Shukra Gochar 2023: शुक्र आज कुंभ राशि में करेंगे गोचर, इन जातकों को रहना होगा सावधान

Shukra Gochar 2023: वैदिक ज्योतिष के अनुसार, शुक्र ग्रह को सुख सुविधाओं का ग्रह माना जाता है. आज शुक्र देव कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. साथ ही कुंभ राशि में 17 जनवरी से शनि विराजमान है. शुक्र के इस राशि परिवर्तन से कुछ जातकों को सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे और कुछ राशियों को नकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे. आइए जानते हैं कि शुक्र के इस गोचर से किन राशियों को नुकसान हो सकता है.

Advertisement
शुक्र राशि परिवर्तन 2023 शुक्र राशि परिवर्तन 2023

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:49 PM IST

Shukra Gochar 2023: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शुक्र ग्रह को सबसे शुभ ग्रह माना जाता है. शुक्र ग्रह को सुख-सुविधाओं का कारक कहा जाता है.  शुक्र के शुभ प्रभाव से व्यक्ति को धन लाभ प्राप्त होता है. शुक्र ग्रह वृषभ और तुला राशियों के स्वामी हैं. यह मीन राशि में अपनी उच्च राशि में तथा कन्या राशि में अपनी नीच राशि में स्थित माने जाते हैं. वहीं शुक्र ग्रह का गोचर बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है, जो सभी राशियों को प्रभावित करता है.

Advertisement

शुक्र का गोचर हर 23 दिन में होता है. वहीं, शुक्र देव 22 जनवरी यानी आज शनि की राशि कुंभ में प्रवेश करेंगे. पंडित अरुणेश कुमार शर्मा के मुताबिक शुक्र देव आज शाम 04 बजकर 54 मिनट पर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. 17 जनवरी को शनि का गोचर भी कुंभ राशि में ही हुआ था. इस राशि परिवर्तन से शुक्र और शनि के एक संयोग का निर्माण भी हो रहा है. आइए जानते हैं कि शुक्र के इस गोचर से किन राशियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. 

1. कर्क

कर्क राशि वालों के अष्टम भाव में शुक्र देव गोचर करेंगे. इस दौरान आपको सेहत का ख्याल रखना होगा. यदि आप कोई व्यवसाय करते हैं तो इस दौरान आपको व्यवसाय में मेहनत करके अपने व्यवसाय के दायरे को आगे बढ़ाने का मौका मिलेगा. इस दौरान अपने दांपत्य जीवन या फिर व्यवसाय को लेकर कोई भी बड़ा निर्णय लेने से आपको बचना चाहिए क्योंकि इस दौरान लिया गया निर्णय गलत दिशा में भी जा सकता है जो आपको परेशानी दे सकता है. इस वक्त खर्चों में वृद्धि हो सकती है. 

Advertisement

2. तुला

शुक्र तुला राशि के पांचवे भाव में गोचर करेंगे. इस गोचर से तुला राशि वालों को बिजनेस में नुकसान हो सकता है. यह समय किसी बीमारी का संकेत दे रहा है इसलिए आपको सतर्क और सावधान रहना चाहिए. यदि कोई समस्या पहले से चली आ रही है तो उसके बढ़ने की संभावना बन सकती है इसलिए समय रहते मेडिकल उपचार पर ध्यान दें और किसी भी तरह की लापरवाही ना बरतें, नहीं तो आप परेशानी में आ सकते हैं.

3. वृश्चिक

शुक्र, वृश्चिक राशि के चौथे भाव में गोचर करेंगे. इस दौरान कोई भी बड़ा रिस्क लेने से बचें क्योंकि इससे व्यापार में नुकसान होने की संभावना बन सकती है. यदि आप नौकरी करते हैं तो अपने साथ काम करने वाले लोगों पर भरोसा रखें. जिस चीज को बहुत ही शिद्दत के साथ प्राप्त करना चाहेंगे, अभी वह आपसे दूर जाती हुई महसूस होगी, लेकिन इससे निराश ना हों. 

4. मीन

वैदिक ज्योतिष के अनुसार, मीन राशि शुक्र ग्रह की उच्च राशि मानी जाती है. इस समय मीन राशि वाले लोगों को सेहत के प्रति सावधान रहना होगा. खर्चों में भी वृद्धि हो सकती है. इस समय फिजूलखर्ची से सावधान रहें. इस समय निवेश के फैसले सोच समझकर लें. आर्थिक दृष्टिकोण से ये समय रिस्की रह सकता है. अपनी वाणी पर भी ध्यान दें. शत्रुओं से सावधान रहना होगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement