Diwali 2021: दिवाली पर मां लक्ष्मी घर में प्रवेश करती हैं, इसलिए घर का कोई कोना अंधेरे में नहीं होना चाहिए. सभी जगह रोशनी होने से मां लक्ष्मी का आसानी से आगमन होता है और सुख और समृद्धि बढ़ती है. लेकिन घर के अलावा कुछ ऐसे स्थान भी हैं जहां यदि आप दीपक नहीं जलाते हैं, तो मां लक्ष्मी रूठ जाएंगी. आइये आपको बताते हैं वे कौन से स्थान हैं, जहां दीपक जरूर जलाना चाहिए.
इन चार स्थानों पर जरूर जलाएं दीपक
1. सड़कों पर चौराहे: घर को भले ही हम रोशन कर लेते हैं, लेकिन हमारा ध्यान कभी सड़कों और उन चौराहों पर नहीं जाता है, जो अंधेरे में डूबे रहते हैं. इन रास्तों से होकर मां लक्ष्मी आती हैं, इसलिए इन स्थानों पर भी दीपक जलाएं और वहीं छोड़ दें.
2. पीपल का पेड़: कहा जाता है कि दिवाली की रात पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाकर रखें. ऐसा करने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है. इस दौरान याद रखें कि जब पीपल के पेड़ के नीचे दीपक रखकर आएं, तो बाद में पीछे मुड़कर न देखें.
3. मंदिर: घर के आस पास यदि कोई मंदिर है, तो दिवाली की रात एक दीपक वहां जरूर जलाकर रखें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और सुख और समृद्धि का आशीर्वाद प्रदान करती हैं.
4. घर में अखंड ज्योति: दिवाली की रात घर में अखंड ज्योति जलाने से धन दौलत की कभी भी कमी नहीं रहेगी. मां लक्ष्मी आसानी से आपके घर में वास करेंगी. इस दौरान ध्यान ये रखना चाहिए, कि राति में ये अखंड ज्योति किसी भी हालत में बुझने न पाए.
जरूर करें ये काम
ज्योतिष के अुनसार धनतेरस से दिवाली की रात तक अपने घर के मुख्य द्वार के सामने दो दीए जलाएं और इन्हें दरवाजे के दोनों सिरों पर रखें. प्रतिदिन अपने बरामदे में एक दीपक जलाएं. इससे आपके घर से सारी नकारात्मकता दूर हो जाएगी.
aajtak.in