, जो सायंकाल 6 बजकर 20 मिनट पर अरब सागर में खत्म हुआ. भारत में यह सूर्य ग्रहण अपराह्न लगभग 4 बजकर 29 मिनट से शुरू होकर सायंकाल 6 बजकर 9 मिनट पर खत्म हुआ
साल के आखिरी सूर्य ग्रहण का राशियों पर असर (Surya Grahan Effects On Zodiac Signs)
साल का ये अंतिम सूर्यग्रहण तुला राशि और स्वाति नक्षत्र में लगा है. मेष, मिथुन, कन्या, तुला, कुंभ और मीन राशि वालों पर इस ग्रहण का प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है.
यहां जानिए सूर्य ग्रहण से जुड़े सभी फुल अपडेट्स: (Surya Grahan 2022 FULL UPDATES)
18:24 PM- साल 2022 का आखिरी आंशिक सूर्य ग्रहण समाप्त हो चुका है. अब साल 2027 में 2 अगस्त को भारत में सूर्य ग्रहण देखा जा सकेगा. इसके बाद अगले महीने 8 नवंबर 2022 को साल का अंतिम चंद्र ग्रहण लगेगा.
18:16 PM- भारत का दूसरा और आखिरी आंशिक सूर्य ग्रहण आज है, यहां हम आपको भोपाल में दिखने वाले सूर्य ग्रहण की कुछ फोटोज दिखाने जा रहे है.
18:01 PM- पश्चिम बंगाल में भी साल का आखिरी आंशिक सूर्य ग्रहण को देखा गया. ये वीडियो कोलकाता का है जहां खूबसूरत सूर्यास्त देखा गया.
17:49 PM- चेन्नई, तमिलनाडू में दिखा साल के अंतिम सूर्य ग्रहण का नजारा, तस्वीर में देखें
17:45 PM- साल का आखिरी आंशिक सूर्य ग्रहण दिल्ली में खत्म हो चुका है. दिल्ली में इस आंशिक सूर्य ग्रहण की शुरुआत शाम 4 बजकर 29 मिनट से हुई थी और इसका समापन 5 बजकर 42 मिनट पर हो गया है.
17:41 PM- ग्रहण के चलते दुनिया भर के सभी मंदिरों के कपाट बंद किए गए हैं. श्रद्धालुओं के बीच मंदिरों के कपाट खुलने का इंतेजार देखा जा रहा है.
17:37 PM- बेंगलुरू, कर्नाटक में दिखी साल के आंशिक सूर्य ग्रहण की तस्वीरें.
17:28 PM- भारत में आंशिक सूर्य ग्रहण पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों को छोड़कर भारत के अधिकांश हिस्सों में दिखाई दे रहा है. ये तस्वीरें भोपाल की हैं.
17:18 PM- उत्तर प्रदोश के लखनऊ में भी दिखा आंशिक सूर्य ग्रहण. यहां देखें लखनऊ में दिखने वाले आंशिक सूर्य ग्रहण की तस्वीर.
17:07 PM- भारत के भुवनेश्वर, उड़ीसा में भी आंशिक सूर्य ग्रहण को देखा गया. देखें भुवनेश्वर में दिखने वाले आंशिक सूर्य ग्रहण की कुछ तस्वीरें.
16:56 PM- अमृतसर, दिल्ली के बाद हरियाणा कुरुक्षेत्र में भी आंशिक सूर्य ग्रहण की झलकी देखी गई. सूर्य ग्रहण के दौरान श्रद्धालुओं ने पवित्र नदियों में डुबकी भी लगाई. आस्था के मुताबिक, ग्रहण के समय पर भी पवित्र नदियों में स्नान किया जा सकता है.
16:43 PM- भारत में अमृतसर के बाद दिल्ली में 4 बजकर 29 मिनट पर आंशिक सूर्य ग्रहण की झलकियां देखी गई. दिल्ली में ये सूर्य ग्रहण 5 बजकर 42 मिनट तक नजर आएगा. यहां देखें दिल्ली में सूर्य ग्रहण की तस्वीरें.
16:31 PM- भारत में सबसे पहले अमृतसर में 4 बजकर 19 मिनट पर आंशिक सूर्य ग्रहण दिखाई दिया. फोटो में देखें अमृतसर और जम्मू में सूर्य ग्रहण की तस्वीरें.
16:31 PM- अमृतसर के बाद दिल्ली में भी साल का अंतिम सूर्य ग्रहण दिख गया है. दिल्ली में ये सूर्य ग्रहण 4 बजकर 29 मिनट पर लग गया है जो कि 5 बजकर 52 मिनट तक रहेगा.
16:22 PM- भारत में लग गया है साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, अमृतसर में दिखेगा सबसे पहले.
16:11 PM- सूर्य ग्रहण के दिन गंगा स्नान का होता है विशेष महत्व
15:45 PM- दुनिया में शुरू हुआ सूर्य ग्रहण,नॉर्वे में दिखी सूर्य ग्रहण की पहली झलक.
15:37 PM- इस सूर्य ग्रहण में सूर्य,चंद्रमा, शुक्र और केतु का संयोग बनेगा.
15:35 PM- सूर्य ग्रहण का परम ग्रास शाम 4बजकर 30 मिनट पर होगा.
15:33 PM- अमृतसर में 4 बजकर 19 से मिनट से 5 बजकर 48 मिनट तक, ऋषिकेश में 4 बजकर 26 मिनट से 5 बजकर 36 मिनट तक और दिल्ली में 4 बजकर 29 मिनट से 5 बजकर 42 मिनट तक, पटना में 4 बजकर 42 मिनट से 5 बजकर 13 मिनट तक, भोपाल में 4 बजकर 42 मिनट से 5 बजकर 46 मिनट तक और मुंबई में 4 बजकर 49 मिनट से 6 बजकर 9 मिनट तक दिखाई देगा सूर्य ग्रहण.
15:28 PM- सूर्य ग्रहण के दौरान सूर्य से संबंधित चीजों का दान करना चाहिए. गुड़, गेहूं, आटा या तांबे की वस्तुओं का दान करें.
15:26 PM- NASA और Timeanddate.com दोनों ने सूर्य ग्रहण के दीदार के लिए लाइव स्ट्रीम लिंक जारी किया है. इसके अलावा आप 'Royal Observatory Greenwich' के यूट्यूब चैनल पर भी सूर्य ग्रहण को लाइव देख सकते हैं.
15:18 PM- सूर्यग्रहण को लेकर सभी मंदिरों के कपाट बंद कर दिए गए हैं लेकिन उज्जैन के महाकाल मंदिर के कपाट इस दौरान बंद नहीं किए जाते.
15:16 PM- दिल्ली के प्रसिद्ध मंदिरों के कपाट सूतक काल में ही बंद किए जा चुके थे इन्हें अब सूर्यग्रहण समाप्त होने के बाद खोला जाएगा. इस दौरान सबसे पहले गंगाजल से मंदिर का शुद्धिकरण किया जाएगा जिसके बाद आरती और पूजा की जाएगी.
15:14 PM- गुजरात के द्वारका में सबसे ज्यादा देर के लिए दिखेगा सूर्य ग्रहण.
15:12 PM- आइसलैंड में लगा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण.भारत में सबसे पहले अमृतसर में दिखेगा यह सूर्य ग्रहण.
15:09 PM- साल का यह अंतिम सूर्यग्रहण सूर्यास्त के बाद समाप्त होगा. आंशिक सूर्य ग्रहण को नग्न आंखों से नहीं देखना चाहिए.
15:07 PM- जब ग्रहण शुरू होता है तो यह तीन महीने के अंदर-अंदर अपना रंग दिखाना शुरू कर देता है. जब 15 दिन के अंदर-अंदर दो ग्रहण पड़ रहे होते हैं तो यह किसी ना किसी त्रासदी को जन्म देते हैं. इस सूर्य ग्रहण के बाद अगले महीने 8 नवंबर 2022 को साल का अंतिम चंद्र ग्रहण लगेगा.
15:02 PM- भारत में 4 बजकर 29 मिनट से दिखने लगेगा सूर्य ग्रहण का अद्भुत नजारा.
15:00 PM- भारत के पूर्वी हिस्सों में छोटे अंतराल में नजर आएगा ग्रहण.
14:58 PM- सूर्य ग्रहण के दौरान तमाम ऐसे व एक्टिव हो जाते हैं जिसे आप नग्न आखों से नहीं देख पाते. ऐसे में ये वायरस आपके भोजन में शामिल हो जाते हैं और आपके शरीर में प्रवेश कर जाते हैं. तो इस दौरान भोजन नहीं करना चाहिए.
14:29 PM- साल के आखिरी सूर्य ग्रहण की शुरुआत हो चुकी है. भारतीय समय के अनुसार, सूर्य ग्रहण दोपहर 02 बजकर 29 मिनट पर आइसलैंड में दिखना शुरू हो गया है. अब से ठीक दो घंटे बाद 4 बजकर 29 मिनट पर सूर्य ग्रहण भारत में दिखना शुरू होगा.
14:18 PM- सूर्य ग्रहण के चलते केदारनाथ और बद्रीनाथ जैसे पवित्र धामों के कपाट बंद कर दिए गए हैं. सूर्य ग्रहण से 12 घंटे पहले सूतक काल लागू हो जाता है. सूतक काल में देवी-देवताओं की पूजा वर्जित होती है. इस दौरान मंदिरों के कपाट भी बंद रहते हैं. सूतक काल में भगवान की मूर्ति का स्पर्श भी नहीं करना चाहिए.
14:05 PM- साल के आखिरी सूर्य ग्रहण पर 1300 साल हबाद खास दुर्लभ संयोग बनने जा रहा है. इस दौरान चार प्रमुख ग्रह बुध, गुरु, शुक्र और शनि स्वराशि में विराजमान रहेंगे. सूर्य ग्रहण के समय बुध कन्या राशि में, गुरु (वक्री) मीन राशि में, शुक्र तुला राशि में और शनि मकर राशि में रहेंगे.
14:03 PM- आज लगने वाला ग्रहण आंशिक होगा. आंशिक सूर्यग्रहण तब होता है जब चंद्रमा पृथ्वी और सूर्य के आंशिक रूप में आता है, जिससे पृथ्वी के स्थान विशेष से देखने पर सूर्य का आधा भाग ही नजर आता है.
13:41 PM- ग्रहण काल में पितरों का तर्पण करना या श्राद्ध करना काफी शुभ माना जाता है. ऐसा करने से पितरों का आशीर्वाद बना रहता है.
13:32 PM- दिवाली के ठीक एक दिन बाद आज साल का अंतिम सूर्य ग्रहण, देशभर में सभी मंदिरों के कपाट बंद किए गए.
13:30 PM- भारत में शाम 4 बजकर 30 मिनट पर चरम पर होगा सूर्य ग्रहण. सूर्य का 55 फीसदी हिस्सा चंद्रमा से ढकेगा.
12:24 PM- साल का अंतिम सूर्य ग्रहण भारत के नॉर्थ इस्टर्न रीजन में दिखाई देगा. भारत में ये सूर्य ग्रहण 1 घंटे 45 मिनट तक रहेगा, हालांकि भारत के दक्षिण राज्यों में यह सूर्य ग्रहण 1 घंटे से भी कम समय तक नजर आएगा. अर्थ साइंस मिनिस्ट्री के मुताबिक, भारत में सूर्य ग्रहण सूर्यास्त से पहले शुरू होगा.
12:04 PM- संगम में श्रद्धालु गंगा यमुना और सरस्वती के संगम में डुबकी लगाते दिखाई दे रहे हैं जो सूर्य ग्रहण के अंतर को कम करने के लिए बड़े तौर पर दिखाई देता है.
11:44 AM- इस बार का सूर्य ग्रहण मेष, मिथुन,कर्क, कन्या, कुंभ, वृश्चिक और मीन राशि के लिए हानिकारक है.
aajtak.in