Dussehra 2025: 3 दिन बाद मनाया जाएगा दशहरा का पर्व, जानें क्या रहेगा रावण दहन का मुहूर्त

Dussehra 2025: हर्ष और उल्लास तथा विजय का पर्व दशहरा बुराई पर अच्छाई की जीत का सबसे बड़ा प्रतीक माना जाता है. इस दिन रावण दहन के अलावा शस्त्र पूजन का विधान है. तो चलिए जानते हैं कि दशहरा पर अस्त्र-शस्त्र पूजन और रावण दहन का मुहूर्त क्या रहेगा.

Advertisement
दशहरा के दिन क्या रहेगा रावण दहन का मुहूर्त (Photo: ITG) दशहरा के दिन क्या रहेगा रावण दहन का मुहूर्त (Photo: ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST

Dussehra 2025: हिंदू धर्म में दशहरे का पर्व बहुत ही खास माना जाता है. इस बार दशहरा 2 अक्टूबर, गुरुवार के दिन मनाया जाएगा और पंचांग के अनुसार, हर साल यह पर्व आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है. दशहरा को विजयादशमी के नाम से भी जाना जाता है. कहा जाता है कि भगवान राम ने अश्विन महीने की पहली तारीख से लेकर नवमी तक मां दुर्गा की खास पूजा-अर्चना की थी. फिर, दशमी के दिन उन्होंने रावण का वध करके बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश दिया था. इसी वजह से दशहरा बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है. 

Advertisement

हर साल इस दिन देशभर में रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतले जलाए जाते हैं. रावण दहन देखकर बच्चों को यह समझाना चाहिए कि चाहे बुराई कितनी भी बड़ी क्यों न हो, एक दिन उसकी हार निश्चित होती है और सच्चाई की हमेशा जीत होती है. तो चलिए जानते हैं कि दशहरा के दिन रावण दहन का क्या मुहूर्त रहेगा.

दशहरा 2025 तिथि (Dussehra 2025 Tithi)

हिंदू पंचांग के अनुसार, दशहरा की दशमी तिथि की शुरुआत 1 अक्टूबर की शाम 7 बजकर 01 मिनट पर होगी और तिथि का समापन 2 अक्टूबर, गुरुवार शाम 7 बजकर 10 मिनट पर होगा. 

दशहरा 2025 पूजन मुहूर्त (Dussehra 2025 Pujan Muhurat)

2 अक्टूबर को दशहरा के दिन पूजन के लिए सबसे विशेष मुहूर्त दोपहर 2 बजकर 09 मिनट से लेकर दोपहर 2 बजकर 56 मिनट तक रहेगा, जिसकी अवधि 47 मिनट की रहेगी. वहीं, अपराह्न पूजा का समय (देवी अपराजिता और शस्त्रों के पूजन का समय) दोपहर 1 बजकर 21 मिनट से लेकर दोपहर 3 बजकर 44 मिनट तक रहेगा, जिसकी अवधि 2 घंटे 22 मिनट की रहेगी. 

Advertisement

दशहरा 2025 रावण दहन मुहूर्त (Dussehra 2025 Ravan Dahan Muhurat)

दशहरा या कहें विजयादशमी के दिन रावण दहन हमेशा प्रदोष काल में किया जाता है. प्रदोष काल का समय सूर्यास्त के बाद शुरू होता है. इस दिन सूर्यास्त का समय शाम 6 बजकर 05 मिनट पर शुरू होगा और इसी के बाद से रावण दहन भी शुरू हो जाएगा.

दशहरा के दिन क्या करना चाहिए? (Dussehra 2025 Dos)

दशहरे के दिन शमी का पौधा लगाना शुभ माना जाता है. अगर आपके पास बगीचा है तो वहां या फिर घर में गमले में शमी का पौधा लगा सकते हैं. इस पौधे को दक्षिण दिशा में रखने से घर में नकारात्मक ऊर्जा नहीं आती और खुशहाली बनी रहती है. वहीं, एक परंपरा है कि दशहरे के दिन झाड़ू खरीदकर मंदिर में दान करना चाहिए और जरूरतमंदों को भी देना चाहिए, इससे आर्थिक स्थिति अच्छी होती है.

दशहरा के दिन न करें ये गलतियां (Dussehra Donts)

दशहरे के दिन झगड़ा-फसाद करने से बचना चाहिए. साथ ही, झूठ बोलकर काम नहीं बनाना चाहिए और परिवार में विवाद नहीं बढ़ाना चाहिए. बल्कि, लोगों को मिलजुल कर घर का सकारात्मक माहौल बनाना चाहिए. साथ ही, इस दिन भगवान राम की पूजा कर उनकी प्रार्थना करनी चाहिए कि हमारे जीवन में साहस, समृद्धि और सुख बढ़े. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement