Lucky Sign On Palm: हथेली पर 'V' का निशान है तो 35 साल का होते ही आएंगे अच्छे दिन, जानें कितने लकी ये लोग

V Letter In Palmisty: क्या आप जानते हैं आपके जीवन की हर छोटी-बड़ी घटना का इन रेखाओं से सीधा कनेक्शन होता है. इन रेखाओं के बीच कुछ ऐसे लकी निशान होते हैं, जिन्हें अक्सर लोग इग्नोर कर देते हैं. भाग्यशाली लोगों की हथेली पर एक ऐसा ही दुर्लभ 'V'का निशान पाया जाता है.

Advertisement
Lucky Sign On Palm: हथेली पर 'V' का निशान है तो 35 साल का होते ही आएंगे अच्छे दिन, जानें कितने लकी ये लोग Lucky Sign On Palm: हथेली पर 'V' का निशान है तो 35 साल का होते ही आएंगे अच्छे दिन, जानें कितने लकी ये लोग

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:00 AM IST

Lucky Sign On Palm: हमारी हथेली पर अनगिनत रेखाएं होती हैं, जिनमें किस्मत से जुड़े कई राज छिपे होते हैं. क्या आप जानते हैं आपके जीवन की हर छोटी-बड़ी घटना का इन रेखाओं से सीधा कनेक्शन होता है. इन रेखाओं के बीच कुछ ऐसे लकी निशान होते हैं, जिन्हें अक्सर लोग इग्नोर कर देते हैं. भाग्यशाली लोगों की हथेली पर एक ऐसा ही दुर्लभ 'V' का निशान पाया जाता है. हथेली पर ये लकी निशान हृदय रेखा पर तर्जनी और मध्यमा अंगुली (इंडेक्स और मिडिल फिंगर) के ठीक नीचे बनता है. आइए आज आपको हथेली पर इस निशान का मतलब समझाते हैं.

Advertisement

हथेली पर 'V' का ये निशान इंसान के बारे में बहुत सी बातें बताता है. इस निशान को देखकर आप उसके रिलेशनशिप और इमोशन से जुड़ी बातें पता कर सकते हैं. आप किसी इंसान को जाने बिना भी हथेली पर ये निशान देखकर उसके व्यवहार का पता लगा सकते हैं. हस्तरेखा शास्त्र के जानकारों के मुताबिक, जिन लोगों की हथेली पर ये निशान होता है, वे बेहद भाग्यशाली, कामयाब और पैसे वाले होते हैं.

हथेली पर 'V' के निशान का क्या है मतलब?
जिन लोगों की हथेली पर ये 'V' का निशान पाया जाता है, वो न केवल भाग्यशाली होते हैं, बल्कि अपने समूचे जीवन में अच्छे और खुशमिजाज लोगों से भी मिलते हैं. ऐसे लोगों के संपर्क में रहने के कारण इनके विचारों में बहुत कम बार नकारात्मकता देखने को मिलती है. इन लोगों को वफादार और समझदार पार्टनर मिलने की संभावना भी बहुत ज्यादा रहती हैं.

Advertisement

जीवन में उतार-चढ़ाव से उबरने के लिए अक्सर लोगों को भरोसेमंद और मददगार लोगों की जरूरत पड़ती है. जिन लोगों की हथेली पर 'V' का निशान होता है, बुरे वक्त में उन पर भरोसा किया जा सकता है. बुरा वक्त आने पर ऐसे लोग हमेशा मदद के लिए तैयार रहते हैं. ऐसे लोगों पर आप कभी भी आंख बंद करके भरोसा कर सकते हैं.

हालांकि विशेषज्ञों का ये भी कहना है कि 'V' निशान वाले सभी लोगों को समाज में ऐसा मान-सम्मान और प्यार नहीं मिलता है. जीवन के शुरुआती पड़ाव पर इन लोगों को बहुत संघर्ष भी करना पड़ता है. शुरुआत में इन्हें भी बड़ी चुनौतियोंं का सामना करना पड़ता है. 35 साल के बाद इन लोगों की जिंदगी में अच्छे बदलाव आने शुरू होते हैं. करियर, बिजेनस या नौकरी के मामले में ये एकदम से तरक्की करते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement