Malavya Mahapurush Rajyog 2026: मार्च 2026 में शुक्र बनाएंगे मालव्य महापुरुष राजयोग, इन 3 राशियों की चमकेगी किस्मत

Malavya Mahapurush Rajyog 2026: मार्च 2026 में शुक्र का मीन राशि में गोचर मालव्य महापुरुष राजयोग का निर्माण करेगा, जो कुछ राशियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगा. जिससे कई राशियों के जीवन में तरक्की और नई जिम्मेदारियां भी आएंगी. तो आइए जानते हैं उन राशियों के बारे में.

Advertisement
 मार्च 2026 में शुक्र बनाएंगे मालव्य महापु्रुष राजयोग, इन राशियों को होगा फायदा (Photo: Pixabay) मार्च 2026 में शुक्र बनाएंगे मालव्य महापु्रुष राजयोग, इन राशियों को होगा फायदा (Photo: Pixabay)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 12:42 PM IST

Malavya Mahapurush Rajyog 2026: वैदिक ज्योतिष के अनुसार, जब भी कोई ग्रह अपनी राशि बदलता है, तो उसका असर सिर्फ व्यक्ति के जीवन पर ही नहीं बल्कि देश-दुनिया पर भी पड़ता है. कुछ ग्रह परिवर्तन जीवन में सुख-सुविधाएं बढ़ाते हैं, तो कुछ बदलाव संघर्ष और चुनौतियां भी लेकर आते हैं. इन्हीं ग्रहों में शुक्र का विशेष महत्व है. शुक्र को ऐश्वर्य, सुख, प्रेम और धन का प्रतीक माना जाता है. करीब 1 महीने के अंतराल पर शुक्र राशि परिवर्तन करते हैं और हर बार उनका गोचर कुछ खास योगों का निर्माण करता है.

Advertisement

द्रिक पंचांग के अनुसार, मार्च 2026 के महीने में शुक्र अपनी उच्च राशि मीन में प्रवेश करने जा रहे हैं. शुक्र का मीन राशि में जाना ज्योतिष की दृष्टि से बेहद शुभ माना जाता है. इस गोचर के साथ मालव्य महापुरुष राजयोग का निर्माण होगा, जो पंच महापुरुष योगों में से एक है. यह योग बनने पर कुछ राशियों के जीवन में अचानक सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं. धन, करियर और पारिवारिक जीवन से जुड़ी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं. तो आइए जानते हैं मार्च 2026 में बनने जा रहे मालव्य राजयोग से किन राशियों को विशेष लाभ मिल सकता है.

कर्क 

मार्च में बनने जा रहे शुक्र के मालव्य राजयोग से कर्क राशि वालों के जीवन में खुशियों का संचार होगा. शुक्र कर्क राशि वालों के भाग्य स्थान में गोचर करेंगे, जिससे रुके हुए काम दोबारा गति मिलेगी. आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर हो सकती है. पुराने निवेश से फायदा मिलने की संभावना है. इस दौरान यात्रा से जुड़े योग भी बन सकते हैं, खासकर विदेश से जुड़ा कोई अवसर सामने आ सकता है. सामाजिक मान-सम्मान बढ़ेगा. जीवन में सुविधाओं का विस्तार होगा.

Advertisement

मिथुन

मिथुन राशि के जातकों के लिए मालव्य महापुरुष राजयोग करियर से जुड़े मामलों में लाभकारी रहेगा. शुक्र का प्रभाव मिथुन वालों के कर्म भाव पर पड़ेगा, जिससे कामकाज में पहचान और तरक्की के रास्ते खुलेंगे. नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन या आय में बढ़ोतरी की खबर मिल सकती है. कार्यस्थल पर नई जिम्मेदारी मिलने की संभावना है. व्यापार से जुड़े लोगों के लिए यह समय नई डील या बड़े लाभ का संकेत दे रहा है.

मीन

मीन राशि वालों के लिए यह समय सबसे ज्यादा शुभ माना जा रहा है, क्योंकि शुक्र आपकी ही राशि में गोचर करेंगे. इसका असर सीधे आपके व्यक्तित्व और जीवनशैली पर पड़ेगा. आत्मविश्वास बढ़ेगा. लोग आपकी बातों व काम से प्रभावित होंगे. रिश्तों में मधुरता आएगी. प्रेम जीवन में स्थिरता महसूस होगी. जो लोग विवाह की सोच रहे हैं, उनके लिए अच्छे प्रस्ताव आ सकते हैं. आर्थिक रूप से भी यह समय मजबूती देने वाला रहेगा. साझेदारी से लाभ मिलने की संभावना है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement