Singh Rashifal 2023: नया साल शुरू होने वाला है और ये साल सिंह राशि के जातकों के लिए बेहद खास रहेगा. ज्योतिषियों का कहना है कि साल 2023 करियर, सेहत, रिलेशनशिप और आर्थिक मोर्चे पर सिंह राशि के जातकों को बड़े ही शुभ परिणाम देने वाला है. साल 2023 में तुला राशि के जातकों को न केवल धन लाभ होगा, बल्कि करियर में कई अच्छे अवसर भी प्राप्त होंगे. हालांकि सेहत के मामले में ये साल आपके लिए थोड़ा कठिन हो सकता है, इसलिए इसमें लापरवाही करने की गलती बिल्कुल न करें. आइए जानते हैं कि 2023 सिंह राशि के जातकों के लिए कैसा रहने वाला है.
आर्थिक
आर्थिक मोर्चे पर वर्ष की शुरुआत आपके लिए बहुत अच्छी रहेगी. सूर्य देव की कृपा से आपको धन का खूब लाभ होगा. शनि के सप्तम भाव में गोचर करने से व्यापार से भी अच्छे लाभ के योग बनेंगे. सबसे बढ़िया समय अप्रैल से जून के बीच रहेगा. इस दौरान सरकारी क्षेत्र से लाभ मिल सकता है और अपने कार्यक्षेत्र में भी धन लाभ के प्रबल योग बनेंगे. अक्टूबर में जब राहु अष्टम भाव में गोचर करेंगे तो धन हानि की स्थिति बन सकती है.
करियर
सिंह राशि के जातकों को वर्ष की शुरुआत में अपने करियर में अच्छी ऊंचाई प्राप्त करने का मौका मिल सकता है. आपके अधिकार क्षेत्र में बढ़ोतरी हो सकती है और आपकी पदोन्नति के भी योग बन सकते हैं. 22 अप्रैल के बाद से बृहस्पति के गोचर के कारण नौकरीपेशा जातकों का ट्रांसफर होने की संभावना है. नौकरी के कुछ नए और अच्छे अवसर भी आपके हाथ आ सकते हैं.
एजुकेशन
शिक्षा के लिहाज से नया साल आपकी राशि के लिए अच्छा रहने वाला है. नए साल में आपकी बुद्धि का विकास होगा. आप जो भी पढ़ेंगे, वो आसानी से याद होगा. जब बृहस्पति का गोचर आपके पंचम भाव पर प्रभाव डालेगा तो शिक्षा में उत्तम परिणाम मिलने के योग बनेंगे. विदेश में पढ़ाई का सपना देख रहे छात्रों की किस्मत खुल सकती है.
सेहत
स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से देखें तो साल 2023 की शुरुआत आपके लिए थोड़ी मुश्किल हो सकती है. स्वास्थ्य को लेकर जरा भी लापरवाही ना बरतें. इस दौरान आपको मानिसक तनाव या अवसाद की समस्या घेर सकती है. 22 अप्रैल को बृहस्पति के नवम भाव की राशि में जाने से आपके स्वास्थ्य में कुछ सुधार के योग बनेंगे. इसके बाद आपके घर-परिवार में चल रही स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं खुद ब खुद दुर होने लगेंगी.
रिलेशनशिप
रिलेशनशिप के मामले में साल 2023 में सिंह राशि के जातकों के लिए बहुत उत्तम नजर आ रहा है. आप पार्टनर की बुद्धिमानी से बहुत प्रसन्न रहेंगे. खासतौर से अप्रैल के बाद आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे. प्रेम संबंधों में चली आ रही कड़वाहट और नीरसता दूर होगी. 30 अक्टूबर के बाद जब राहु का गोचर मेष राशि से निकलकर मीन राशि में होगा, उसके बाद बृहस्पति की दृष्टि से आपके विवाह के योग बन सकते हैं.
aajtak.in