Karwa Chauth 2022 Date: करवा चौथ पर 13 साल बाद बन रहा ये शुभ संयोग, सुहागिनों को मिलेगा शुभ फल

करवा चौथ के दिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला उपवास करती हैं और रात को चंद्र दर्शन करने के बाद ही कुछ खाती हैं. इस साल करवा चौथ का व्रत 13 अक्टूबर दिन गुरुवार को रखा जाएगा. ज्योतिषियों की मानें तो इस बार करवा चौथ पर ग्रहों की विशेष स्थिति बन रही है.

Advertisement
जानें, क्यों खास रहने वाला है इस साल का करवा चौथ (Photo: Getty Images) जानें, क्यों खास रहने वाला है इस साल का करवा चौथ (Photo: Getty Images)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:02 AM IST

Kab Hai Karwa Chauth 2022: करवा चौथ का व्रत हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है. इस दिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला उपवास करती हैं और रात को चंद्र दर्शन करने के बाद ही कुछ खाती हैं. इस साल करवा चौथ का व्रत 13 अक्टूबर दिन गुरुवार को रखा जाएगा. ज्योतिषियों की मानें तो इस बार करवा चौथ पर ग्रहों की विशेष स्थिति बन रही है. करवा चौथ पर 13 साल बाद एक अद्भुत संयोग भी बन रहा है.

Advertisement

करवा चौथ पर ग्रहों की शुभ स्थिति
इस समय गुरु देव बृहस्पति, बुध और शनि स्वगृही यानी अपनी-अपनी राशि में विराजमान हैं, जिससे सुख और सौभाग्य पाने में सरलता होगी. सूर्य और बुध भी एक साथ होंगे और उन पर गुरु का प्रभाव भी होगा. इससे पति-पत्नी का आपसी संबंध और विश्वास मजबूत होगा. शुक्र-बृहस्पति का संबंध भी इस पर्व पर बना रहेगा, जिससे की गई प्रार्थना शीघ्र स्वीकार होगी. 13 वर्ष के बाद मीन राशि का बृहस्पति इस पर्व को ज्यादा सुखद बनाएगा. इससे वैवाहिक जीवन की तमाम अड़चनें भी दूर हो जाएंगी.

क्या करें, क्या ना करें
करवा चौथ के व्रत पर चंद्रमा के दर्शन के लिए थाली सजाएं. थाली में दीपक, सिंदूर, अक्षत, कुमकुम, रोली और चावल की बनी मिठाई या सफेद मिठाई रखें. संपूर्ण श्रंगार करें और करवे में जल भरकर मां गौरी और गणेश की पूजा करें. चंद्रमा के निकलने पर छन्नी से या जल में चंद्रमा को देखें और अर्घ्य दें. करवा चौथ व्रत की कथा सुनें.

Advertisement

इसके बाद अपने पति की लम्बी आयु की कामना करें. श्रृंगार की सामग्री का दान करें और अपनी सासू माँ से आशीर्वाद लें. केवल सुहागिनें या जिनका रिश्ता तय हो गया है. ऐसी महिलाएं ही ये व्रत रख सकती हैं. काले या सफेद वस्त्र धारण न करें. अगर स्वास्थ्य अनुमति नहीं देता तो उपवास न रखें. नीम्बू पानी पीकर ही उपवास खोलें.

करवा चौथ पर करें ये चमत्कारी उपाय
अगर पति पत्नी के बीच में बेवजह झगड़ा होता है तो जल में ढेर सारे सफेद फूल डालकर अर्घ्य दें. अगर पति-पत्नी के बीच में प्रेम कम हो रहा है तो जल में सफेद चंदन और पीले फूल डालकर अर्घ्य दें. अगर पति पत्नी के स्वास्थ्य के कारण वैवाहिक जीवन में बाधा आ रही हो तो पति-पत्नी एक साथ चन्द्रमा को अर्घ्य दें. जल में जरा सा दूध और अक्षत डालें. अगर नौकरी के कारण या जीवन में किसी अन्य कारण से पति-पत्नी के बीच में दूरियां हों तो चन्द्रमा को शंख से जल अर्पित करें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement