New Year 2026: शाम को इतने बजे घर आती हैं मां लक्ष्मी, नववर्ष की संध्या में दरवाजे पर करें ये 3 काम

नया साल 2026 की शुरुआत को ज्योतिष में बेहद महत्वपूर्ण माना गया है. ज्योतिषविदों का कहना है कि नए साल में देवी लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए पहले ही दिन कुछ विशेष उपाय करना उत्तम रहेगा. इससे मां लक्ष्मी का वास आपके घर में पूरे साल रह सकता है.

Advertisement
देवी लक्ष्मी शाम को गोधूलि वेला में पृथ्वी पर भ्रमण करती हैं और अपने भक्तों के घर में वास करती हैं.. (Photo: Pixabay) देवी लक्ष्मी शाम को गोधूलि वेला में पृथ्वी पर भ्रमण करती हैं और अपने भक्तों के घर में वास करती हैं.. (Photo: Pixabay)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 6:39 PM IST

New Year 2026: नया साल 2026 आने वाला है. कहते हैं कि नए साल की शुरुआत में हुई घटना या शुभ कार्यों का प्रभाव वर्षभर रहता है. इसलिए ज्योतिषविद मानते हैं कि साल के शुभारंभ पर देवी-देवताओं को प्रसन्न कर लिया जाए तो उनकी कृपा पूरे साल बनी रहती है. शास्त्रों में मां लक्ष्मी को धन, वैभव और सौभाग्य की अधिष्ठात्री देवी कहा गया है. यदि नए साल के शुभ अवसर पर आप देवी लक्ष्मी को प्रसन्न कर लें तो सालभर उनकी कृपा आपके परिवार पर बनी रहेगी.

Advertisement

ज्योतिषविदों मानते हैं कि देवी लक्ष्मी शाम को गोधूलि वेला में पृथ्वी पर भ्रमण करती हैं और अपने भक्तों के घर में वास करती हैं. ये शुभ घड़ी संध्या काल में करीब 7 बजे से रात 9 बजे के बीच होती है. कहते हैं कि देवी लक्ष्मी के घर आने का समय यही होता है. ऐसे में यदि आप नए साल के मौके पर इस शुभ घड़ी में देवी लक्ष्मी का स्वागत करें तो यह बहुत ही लाभकारी सिद्ध हो सकता है.

जरूर करें ये 3 उपाय

1. शाम को सूर्यास्त के बाद घर का मुख्य द्वार कुछ देर के लिए खुला रखें. इससे आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होगा. आपके घर की सुख-शांति, समृद्धि बनी रहेगी. मां लक्ष्मी का आशीर्वाद आपको मिलेगा.

2. मुख्य द्वार पर तेल के पांच दीपक जरूर जलाएं. दरवाजे पर प्रज्वलित दीपक देवी लक्ष्मी के स्वागत का प्रतीक होते हैं. इसे घर की सुख, समृद्धि और सौभाग्य को बढ़ाने के लिए सहायक माना जाता है.

Advertisement

3. घर के मुख्य दरवाजे पर रंगोली जरूर बनाएं और वहां साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें. कहते हैं कि देवी लक्ष्मी स्वच्छ और उज्ज्वल जगहों पर ही ठहरती हैं. इसलिए इसलिए इस दिन घर के किसी कोने में अंधेरा और गंदगी न रखें.

घर में न करें ये गलतियां
नए साल के शुभारंभ पर कुछ खास बातों का भी ध्यान रखें. इस दिन मुख्य द्वार के अलावा घर के मंदिर, उत्तर दिशा और तुलसी के पास भी एक दीपक जरूर जलाएं. यदि घर के आस-पास कहीं नल की व्यवस्था हो तो वहां भी एक दीपक जलाएं. इसके अलावा, इस दिन घर में मांसाहार, शराब आदि का सेवन बिल्कुल न करें. तामसिक चीजों से परहेज करें. क्रोध-अहंकार पर नियंत्रण करें. जब तक बहुत जरूरत न हो, तब तक रुपयों का लेन-देन न करें. मुख्य द्वार पर आए किसी भी व्यक्ति का अपमान बिल्कुल न करें. संभव हो तो उन्हें दान-दक्षिणा जरूर दें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement