March 2022 Vrat and Festival: महाशिवरात्रि के साथ शुरू हो रहा मार्च, जानें- किस दिन मनाया जाएगा कौन सा त्योहार

List of Vrat and Festival in March 2022: साल 2022 का तीसरा महीना यानी मार्च शुरू होने वाला है. हर महीने की तरह इस महीने में भी कई महत्वपूर्ण व्रत-त्योहार दस्तक देने वाले हैं. इस बार मार्च का महीना महाशिवरात्रि के साथ शुरू हो रहा है. वहीं, इस महीने में होली का त्योहार भी मनाया जाएगा. मार्च महीने के अंत तक कई व्रत त्योहार दस्तक देंगे. आइए जानते हैं मार्च के महीने में किस दिन कौन से व्रत त्योहार पड़ेंगे...

Advertisement
March 2022 Vrat and Festival March 2022 Vrat and Festival

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:04 PM IST
  • मार्च महीने के अंत तक कई व्रत त्योहार
  • 18 मार्च को मनाया जाएगा रंगों का पर्व होली

March 2022 Vrat and Festival: मार्च का महीना बेहद खास रहने वाला है. इस महीने की शुरूआत शिवजी के पावन पर्व महाशिवरात्रि से हो रही है. वहीं इसी महीने में रंगो का त्योहार होली के अलावा संकष्टि चतुर्थी, पापमोचनी एकादशी जैसे महत्वपूर्ण व्रत-त्योहार भी हैं. इस महीने से सर्दियां कम होने लगती हैं और गर्मियों की शुरुआत होने लगती है. आइए बताते हैं मार्च के महीने में किस दिन कौन सा प्रमुख व्रत-त्‍योहार है.

Advertisement


मार्च 2022 के महत्वपूर्ण व्रत और त्योहार

1- महाशिवरात्रि: महाशिवरात्रि 1 मार्च दिन मंगलवार को मनाई जाएगी. इस दिन भगवान शिव की पूजा का विधान है. 

2- फाल्गुन अमावस्या: फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या 2 मार्च दिन बुधवार को है. इस दिन जातक सुख-समृद्धि और सौभाग्य की प्राप्ति के लिए व्रत करते हैं.

3-आमलकी एकादशी: 14 मार्च दिन सोमवार को आमलकी एकादशी का व्रत रखा जाएगा. इस दिन आंवला के वृक्ष की पूजा की जाती है. मान्यता है कि इस वृक्ष में भगवान विष्णु स्वयं निवास करते हैं.

4-प्रदोष व्रत (शुक्ल पक्ष): 15 मार्च दिन मंगलवार को प्रदोष व्रत रखा जाएगा. प्रदोष व्रत भगवान शिव को समर्पित है.
-मीन संक्रांति: मीन संक्रांति हिंदू कैलेंडर के बारहवें महीने की शुरुआत का प्रतीक है. इस दिन सूर्य मीन राशि में प्रवेश करता है. हर दूसरी संक्रांति की तरह इस दिन जरूरतमंदों और गरीबों को अलग-अलग वस्तुओं का दान करना शुभ माना जाता है.

Advertisement

5- होलिका दहन: 17 मार्च दिन गुरुवार को होलिका दहन होगा.

6-होली: 18 मार्च दिन शुक्रवार को होली का पर्व मनाया जाएगा.

7- संकष्टी चतुर्थी: 21 मार्च दिन सोमवार को संकष्टी चतुर्थी है. ये दिन भगवान गणेश को समर्पित है.

8- पापमोचनी एकादशी:  28 मार्च दिन सोमवार को पापमोचनी एकादशी है. इस दिन बुरे कर्मों और पापों का नाश करने के लिए व्रत रखा जाता है.

9- प्रदोष व्रत (कृष्ण पक्ष): 29 मार्च दिन मंगलवार को कृष्ण पक्ष का प्रदोष व्रत है. 

10-मासिक शिवरात्रि: 30 मार्च दिन बुधवार को मासिक शिवरात्रि मनाई जाएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement