Holi 2023: हिंदू धर्म में होली का त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को रंग-गुलाल लगाते हैं और गले लगकर होली की शुभकामनाएं देते हैं. हालांकि इस बार होली पर चार राशि के जातकों को बहुत संभलकर रहना होगा. इन राशियों पर राहु, केतु और मंगल भारी होते दिखाई दे रहे हैं.
ज्योतिष गणना के अनुसार, मेष राशि में जहां राहु बैठा हुआ है, तो वहीं तुला राशि में केतु विराजमान है. वृषभ राशि में मंगल बैठा हुआ है और कुंभ राशि पर शनि की नजर है. शनि कुंभ राशि का स्वामी है, इसलिए इन जातकों को ज्यादा चिंता नहीं करनी चाहिए. लेकिन लापरवाही से बचकर रहना होगा. आइए अब जानते हैं कि होली पर इन चार राशि के जातकों को कैसे परिणाम मिल सकते हैं.
मेष राशि- मेष राशि के जातकों को होली पर थोड़ा संभलकर रहना होगा. इस राशि में राहु बैठा हुआ है. तनाव या चिंता आपको घेर सकती हैं. राहु को दुर्घटनाओं का कारक भी माना जाता है. इसलिए मेष राशि वालों को बहुत संभलकर रहना होगा. किसी से वाहन मांगकर न चलाएं. वाद-विवाद या लड़ाई-झगड़े से बचें. भगवान शिव की पूजा करें और शिव चालीसा का पाठ जरूर करें. मेष राशि के जातक लाल रंग के गुलाल का प्रयोग करें तो उचित होगा. आप नारंगी या गुलाबी रंग से भी होली खेल सकते हैं.
वृषभ राशि- वृषभ राशि के जातकों पर मंगल भारी रह सकता है. ज्योतिष शास्त्र में मंगल को एक आक्रामक ग्रह माना जाता है. इस ग्रह को युद्ध, वाद-विवाद और लड़ाई-झगड़े का कारक माना जाता है. होली के दिन इन सब चीजों से बचने का प्रयास करें. ऐसा करना आपके लिए हानिकारक हो सकता है. बेहतर होगा कि आप हनुमान जी की पूजा करें. वृषभ राशि के जातक गुलाबी या सफेद रंग से होली खेल सकते हैं.
तुला राशि- तुला राशि के जातकों पर केतु का प्रभाव रहने वाला है. केतु आपसी रिश्तों में बाधाएं पैदा कर सकता है. दोस्तों और रिश्तेदारों से मतभेद की वजह भी बन सकता है. अहंकार की वजह से आपकी सामाजिक छवि धूमिल हो सकती है. इस राशि के जातक अगर भगवान गणेश की पूजा करें तो उत्तम होगा. तुला राशि के जातक सफेद या चमकीले रंग से होली खेल सकते हैं.
कुंभ राशि- होली के दिन कुंभ राशि वालों को भी संभलकर रहना होगा. इस राशि में शनि के साथ बुध और सूर्य की युति बन रही है. वैसे तो शनि इस राशि का स्वामी है, लेकिन फिर भी आपको थोड़ी सावधानी बरतनी होगी. यदि आपको हृदय से जुड़ी कोई समस्या है तो बिल्कुल लापरवाही न बरतें. शारीरिक समस्याएं आपकी मुश्किलें बढ़ा सकती हैं. मां दुर्गा की पूजा आपके लिए लाभदायक सिद्ध हो सकती है. इस राशि के जातक नीले या बैंगनी रंग से होली खेलें तो उत्तम होगा.
aajtak.in